फिरोजाबाद,जन सामना। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे। इसी क्रम में मंगलवार महापौर ने क्षेत्रिय पार्षदों संग 70 लाख के सड़क निर्माण कार्यो का शिलान्यास व लोकापर्ण किया। महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 13 मथुरा नगर, वार्ड नं. 41 गोपाल नगर, वार्ड नं. 34 पाल काॅलोनी में लगभग 70 लाख की धनराशि से कराये जाने वाले सड़क निर्माण कार्यों का शुभारम्भ हवन-पूजन व लोकार्पण कर किया। महापौर नेे सम्बन्धित ठेकेदारों को निर्धारित मानकोें के अनुरूप तथा नियत समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्यों को सम्पन्न कराएं जाने के निर्देश दिए। शिलान्यास के दौरान पार्षदगण पूनम शर्मा, विमला सिंह जादौन, रेखा यादव, उपसभापति योगेश शंखवार, सतेन्द्र कुमार, विजय शर्मा, मोहित अग्रवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, उदय प्रताप सिंह, गेंदालाल राठौर, विद्याराम शंखवार, निहाल सिंह कुशवाह, मुनेन्द्र यादव, सुभाष यादव एवं अभिनेंद्र यादव, रामबाबू राजपूत (महाप्रबन्ध-जल), राजेश कुमार (सहायक अभियंता), अवर अभियंता अमित कुमार एवं प्रवीन कुमार, पार्षदपति मनोज ताऊ आदि मौजूद रहे।
Read More »सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी ने सुनी शिकायतें
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 96 शिकायतों में से सात हुआ मौके पर निस्तारण
फिरोजाबाद,जन सामना। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में लोगों की फरियाद सुनी और उनका निस्तारकण कराने के निर्देश अधीनस्थो को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस कुल 96 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त आए। जिसमें सात शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाडें ने पुलिस से सम्बन्धित एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने विकास कार्यों से सम्बन्धित शिकायतों को सुन उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 96 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादियों को तत्काल राहत प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से शिकायतों को जल्द ही निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होनेे कहा कि भूमि विवाद, अवैध कब्जे आदि से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर अवैध कब्जा हटवाऐं। पुनःकब्जा किए जाने की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान गरीब विकलांग दम्पत्ति छदामीलाल का पुत्र रीढ़ की हडडी की टीबी से ग्रसित था। आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित होने के बाद भी प्राइवेट ट्रामा संचालक द्वारा उसे उपचार हेतु भर्ती नही कराया जा रहा था।
यूथ वर्ल्ड इंडियन आईकॉन अवॉर्ड 2021 से सम्मानित हुए अमित गुप्ता
फिरोजाबाद,जन सामना। यूथ वर्ल्ड न्यूज एण्ड सोशल मंच राजस्थान द्वारा फिरोजाबाद के समाजसेवी अमित गुप्ता को यूथ वर्ल्ड इंडियन आईकॉन अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। अमित गुप्ता अध्यक्ष एस.ए.ब्लड डोनेशन क्लब, नटराज सेवा समिति, राष्ट्रीय प्रभारी लोक नागरिक कल्याण समिति, यूथ व ब्लड संयोजक भारतीय रेड कॉस सोसाइटी फिरोजाबाद को यूथ वर्ल्ड न्यूज एण्ड सोशल मंच राजस्थान द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में जरूरतमंदों असहाय, बेसहारा, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने व निरन्तर, समय समय पर थैलेसीमिया व ब्लड कैंसर एनीमिया रोगियों के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित कर निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने व कोरोना वैश्विक माहवारी में लॉकडाउन के दौरान लगातार 80 दिन निस्वार्थ सेवा प्रतिदिन 200 से लेकर 250 जरूरत मंदों व बेसहारा, निराश्रितों, असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने पर व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर यूथ वल्ड इंडियन आईकॉन अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया।
Read More »जयनरायन परहित संस्थान ने बच्चों के साथ केक काटकर मनाया द्वितीय स्थापना दिवस
फिरोजाबाद,जन सामना। रामलीला प्रांगण स्थित लंगड़े बाबा की बगीची में संचालित निःशुल्क देवदूत संस्थान में जयनरायन परहित संस्थान का द्वितीय स्थापना दिवस बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया। इस दौरान अतिथियों को संस्थान द्वारा प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील टंडन, समाजसेवी नीतेश अग्रवाल जैन, सुभाष दीक्षित, डा. श्याम बाबू, विद्यालय समिति के अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया एवं संस्था के संरक्षक डा. जयनारायण ने भारत माता एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर संस्था के संचालक डा. शीलेन्द्र कुमार ने स्वच्छता का ध्यान रखते हुए विद्यालय में अस्थाई टाॅयलेट, अलमारी एवं बच्चों के खेलकूद आदि का सामान दिया। संस्था द्वारा आए हुए अतिथियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के द्वितीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के साथ केक काटकर खुशी इजहार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षतार डा. ओमबाबू सविता एवं संचालन राजीव यादव ने किया।
Read More »साइकिल चोर को रंगे हाथ पकड़ा
हाथरस,जन सामना। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला धन सिंह में बीती रात एक चोर मकान से साइकिल को चोरी कर भागने लगा जिसे भीड़ ने दबोच लिया। जमकर मारपीट करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला धन सिंह निवासी जितेंद्र कुमार अपने परिजनों के साथ घर के अंदर सो रहे थे इसी दौरान एक चोर मकान के अंदर घुस आया और मकान के अंदर खड़ी साइकिल को लेकर भागने लगा जिसको देख कर पड़ोसी ने शोर मचा दिया। शोर को सुनकर लोग जग गये। भागते चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। मारपीट करने के बाद पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
Read More »बाइक सवार पति पत्नी को मैक्स ने रौदा, घायल
हाथरस,जन सामना। आगरा मार्ग स्थित नगला भुस के पास आगरा की ओर से आ रहे बाइक सवार पति पत्नी को एक अज्ञात मैक्स चालक ने टक्कर मार दी और भाग गया। दोनों घायलों को बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेडू निवासी निजामुद्दीन पुत्र जैनुद्दीन अपनी पत्नी शहनवाज को आगरा से बाइक से लेकर हाथरस आ रहा था कि नगला भुस के निकट एक अज्ञात टाटा मैक्स चालक ने उसे टक्कर मार दी और भाग गया। दोनों को गंभीर चोटें आई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई 108 एंबुलेंस सेवा से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन आ गए। परिजनों दोनो को प्राइवेट अस्पताल में ले गए । पूछे जाने पर चंदपा पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
Read More »मामूली विवाद में फौजी को धुना
हाथरस,जन सामना। आगरा रोड स्थित सन सिटी कालोनी निवासी एक फौजी को उसके पड़ोसियों ने मामूली विवाद के चलते मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका डॉक्टरी परीक्षण पुलिस ने बागला जिला अस्पताल में कराया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली सदर क्षेत्र की सनसिटी कॉलोनी निवासी विनोद कुमार फौजी पुत्र मनोहर लाल से उनके पड़ोसी हिमांशु पाठक व भोला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे उत्तेजित होकर हिमांशु पाठक ,भोला ने फौजी के साथ मार पीट कर दी जिससे चोट आई।पुलिस घायल का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Read More »पत्थर बाजार में दुकान की छत काटकर किया चोरी का प्रयास
हाथरस,जन सामना। कोतवाली सदर इलाके के पत्थर वाला बाजार स्थित गोटे वालों की दुकान की छत काटकर बीती रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया। आज सुबह छत कटी देख दुकानदार के होश उड़ गए। सूचना के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन की।पत्थर वाला बाजार निवासी अशोक कुमार गर्ग वहीं पर गोटे की पन्नालाल बंसत लाल गोटे वाले के नाम से दुकान है। बीती रात को बदमाशों ने दुकान की छत को काट दिया। गनीमत रही कि यहां पर बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल नहीं रहे। सुबह अशोक कुमार गर्ग दुकान पर पहुंचे तो छत कटी देख उनके होश उड़ गए। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
Read More »एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पार किए 38 हजार रुपये
सादाबाद/हाथरस, जन सामना। एटीएम कार्ड बदल कर बैंक खाते से रुपये निकालने की घटनाएं थम नहीं रहीं और आज एक महिला चै. चरण सिंह तिराहे पर स्थित एटीएम से रुपये निकालने पहुंची तो वहां पहले से ही मौजूद एक शातिर जालसाज ने उसके एटीएम कार्ड को चालाकी से बदल दिया और उसके खाते से तीन बार में 38 हजार रुपये पार कर दिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर घटना की जानकारी हुई तो महिला के होश उड़ गए। महिला ने कोतवाली पर तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव ऐदलपुर निवासी महिला अंजू पत्नी अनिल चौधरीअपने चार वर्षीय बच्चे को दवा दिलाने सादाबाद लाई थी। दवाई खरीदने के लिए दोपहर करीब 1 बजे एटीएम से दो हजार रुपये निकालने पहुंची थी। तभी वहां मिला युवक बोला कि तुम पर रुपये नहीं निकल रहे हैं तो मैं निकाल दूं। थोड़ी ही देर बाद यह युवक बोला कि उसे जल्दी है, यह कहते हुए यह युवक उसे उसका एटीएम कार्ड न देकर दूसरा एटीएम कार्ड दे गया।
Read More »भागवत कथा सुनने से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता हैःरामवीर
सादाबाद/हाथरस,जन सामना। कस्बा के कृष्णा गार्डन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पहुँचे विधायक सादाबाद एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने व्यास पीठ को नमन करके कथा व्यास राधाबल्लभ शास्त्री का माल्यापर्ण कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर आयोजक सोबरन शर्मा एवं चन्द्रवती देवी ने उपाध्याय का फूलमाला पहनाकर एवं पगड़ी बाँधकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा को सुनने और उसका अनुसरण करने से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी द्वारा बताई गयी प्रत्येक बातों को हम अपने जीवन में धारण करें तभी हमारा जीवन में सुखमय होगा। इस अवसर पर सतीश शर्मा, खोना बाबा, आर0सी0 उपाध्याय, राजेश शर्मा, गिरीश दीक्षित, सन्तोष रावत, शुभम उपाध्याय, ख्यालीराम पाराशर, रमेश गौतम, सुभाष शर्मा, मनोज सोनी, बंशी वर्मा आदि लोग मौजूद थे।
Read More »