Friday, November 29, 2024
Breaking News

वैश्य महासंगठन ने महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

कानपुर,जन सामना। वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।इस अवसर पर महा संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र पिता को माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित किए । अन्त ने वैष्णव जन गीत का गान किया गया।इस अवसर पर वैश्य कांग्रेस नेता पवन गुप्ता ने कहा ने कि महात्मा गांधी का पूरा जीवन सत्य अहिंसा एवं त्याग का महा लेख है। हमारे देश के लोकतंत्र के लिए गांधीवाद पहले भी प्रासंगिक था।आज भी प्रासंगिक हैं और आगे भी प्रासंगिक रहेगा। गांधी जी ने हमेशा सत्ता के विकेंद्रीकरण पर बल दिया और सत्ता का केंद्र हमेशा निचले स्तर पर होने की पैरवी करी! महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि महात्मा गांधी एक व्यक्ति ना होकर स्वयं में एक संस्थान एवं वैश्विक विचारधारा है। पूरे विश्व में जहां कहीं भी जनतंत्र गहराई से स्थापित है वहां. वहां गांधीवाद का प्रभाव स्पष्ट परिलक्षित होता है

Read More »

विधायक ने निरंतर विधायक जनता के द्वार अंतर्गत निकाली संकल्प सेवा यात्रा

कानपुर,जन सामना। गरीबों की रक्षा,सेवा और अन्त्योदय हेतु संकल्पित,गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा जनहित में,नहर कोठी चौराहा, नौरैया खेड़, से प्रारंभ होकर मिश्रीलाल चौराहा तक सम्पन्न हुई। विधायक ने कहा कि हमारी सरकार और हम सब लोग विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों को लाभान्वित करने के लिए लगातार जनता के बीच में रहते हैं उसी क्रम में यह यात्रा है।
विधायक ने कहा कि जिलाधिकारी से बात कर निश्चित कराया जाएगा, कि यहां पर गरीबों की झोपड़ियों को बिल्कुल भी ना हटाया जाए। क्योंकि 40/40 साल से बसे हुए तीसरी पीढ़ियां यहां पर निवास कर रही हैं। ऐसे में कोई निर्णय पूर्व में लिया जाना चाहिए। विधायक ने कहा कि हम अपनी सरकार के माध्यम से, सेवा भाव से, इन गरीबों के पक्ष में खड़े हैं।इन गरीब बस्तियों में करोड़ों रुपए का विकास कार्य सरकार द्वारा किया गया है। तथा जनप्रतिनिधि होने के नाते से एवं विधायक के नैतिक कर्तव्य का पालन करते हुए,सरकार की मंशा के अनुरूप किसी भी गरीब को बेघर नहीं किया जाएगा।

Read More »

किसानों के हक में समाजवादी पार्टी सदैव खड़ी-नूरी शौकत

कानपुर, जन सामना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर द्वारा मोदी सरकार द्वारा किए गए किसान आंदोलन में घिनौने षड्यंत्र और हिंसा तथा काले कानून के विरोध में हम सब समाजवादियों की भूख हड़ताल जारी है। किसानों की आवाज में आवाज मिलाने के लिए समाजवादी पार्टी महिला सभा सदैव खड़ी है।अगर यह कानून वापस ना हुए तो हम और भी बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष भाई डॉक्टर इमरान विधायक हाजी इरफान सोलंकी विधायक अमिताभ बाजपेई, सरताज अंकल ,वरिष्ठ समाजवादी नेता राम कुमार एडवोकेट एवं प्रमुख गणमान्य व्यक्ति तथा महिला सभा से शाहनूर,शाहीन फातिमा,उमा मिश्रा ,अनीसा, बाजी, किरण यादव, रुबीना आदि लोग मौजूद रहे!

Read More »

किसानों के समर्थन में गांधी जी को पुष्प अर्पित व मौन व्रत रख कर किया प्रदर्शन

कानपुर, जन सामना। अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने गांधी प्रतिमा फूल बाग पर किसानों के समर्थन में गांधी जी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के साथ मौन व्रत रख कर प्रदर्शन किया।मिश्रा ने आगे कहा कि मोदी और योगी सरकार से किसान और पालक परेशान है। मोदी ने जिस प्रकार से कृषि कानूनों पर हठधर्मिता कर रहे हैं। योगी पालकों के साथ हठधर्मिता कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने जिस प्रकार से सिख समुदाय की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह उठाया है कोई भी भारतीय इस पर विश्वास नहीं करेगा और ना ही मोदी को इसके लिए माफ करेगा। सनातन धर्म की रक्षा के लिए कट्टर देशभक्तों ने सिख धर्म की स्थापना की और उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी।

Read More »

राष्ट्रपिता ने समूचे देश को चरखे से दिखाई स्वरोजगार की राह -आशीष चौबे

कानपुर, जन सामना। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के अशोक नगर स्थित कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि गांधी के सत्य अहिंसा के विचार एवं प्रयोग आज भी किसान आंदोलन में शक्ति प्रदान कर रहे हैं इस संघर्ष में सबसे बड़ी शक्ति यह विश्वास ही है कि असत्य पर सत्य की जीत होती है। गांधी ने महज सत्य और अहिंसा के बल पर न केवल देश को ब्रिटिश हुकूमत के चंगुल से आजाद करवाया। बल्कि देश के पुनरुत्थान में अहम भूमिका निभाई सत्य और अहिंसा के पुजारी गांधीजी पूरी दुनिया के लिए आदर्श है, गांधी जी कहते थे कि व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी हैं। वह जो सोचता है वही बन जाता है। श्रद्धांजलि सभा में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा की देश के किसान आंदोलन के प्रति सरकार के रवैए के प्रति किसानों की समस्याओं को सुप्रीम कोर्ट एवं विश्व मानवाधिकार आयोग को संज्ञान में लेकर सरकार से जवाब देहि करनी चाहिए।

Read More »

मंदिर के लिए दानः पूर्व विधायक ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए 101101 समर्पण राशि सौंपी

कानपुर, जन सामना। छावनी के पूर्व विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया ने मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि का सहयोग संघ पूर्व जिले के संघ चालक वीरेंद्र के द्वारा करते हुए कहा कि हमारे लिये बड़े सौभाग्य का दिन है कि आज प्रभु राम के आशीर्वाद से राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण हेतु प्रभु राम के चरणों में समर्पण निधि रुपया एक लाख एक हजार एक सौ एक मात्र हमारे द्वारा और रुपया ग्यारह हजार मात्र हमारे बड़े भैया लक्ष्मण सिंह भदौरिया द्वारा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को श्रद्धापूर्वक अर्पण किये गए। धन्य हूँ आज जो मुझे ये अवसर प्राप्त हुआ, जल्द ही सभी भक्तों के सहयोग से राम मंदिर की परिकल्पना अपने मूर्त रूप को धारण करेगी। और प्रभु राम का मंदिर अपने भव्यता और पूर्णता के द्वारा सम्पूर्ण विश्व में मानवता और शान्ति और श्री राम जी के आदर्शों को प्रसारित कर निःसंदेह राम राज्य को पुनः स्थापित करेगा। जो सम्पूर्ण विश्व के सभी हिंदुओं और जन मानस को युगों युगों तक प्रेरणा देता रहेगा। प्रभु रामलला का मन्दिर निर्माण करने का जो अवसर हम सभी को प्राप्त हो रहा है। वो निश्चित ही परम सौभाग्य का विषय है|

Read More »

प्राचार्य डा0 दीपक कुमार श्रीवास्तव को फेलोशिप सम्मान

लखनऊ,जन सामना।डा० दीपक कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य कैरियर कान्वेन्ट गर्ल्स पी0जी0 कालेज विकास नगर लखनऊ को दिनांक 29 जनवरी 2021 को ग्रीन थींकर्ज पंजाब, सामाजिक एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बहुचर्चित संस्थान द्वारा ‘फेलोशिप सम्मान’ प्रदान किया गया। डा0 श्रीवास्तव का यह पाँचवा फेलोशिप सम्मान है। यह सम्मान डा0 श्रीवास्तव द्वारा की गयी पर्यावरण क्षेत्र में उनके शोध एवं विशिष्ठ उपलब्धियों तथा उनके पर्यावरण पुस्तक के लिये दिया गया है। उनकी विभिन्न अन्य शोध पुस्तकें एवं अंतराष्ट्रीय जर्नल नये शोधार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है। डा0 श्रीवास्तव को वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उ0प्र0 उच्च शिक्षा के बड़े सम्मान ‘शिक्षक श्री’ से भी सम्मानित किया गया था। उक्त सम्मान से प्रबन्धतंत्र तथा महाविद्यालय में हर्ष व्याप्त है।

Read More »

कानपुर देहातःछात्रा लक्ष्मी कटिहार बनी एक दिन की डीएम

कानपुर देहात,जन सामना। निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत कक्षा 12 की मेधावी लक्ष्मी कटियार को जिलाधिकारी के पद पर चार्ज लेने के बाद सुनी जन समस्याएं इससे पूर्व उन्होंने धान खरीद राशन वितरण को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इसी प्रकार प्राची देवी को मुख्य विकास अधिकारी के पद पर, खुशी सचान को क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा, आंशिका गुप्ता को उप जिलाधिकारी डेरापुर, नैन्सी भदौरिया को क्षेत्राधिकारी डेरापुर, अकांक्षा को कार्यक्रम अधिकारी, ईशा देवी को बेसिक शिक्षा अधिकारी, इसी प्रकार कक्षा 10 की शिफा परवीन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेघा सचान को जिला विद्यालय निरीक्षक, स्वास्ती मिश्रा को जिला समाज कल्याण अधिकारी, आयुशी को जिला सूचना अधिकारी, स्वाति गुप्ता को उप जिलाधिकारी अकबरपुर, मनस्वी को क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, सेजल चौरसिया को जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

Read More »

 इण्डियन बैंक की आनलाइन मेंटरिंग प्रोग्राम एमएसएमई प्रेरणा का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ

लखनऊ,जन सामना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में इण्डियन बैंक के आनलाइन मेंटरिंग प्रोग्राम एमएसएमई प्रेरणा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि एमएसएमई उद्यमिता विकास राष्ट्र की अर्थव्यवस्था का आवश्यक पहलू है। इस दिशा में सरकारी नीतियों एवं बैंक द्वारा ऋण सुविधाओं के यथोचित सदुपयोग में इंडियन बैंक का यह परामर्श कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इण्डियन बैंक द्वारा उठाये गये इस कदम से प्रदेश के उद्यमियों को अत्यधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या के रूप में देश में प्रथम स्थान पर आता है और यहां पर कृषि एवं दुग्ध उत्पादन भी भारी मात्रा में किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुशल मैनपावर की संख्या भी काफी अधिक है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में एमएसएमई की लगभग 9 लाख 50 हजार इकाईयां पंजीकृत हैं। अपंजीकृत एमएमएसई इकाईयों की संख्या इससे कई गुना अधिक हैं। उन्होंने बताया कि कोविड.19 महामारी के दौरान कई प्रकार के छोेटे.छोटे वस्तुओं की आवश्यकता पड़ी, जिसे बाहर से उच्च मूल्यों पर मंगाना पड़ता था। परन्तु प्रदेश की एमएसएमई इकाईयों ने बहुत ही कम समय में आवश्यक वस्तुओं.पीपीई किट, मास्क, सैनेटाइजर आदि को निर्मित कर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाकर मिशाल पेश की। उन्होंने कहा कि एमएसएमई इकाईयों ने वस्तुओं को समय से उपलब्ध कराने के साथ.साथ गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि कोविड.19 के दौरान बड़ी संख्या में टेस्टिंग लैबों की स्थापना भी करायी गयी है।

Read More »

लहू से सींच गये जो

नाम यूं ही ना बिसराना
मूरत को दिल मे बसाना
उनका ऐ मेरे वतन
लहू से सींच गये जो
भारत का प्यारा चमन।
मन मे साहस भरना हो तो
जीवन पावन करना हो तो
तुम आदर और सम्मान से
करना उनको भी नमन
लहू से सींच गये जो
भारत का प्यारा चमन।
कुर्बानी पर तुम नाज़ करो

Read More »