Sunday, November 24, 2024
Breaking News

धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ जनपद में मनाया गया 75 वॉ गणतंत्र दिवस

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सुहागनगरी में 75 वॉ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण कर अधिकारियो और कर्मचारियों ने देश की अखंडता और कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली। वहीं पुलिस लाइन में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमां बांध दिया।
शुक्रवार को गणतंत्र. दिवस के अवसर जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने कलैक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वज फहराया। इस अवसर पर भारतीय गणतंत्र के संकल्प की सभी अधिकारी व कर्मचारियों को शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि हमारे देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवनभर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल की है, वह अमूल्य है और उसकी रक्षा का अग्रैत्तर दायित्व हमारे और नयी पीढी के ऊपर है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा कविता पाठ किए जाने पर उन्हें प्रोत्साहित व पुरुस्कृत किया। साथ ही कलेक्ट्रेट पर आए गरीबों, असहाय, निर्धनों को कम्बल वितरित किए गए।

Read More »

युवक ने पिटाई का बदला लेने के लिए कर दी बच्ची की हत्या

मथुरा: जन सामना संवाददाता। थाना मांट व एसओजी की संयुक्त टीम ने तीन साल की बच्ची की हत्या किए जाने का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए हत्या अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। 25 जनवरी को ग्राम बिलन्दपुर में तीन वर्षीय बालिका की गला काट कर हत्या कर दी गई थी। अभियुक्त अरुण पुत्र बबलू निवासी बिलन्दपुर थाना मांट जनपद मथुरा को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक थाना मांट प्रदीप कुमार के मुताबिक 25 जनवरी को हाकिम सिंह पुत्र होरीलाल निवासी बिलन्दपुर थाना मांट द्वारा अपनी तीन वर्षीय पुत्री की गला काट कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना मांट पर तहरीरी दी थी। पीडित पिता का पुत्र घटना के समय बीमार था उसको उपचार के लिए ले जाने के लिये पत्नी उसके भाई बबलू के बेटे अरुण के साथ दवा लेने के लिये घर से जाने लगे तभी मृतिका रोने लगी तो अभियुक्त अरुण पुत्र बबलू निवासी बिलन्दपुर थाना मांट ने मृतक बच्ची की मां से कहा कि आप चलो में बच्ची को दुकान से टॉफी दिलाकर और कमरे में सुलाकर आता हूं।

Read More »

विवाहिता ने नहर में लगाई छलांग

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। ससुरालीजनों से चल रहे मुकदमे के बाद मायके में आकर रह रही विवाहिता ने नहर में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला भागकर आई थी और उसके बाद उसने नहर में छलांग लगा दी। पुलिस गोताखोंरों की मदद से महिला की तलाश कर रही है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला बिलोटिया निवासी 25 वर्षीय करिश्मा पुत्री अशोक कुमार जाटव की शादी तीन वर्ष पूर्व विष्णु पुत्र प्रेम सिंह गांव नगला शीतला थाना मुरसान जिला हाथरस के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल में उनकी कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ा कि वह मायके में आ गई और ससुरालीजनों से कोर्ट में मुकदमा शुरू हो गया।

Read More »

भाजयुमों ने निकाली तिरंगा यात्रा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा यात्रा भाजपा कार्यालय से निकाली गई। यात्रा का शुभारम्भ अध्यक्ष महानगर राकेश शंखवार व जिलाध्यक्ष उदय प्रताप द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। तिरंगा यात्रा भाजपा कार्यालय से प्रारम्भ हुई, जो कि आसाबाद चौराहे, रेलवे लाइन, परमेश्वर गेट, चंद्रवार गेट, घंटाघर, सदर बाजार, सेंटर चौराहे, विवेकानंद चौक, सुभाष चौराहे से होते हुए अटल पार्क पर पहुंचकर समापन हुई। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा यह यात्रा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में निकाली गई है। यात्रा के माध्यम से हम सभी भारतीय वासियों को एकता का संदेश देना चाहते हैं। मां भारती की सेवा कर देश को सोने की चिड़िया बनाने का संकल्प लेते हैं।

Read More »

10 दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव का पर्यटन मंत्री करेंगे शुभारम्भ

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पीडी जैन कॉलेज के मैदान पर 10 दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव शुरु होगा। प्रत्येक दिन स्थानीय और बाहर से आने वाले कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। इससे पूर्व डीएम और एसएसपी ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। कार्यक्रम का समापन पांच फरवरी को मालिनी अवस्थी के सिया के राम कार्यक्रम के साथ होगा।
प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष की तरह इस बार भी जिले का स्थापना दिवस मनाने के निर्देश दिए हैं। जो 27 जनवरी से शुरू होकर पांच फरवरी तक चलेगा। जिसके पहले दिन सोशल मीडिया स्टार साधौ बैंड के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

Read More »

मतदान के प्रचार प्रसार के लिए तीन एलईडी वैन हुई रवाना

मथुरा: जन सामना संवाददाता। जनपद की तीन विधानसभाओं (मथुरा, मांट एवं बल्देव) में मतदाता जागरूकता तथा निर्वाचन से संबंधित प्रचार प्रसार के लिए एलईडी वैन (ईवीएम एंव वीवीपैट युक्त) भ्रमण करेंगी। इन एलईडी वैन के माध्यम से आमजनमानस निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निदान पा सकते है। एलईडी वैन के शुक्रवार को रवाना किया गया। मथुरा विधानसभा के राजा महेन्द्र प्रताप पब्लिक स्कूल केशीघाट वृन्दावन, पब्लिक जूनियर हाईस्कूल वृन्दावन, परशुराम सामुदायिक भवन गढेला बाग ब्रहमकुण्ड गोपेश्वर रोड वृन्दावन, नगर निगम बालिका इण्टर कालेज वृन्दावन, हजारीमल सोमानी नगर निगम इंटरकालेज वृन्दावन, प्राथमिक विद्यालय राजपुर गुरूकुल विश्व विद्यालय राजपुर गौरानगर, सत्यादेवी गर्ग सरस्वती विद्या मन्दिर कैलाश नगर वृन्दावन तथा प्राथमिक विद्यालय नौ बरामद राजपुर में एलईडी वैन प्रचार प्रसार के लिए जाएंगी।

Read More »

गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। नगर में शिक्षण संस्थाओं में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक और देश भक्ति से ओतप्रोत गीत व नृत्य प्रस्तुत किये। जिससे पूरा वातावरण देश प्रेम से ओतप्रोत हो गया।
सर्वप्रथम सेठ एमआर जयपुरिया में चेयरपर्सन डॉ. गीता यादव और प्रधानाचार्या एकता र्शमा, डीपीएस में चेयरपर्सन डॉ. सुकेश यादव ने ध्वजारोहण किया। ब्लूमिंग बड्स सीनियर सैकेंड्री स्कूल में प्रबंधक राज पचौरी और प्रधानाचार्य सुमनलता पचौरी, डीआर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश यादव, न्यू गार्डेनिया और एसआरएस मैमोरियल में निदेशक जयवीर सिंह तोमर, संत जनू बाबा ग्लोबल एकेडमी और संत जनू बाबा इंटर कॉलेज में प्रबंधक डॉ. रामकैलाश यादव, राजकॉन्वेंट इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राजपचौरी और प्रबंधक राज किशोर, ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री स्कूल में प्रबंधक डॉ. रजनी यादव, माइंडपॉवर इंटरनेशनल स्कूल, एसीएमटी ग्रुप में ग्रुप चेयरमैन योगेश यादव ने ध्वज फहराया।

Read More »

बनारस से जयपुर जा रही वोल्बो बस अज्ञात वाहन से टकराई

♦ हादसे में लगभग 12 लोग हुए घायल, उपचार को सैंफई भेजा
शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह पौने सात बजे एक वॉल्बो बस अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिसमें बस चालक की मौत हो गई। जबकि 12 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और घायलों को सैंफई पीजीआई अस्पताल भेज दिया।
शनिवार सुबह साढ़े छह बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नगला खंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 67 माइलस्टोन पर बनारस से जयपुर जा रही बस को आगे जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार सात यात्री गंभीर रूप घायल हो गये। जबकि चालक की हादसे में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे नगला खंगर थानाध्यक्ष अंजीश कुमार ने बताया कि एक वोल्वो बस जो बनारस से जयपुर जा रही थी। जिसमें आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ।

Read More »

समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसएसपी, सुनी समस्याएं

शिकोहाबाद: जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ.उज्जवल कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दिक्षित शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे के करीब कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने समाधान दिवस में जनता की फरियाद सुनीं। इसके बाद दोनों अधिकारी बालाजी मंदिर पहुंचे और बजरंगबली के दर्शन किए। वहां से दौनों अधिकारी मंडी समिति पहुंचे और मंडी समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उनके साथ सीओ प्रवीन कुमार, एसडीएम विवेक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

1978 में संघ परिवार ने कर्पूरी ठाकुर व विश्वनाथ प्रताप सिंह का किया था विरोध

वह वर्ष 1978 था, जब बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने वंचित और हाशिए पर रहने वाले वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में 26 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था। यह उस समय एक अद्वितीय पहल थी और ठाकुर उत्तर भारत में सामाजिक न्याय आंदोलन के एक वास्तविक अग्रदूत के रूप में उभरे।
ठाकुर तब जनता पार्टी में जनसंघ (अब भारतीय जनता पार्टी) गुट के समर्थन से अपनी सरकार चला रहे थे। बिहार में जनसंघ के संस्थापक कैलाशपति मिश्रा ठाकुर के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री थे।
वरिष्ठ समाजवादी नेता और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा, ‘‘इस गुट के विधायक खुलेआम सड़कों पर आ गए, ठाकुर का विरोध किया और उन्हें मौखिक रूप से गाली दी।’’ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं, जिनमें से अधिकांश ‘उच्च’ जाति से थे, ने नारा लगाया, ‘ये आरक्षण कहां से आई, कर्पूरी के माई बियायी।’ यह पूछता है, ‘यह आरक्षण कहां से आया? कर्पूरी की माँ ने इसे जन्म दिया है।’
संघ परिवार के कार्यकर्ता अक्सर हिंसक हो जाते थे और कई जगहों पर ‘उच्च’ जातियों को पिछड़ी जातियों के खिलाफ भड़काते थे, जिससे खूनी झड़पें होती थीं। इस आरक्षण के लागू होने के तुरंत बाद 1979 में ठाकुर की सरकार गिर गई, लेकिन ठाकुर ने इसे लागू करके सामाजिक न्याय आंदोलन के लिए एक आदर्श स्थापित किया जो आगे चलकर उत्तर भारत की राजनीति को प्रभावित किया।

Read More »