Friday, November 29, 2024
Breaking News

राम मंदिर निर्माण के लिये युवा उद्यमी परिवार ने दी 51 हजार की राशि

हाथरस,जन सामना। अयोध्या में भगवान  राम के भव्य एवं अलौकिक मंदिर निर्माण हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदू समाज एवं राम भक्तों द्वारा अपनी श्रद्धा व सामथ्र्य अनुसार जमकर दान दिया जा रहा है और इसी क्रम में आज शहर के युवा उद्यमी के परिवार द्वारा भी 51 हजार की धनराशि मंदिर निर्माण हेतु दी गई।
अयोध्या में भगवान  राम के मंदिर निर्माण हेतु चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज को शहर के युवा उद्यमी एवं समाजसेवी अनुरोध शर्मा की माताजी  सरिता शर्मा द्वारा मंदिर निर्माण हेतु 51 हजार की धनराशि का चेक सौंपा गया है। इस मौके पर अनुरोध शर्मा ने कहा कि भगवान राम के मंदिर निर्माण में यथा योगदान देना सौभाग्य की बात है। इस मौके पर अभियान प्रमुख सुनीत आर्य, दीपक शर्मा, माही शर्मा आदि मौजूद थे। राम मंदिर निधि समर्पण में लोगों द्वारा उत्साह के साथ समर्पण किया जा रहा है। ऐसे में युवा भी पीछे नहीं हैं

Read More »

ब्राह्मण समाज के उत्थान का कार्य करेगी ब्राह्मण चेतना परिषद-बख्शी

हाथरस,जन सामना। ब्राह्मण चेतना परिषद संगठन की बैठक मोहनगंज स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें ब्राह्मण चेतना परिषद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार बख्शी को बनाए जाने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार बख्शी ने कहा कि ब्राह्मण समाज की आर्थिक सामाजिक व्यापारिक एवं राजनीतिक स्थितियों का आंकलन कर उनके उत्थान के लिए आज की परिस्थितियों को देखते हुए नई चेतना का संचार करने हेतु ब्राह्मण चेतना परिषद का गठन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। जिला स्तर पर इसकी जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जो मुझे दी गई है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ किया जाएगा। परिषद के संस्थापक पूर्व मंत्री पंडित जितिन प्रसाद हैं। उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रदीप अवस्थी हैं।  नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह संगठन राजनीतिक मंच नहीं है, जिसके माध्यम से ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा, समाज में आपसी भाईचारा कायम करने व गरीब व पीड़ित परिवारों की सहायता करना है।

Read More »

खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

सादाबाद/ हाथरस,जन सामना। ग्राम गढ़ उमराव में शुभ चेतन इन्डिया फाउन्डेशन आगरा द्वारा आयोजित ग्रामीण स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सादाबाद एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उनके साथ युवा भाजपा नेता चिरागवीर उपाध्याय भी मौजूद थे। इस अवसर पर आयोजक हरेन्द्र सारस्वत व कपिल सारस्वत द्वारा उपाध्याय का फूलमाला पहनाकर एवं पगड़ी बाँधकर भव्य स्वागत किया। जिसकी अध्यक्षता लालाराम सारस्वत ने की। प्रतियोगिया में कब्बडी, दौड़ सहित अन्य खेलों में अव्वल आये बालक बालिकाओं को रामवीर उपाध्याय ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया और कहा कि क्षेत्र में ऐसी प्रतियोगितायें लगातार होनी चाहिए, इससे हमारे युवाओं का शरीर तो तंदुरूस्त रहेगा ही साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ेगा।

Read More »

पान मसाला फर्म पर सेल टैक्स की छापेमारी,खलबली

हाथरस,जन सामना। शहर की एक गुटखा व पान मसाला फर्म पर आज वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी व सचल दल की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही किए जाने से व्यापारियों में भारी खलबली मच गई और मौके पर व्यापारी नेता भी पहुंच गए। जबकि सेल टैक्स की टीम द्वारा प्रपत्रों व बिलों की जांच की जा रही है।  शहर के सादाबाद गेट स्थित पान मसाला की फर्म दीक्षित ट्रेडर्स पर सेल टैक्स में गड़बड़ी की आशंकाओं को लेकर आज सेल्स टैक्स डिप्टी कमिश्नर एसआईवी मथुरा ए पी सिंह व उनकी की टीम तथा सचल दल एवं विभागीय अधिकारियों की टीम का काफिला आज जब सादाबाद गेट पर पहुंचा तो व्यापारियों में भारी खलबली मच गई और सेल्स टैक्स अधिकारियों द्वारा सेल टैक्स के मामले को लेकर व प्रपत्रों की जांच आदि की जा रही है।  सेल टैक्स अधिकारियों द्वारा पान मसाला आदि के बिलों व माल का मिलान करते हुए सत्यापन भी किया जा रहा है।

Read More »

राजा वर्मा हाथरस व ब्रजबहादुर शाहजहांपुर के बने प्रभारी

हाथरस,जन सामना। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रदेश के जिलों के प्रभारियों की बीती रात्रि को घोषणा की गई है और इस घोषणा में जनपद हाथरस का प्रभारी राजा वर्मा को घोषित किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा बीती रात्रि को प्रदेश के जिला प्रभारियों की घोषणा करते हुए जनपद हाथरस का जिला प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं गाजियाबाद निवासी राजा वर्मा को मनोनीत किया गया है।

Read More »

चोरों ने कई दुकानों से की चोरी, लाखों का माल पार

सिकन्द्राराऊ/ हाथरस,जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के गांव आरिफपुर भोगपुर में बीती रात्रि को चोरों ने जमकर आतंक मचाया। चोरों ने चार दुकानों के शटर काटकर एवं ताले तोड़कर हजारों रुपए की कीमत का माल पार कर दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में पीड़ितो द्वारा तहरीर दी गई है। गांव आरिफपुर भोगपुर निवासी उम्मीद पुत्र इस्लाम खाँ की गांव में ही बेल्डिंग की दुकान है। गत रात्रि को अज्ञात चोर उसकी दुकान का शटर काटकर प्रवेश कर गए। चोर दुकान में रखी 2 बेल्डिंग मशीन, 2 लोहे की 25 – 25 बजनी सिल्ली, 3 जंगला, 1 ग्राइंडर मशीन एवं गल्ले में रखे हुए 7 हजार रुपए की नगदी को चोरी कर ले गए। वहीं चोरों ने गांव में स्थित छंगे खाँ पुत्र इदरीश खाँ की मुर्गा मीठ की दुकान के ताले तोड़कर 80 मुर्गों को पार कर दिया। गांव आरिफपुर भोगपुर निवासी मुलायम सिंह पुत्र उदयराम की गांव में परचून की दुकान के ताले तोड़ दिए।

Read More »

केमिस्ट व्यापारियों ने राम मंदिर के लिये दिये चेक

हाथरस,जन सामना। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान में जिला हाथरस केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पदम अग्रवाल, अमित अग्रवाल, गोपाल गर्ग, सुनील अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, अंबुज अरोरा, अमित जैन, अनिल चन्देल, पवन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, रवि धींगरा, कृष्ण गोपाल शारडा, संजय धींगरा, नवीन सबलोक, संजय जायसवाल, मुरारीलाल वर्मा, कान्हा वर्मा, विष्णु प्रसाद अग्रवाल, रंजन शर्मा आदि की उपस्थिति में एसोसिएशन की तरफ से पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा को चेक सौंपे।

Read More »

स्वदेशी हिन्द पार्टी ने की रेलवे यात्री सुविधायें बहाली की मांग

हाथरस,जन सामना। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के हाथरस आगमन पर स्वदेशी हिंद पार्टी द्वारा रेलवे से संबंधित समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया और उनके निराकरण की मांग की गई। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक के हाथरस आगमन पर स्वदेशी हिंद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रताप सिंह राघव द्वारा रेल मंत्रालय से जनपद वासियों की सुविधा हेतु तमाम समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और यात्री सुविधायें बहाल किए जाने की मांग की गई है कि हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन जनपद का शहर के बीचो बीच प्रमुख रेलवे स्टेशन है और उक्त रेलवे स्टेशन पर अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ अंत्योदय एक्सप्रेस, आगरा कैंट कोलकाता एक्सप्रेस, भागलपुर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का भी ठहराव निर्धारित किया जाए। हाथरस शहर से महज कुछ दूरी पर ही स्थित मैंडू रेलवे स्टेशन को टर्मिनल का दर्जा दिया जाए। हाथरस किला, हाथरस जंक्शन आदि रेलवे स्टेशनों से संचालित लोकल ट्रेनों का पुनः संचालन कराया जाए। संपूर्ण भारत वर्ष में चल रही सभी प्रकार की ट्रेनों में विद्यार्थियों का आवागमन मुफ्त किया जाए|

Read More »

मण्डलायुक्त ने JIMARS(विकलांग केन्द्र) में संगोष्ठी का किया उदघाटन

प्रयागराज,जन सामना।  मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार ने शनिवार को इंटरनेशनल वीक ऑफ एजुकेशन के एक भाग के रूप में  JIMARS(विकलांग केन्द्र) में अपस्किलिंग इन्डिया इनिशिएटिव संगोष्ठी का उदघाटन दीप प्रज्जवलन कर किया| जिसमें समावेषी बाल विकास स्वास्थ्य एवं शिक्षा के विशेष विकास पोस्ट व विशेष स्वास्थ्य एवं शिक्षा शामिल थे। दीप प्रज्जवलन के पश्चात केन्द्र के दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। इसके पश्चात डा0 भास्कर बनर्जी, मानद सचिव एवं निदेशक JIMARS एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो0 विनय पाण्डे JIMARS के एवं B.H.Uके अकादमिक परिषद के सदस्य ने कार्यक्रम का आरम्भ किया। मण्डलायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि प्रारम्भिक बाल्यावस्था 0.8 वर्ष एक अवसर की खिड़की है। जिसमें मस्तिष्क का चरम विकास होता है। बच्चे पर्यावरण और आस.पास के लोगों से अत्याधिक प्रभावित होते है। कोविड महामारी ने कई पहलुओं में देरी की है और अब सामान्य होने के लिये क्रमिक बहाली हो रही है।

Read More »

किसान से ही देश का विकास होगा-डॉक्टर इमरान

कानपुर,जन सामना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में किसान आंदोलन को एक षड्यंत्र के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन समाप्त करने के विरोध में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में 10.00 बजे से शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में बैठकर सांकेतिक भूख हड़ताल रखकर विरोध दर्ज कराया गया। भूख हड़ताल के अंत में देश का राष्ट्रीय गीत जन गण मन अधिनायक जया हे गाकर भूख हड़ताल का समापन किया गया भूख हड़ताल का संचालन नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर ने किया! भूख हड़ताल की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को फिरका परस्त वह देश का दुश्मन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।

Read More »