Monday, November 25, 2024
Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी

चन्दौलीः दीप नारायण यादव। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के आदेशानुसार जनपद के समस्त अधिकारियों को महिलाओं से संवाद कर उनको कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरुक करने तथा उ0प्र0 पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में बताने के लिए निर्देशित किया है जिसके परिपेक्ष्य में 8 मार्च को पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा त्रिपुरारी पाण्डेय, थाना प्रभारी महिला सुनीता सिंह, थाना प्रभारी चन्दौली तथा जनपद में महिला सशक्तिकरण हेतु कार्यरत प्रमुख समाजसेवी संगठन जैसे-आशा ज्योति केन्द्र की श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, रेनू तिवारी, छाया शर्मा, जननी फाउन्डेशन की श्रीमती ममता, बाल विकास केन्द्र जनपद चन्दौली की श्रीमती प्रियवंदा सिंह, बाल कल्याण कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती आराधना गुप्ता, महिला समाख्या की श्रीमती रंजना, विधिक सेवा की श्रीमती तारादेवी, जनपद के समस्त पत्रकार बन्धु तथा दूर-दराज से आयी हुई महिलाओं ने भाग लिया। इस गोष्ठी के माध्यम से महिलाओं को कानूनी नियमों / अधिनियमों के बारे में बताया गया तथा उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कैसे उनको विधिक सहायता मिल सकती है या महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून में क्या-क्या संशोधन हुआ है उनको विस्तार से बताया गया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा गोष्ठी में मौजूद महिलाओं को उ0 प्र0 पुलिस द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं जैसे-यू0पी0 100, वीमेन पावर लाइन 1090, ट्विटर सेवा, विकल्प पोर्टल का बारे में विस्तार से बताया गया तथा जागरुक किया गया कि अगर आपको कोई समस्या होती है तो आप इन सुविधाओं का उपयोग कर सकती है।

Read More »

युवकों ने युवती से किया गैंगरेप

औरंगाबाद, बुलन्दशहर। यहां निकटवर्ती ग्राम मूढ़ी बकापुर निवासी सायं को एक नाबालिग युवती अपनी सहेली के घर स्कूल के नोट्स लेने के लिये गयी थी। रास्ते में आवारा किस्म के कुछ युवक घात लगाये बैठे हुये थे। इसी दौरान युवती के युवकों द्वारा विडियो बना ली गयी। उसके साथ युवकों द्वारा गैंगरेप किया गया। इस आश्य की थाने में नामजद रिपोर्ट करके गिरफ्तारी की ग्रामीणांे ने एकत्रित होकर मांग की। पुलिस ने आरोपी राहुल शर्मा और मोहित सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवती की हालत गम्भीर देखकर राजकीय चिकित्सालय में ईलाज कराया जा रहा है।

Read More »

अपने लुक में लायें चेंज

युवतियों में अपने लुक में चेंज लाने के लिए हेयर स्टाइल को बदल बदल कर कुछ अलग दिखने की चाह बढ़ रही है। युवाओं में यह बदलाव सबसे ज्यादा दिख रहा है। कुछ अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के बालों के स्टाइल की काॅपी कर कर रहे हैं तो कुछ पुराने हेयर स्टाइल में ही चेंज कर नया हेयर स्टाइल बना रहे हैं।
यदि आप भी अपना मेकओवर करना चाहती हैं तो सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता की बताई हुई टिप्स से आप अपनी हेयर स्टाइल को बदलिए।
हेयर को डिफरेंट लुक देना ही हेयर स्टाइलिंग है। इसे आप हेयर मेकओवर भी कह सकते हैं।
ब्लो ड्रायर से कैसे करें बालों को सीधाः थोड़े समय के लिए ड्रायर से बालों को सीधा किया जा सकता है।
इसके लिए पहले बालों को गीला करें और फिर गीले बालों को कुछ भागों में बांट लें। अब हर भाग को ब्रश करें और फिर नीचे की तरफ सीधा पकड़ लें। फिर इसे ड्रायर से सुखाएं।
बालों में कैसे करें ब्रशः ऊपर से नीचे की तरफ बालों में ब्रश चलाएं। बालों की जड़ में ब्रश आराम से चलाएं।
लंबे बालों में एक बार में ब्रश नहीं करना चाहिए। बालों को एक हाथ में पकड़ें और बालों को लंबाई के हिसाब से अलग-अलग भागों में बांटकर ब्रश करें।
जब बाल गीले हों तो ब्रश करने से बचें।
स्टाइलिंग के लिए अधिक दूरी के दांतों वाला प्लास्टिक की कंघी और फुल राउंड ब्रश का इस्तेमाल करें।
अगर आपके बाल झड़ रहे हों तो ब्रश करने से बचें।
ब्लो ड्रायर करें बालों की स्टाइलिंगः ब्लो ड्रायर से छोटे बालों की स्टाइलिंग आसानी से कर सकते हैं। इससे बाल घने लगते हैं। छोटे बाल जिस कट में हैं, उंगलियों के इस्तेमाल से उसे उसी स्टाइल में दिखाया जा सकता है।
लंबे बालों को नया लुक देने के लिए स्टाइलिंग ब्रश की जरूरत होती है। बालों की स्टाइलिंग से पहले बाल को हल्का गीला कर लें। फिर बालों को क्लिप या क्लचर से दो सेक्शन में बांट लें। इसके बाद सिर के ऊपर के बालों को ब्रश की सहायता से ऊपर की तरफ कंघी करें। इससे बाल ज्यादा लहराते दिखेंगे।
बालों को लेयर कट दिखाने के लिए बालों की किसी एक साइड में ब्लोअर से हीट करें।
अगर आपको घुंघराले बाल पसंद हैं तो ड्रायर के इस्तेमाल से पहले छोटे रोलर्स को बालों में लगा लें।

Read More »

फिल्म सूबेदार जोगिन्दर सिंह के पहले पोस्टर ने इंटरनेट मचाया तहलका!

परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता, जांबाज सैनिक सूबेदार जोगिन्दर सिंह के जीवन पर आने वाली बायोपिक आजकल चर्चा का विषय बानी हुई है। चाहे गिप्पी गरेवाल की फर्स्ट लुक हो या फिल्म का टीजर, इस फिल्म की हर रिलीज ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. आज फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ, जिसने एक बार फिर सोशल मीडिया की दुनिया को हिला कर रख दिया।
इस फिल्म के पहले जबरदस्त पोस्टर ने दर्शकों के दिल के अंदर एक उत्सुकता पैदा कर दी है।
चर्चा का विषय बनी यह फिल्म सूबेदार जोगिन्दर सिंह के जीवन पर आधारित है। जिन्होंने 1962 में इंडो-सिनो जंग में सिर्फ 21 बहादुर सैनिकों के साथ हजारों चीनी फौजियों का मुकाबला किया। उन्होंने अपने 21 साथियों सहित आखिरी दम तक अपने असीम शौर्य के साथ लड़ते हुए शहादत प्राप्त की थी। जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म की शूटिंग द्रास, कारगिल, गुवाहाटी और सूरतगढ़ में की गयी है।

Read More »

नशे का कारोबार बढ़ने से बढ़ी चोरियां

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। कस्बा में धड़ल्ले से बिक रहे गांजा स्मैक, तथा विभिन्न प्रकार के नशे के कारण चोरियों में बढ़ोत्तरी हो रही है। लोगों का कहना है कि यदि नशा कारोबार पर अंकुश लग जाए तो निष्चित रूप से चोरियों पर अंकुश लग सकता है। नशा करने वाले किशोर और युवक ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। क्योंकि जब उनका नशा पूरा नहीं होता तो नशा पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता होती है। जिसे परिजन पूरा नहीं कर सकते । इसे पूरा करने के लिए किशोर और युवा वर्ग चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं

Read More »

व्यापारियों का नहीं होने देंगे शोषण-बंसल

सिकन्द्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। कस्बा के जीटी रोड स्थित हुमैरा गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में होली मिलन, शपथ ग्रहण एवं रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम व प्रदेश मंत्री योगेन्द्र शर्मा योगा पंडित ने भारत माता के छवि चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंम किया।
समारोह के दौरान व्यापारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, प्रदेश मंत्री योगा पंडित, मंचासीन जिलाध्यक्ष अशोक बागला, जिला महामंत्री कपिल अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, शहर अध्यक्ष पदम अग्रवाल आदि अतिथियों का व्यापारियों ने फूल मालाएं पहनाकर जोशीला स्वागत किया। कार्यक्रम में व्यापारियो ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर शुभकामनाए दी। वहीं कार्यक्रम के दौरान कस्बा की कमेटी जिसमें नगराध्यक्ष संजीव महाजन, महामंत्री जितेन्द्र वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष इरफान सैफी, विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार राघव, महामंत्री के.के. यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश पचैरी, उपाध्यक्ष प्रवीन वाष्र्णेय व मनोज पंडित, युवा नगराध्यक्ष विशाल वाष्र्णेय, महामंत्री , विशाल दरगण, उपाध्यक्ष पारस गुप्ता आदि को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि जीएसटी अपूर्ण तैयारी के साथ लागू की गई है और केन्द्र सरकार ने अपने वादे के मुताबिक मण्डी समिति को केन्द्र सरकार समाप्त न कर व्यापारियों का शोषण कर रही है जिसे कतई सहन नहीं किया जायेगा और एफडीआई के विरू( व्यापारी समाज लामबंद होकर आन्दोलन करेगा और किसी भी अधिकारी को किसी भी स्तर पर व्यापारी का शोषण नहीं करने दिया जायेगा।

Read More »

सीरिया में हो रहे कत्लेआम के खिलाफ किया प्रदर्शन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। सीरिया में हो रहे कत्लेआम के खिलाफ उ प्र उद्योग व्यापार संगठन, सपा व्यापार सभा से जुड़े व्यापारियों और सदस्यों ने बाँसमण्डी चैराहे पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों ने सीरिया में हजारों की तादाद में मासूम बच्चों समेत निर्दोषों के बर्बरतापूर्वक कत्लेआम के खिलाफ हाथों में फूल लेकर मारे गए निर्दोषों को श्रद्धाजंलि अर्पित दी और फांसी के फंदे दिखाकर दोषियों के लिए सजाए मौत की मांग करते हुए सीरिया के पूर्ण व्यापारिक और राजनायिक बहिष्कार की भी मांग की। इंसानियत का कत्ल बंद करो, सीरिया का व्यापारिक बहिष्कार करो, बम बरसाना बंद करो, सीरिया में जुल्म बंद करो के नारों के साथ भारी संख्या में मौजूद हिन्दू, मुस्लिम, सिख धर्म के व्यापारियों और सदस्यों ने कहा कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार द्वारा करवाई जा रही बमबारी से मासूमों का कत्लेआम हो रहा है। अधिकांश निहत्थे मुस्लिम समाज की औरतों और बच्चों के साथ खून की होली खेली जा रही है। जिससे इंसानियत शर्मिंदा हो रही है। यह किसी देश का कानून नहीं है कि निहत्थे और मासूमों पर जुल्म ढाया जाए। सीरिया में विद्रोहियों के खात्मे के नाम पे हो रही बमबारी में बेगुनाह लोगों का कत्लेआम हो रहा है। अंधाधुंध बमबारी में अब तक अनगिनत बच्चे मर चुके हैं तथा हजारों की संख्या में जख्मी है। सीरिया में हो रहे इस कत्लेआम पर तमाम देशों ने चुप्पी साध रखी है, जो अफसोसनाक है। भारत सरकार से मांग की गई कि सीरिया में बेगुनाहों पर की जा रही कार्यवाही को संयुक्त राष्ट्र से वार्ता कर तत्काल बंद कराया जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। भारत सरकार से यह भी मांग करी गई की जबतक सीरिया में यह कत्लेआम बंद नहीं होता तब तक दिल्ली स्थित सीरियाई दूतावास को बंद करने के साथ ही भारत सरकार सीरिया का पूर्ण व्यापारिक बहिष्कार करे और सीरिया से आयात निर्यात रोक दे। व्यापारी ऐसे देश से व्यापार करके अपने पेट पालने को लानत समझते हैं जहाँ मासूम निर्दोष बच्चों के कत्लेआम हो रहा हो।

Read More »

‘नवसंवत्सर की वैज्ञानिकता’ विषयक प्रतियोगिता का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मेस्टन रोड स्थित बी एन एस डी शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय में भारतीय शिक्षण मण्डल एवं संस्कार भारती कानपुर द्वारा आयोजित नवसंवत्सर महोत्सव के अन्तर्गत ‘नवसंवत्सर की वैज्ञानिकता’ विषयक भाषण प्रतियोगिता का प्रारम्भ मुख्य अतिथि कै. पं. जगतवीर सिंह द्रोण ने माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्पण कर किया। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को बताया कि भारत अपनी उन्नत प्राचीन परम्पराओं से समृद्ध पुरातन राष्ट्र है। यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि भारतीय काल गणना खगोलीय पिण्डों की गति पर आधारित है तथा खगोलीय पिण्ड विज्ञान पर आधारित है। इस प्रकार हमारी काल गणना पूर्णतः वैज्ञानिक सिद्ध होती है। भारत में मास गणना दो प्रकार से होती है यदि धर्म, सम्प्रदाय, राजनीतिक प्रभावजन्य मानसिकता से ऊपर उठकर देखा जाए तो भारतीय काल गणना वैज्ञानिक स्तर पर भी सत्य सिद्ध होती है।
उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित कार्य व्यवस्था व कालगणना की आवश्यकता को देखते हुए हमारे देश के मन्त्र दृष्टा मनीषियों ने ऋग्वेद में सृष्टि व संवत्सर दिन व रात की गणना करके जो मानक प्रस्तुत किए हैं वे आज भी प्रामाणिक एवं वैज्ञानिक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मा0 कर्नल एस. एन. पाण्डेय ने की वहीं मुख्य अतिथि एवं आगन्तुक महानुभावों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर भारतीय शिक्षण मण्डल की राष्ट्रीय महिला प्रमुख डाॅ0 गीता मिश्र ने किया। ‘नव संवत्सर की वैज्ञानिकता’ विषयक भाषण प्रतियोगिता दो वर्गों कनिष्ठ वर्ग (षष्ठ से दशम तक) तथा वरिष्ठ वर्ग (एकादश से स्नातक तक) में आयोजित थी।

Read More »

स्वच्छता का नहीं रखेंगे ध्यान, तो होना पडे़गा परेशान …..

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। अलीगढ रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनन्दपुरी कालोनी में सोमवार को बसौड़ा के अवसर पर  अपने सम्बोधन में राजयोग प्रशिक्षिका बी0के0 शान्ता बहिन ने भारतीय संस्कृति में मनाये जाने वाले पावन पर्वों के पीछे छिपे हुए आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक रहस्यों को समझने का आव्हान किया। उन्होंने इन पर्वों के केवल एक परिपाटी, धार्मिक अनुष्ठान या कर्मकाण्ड के अनुसार न मनाये जाने बल्कि उसके पीछे बताये गये भावार्थों को जानने की बात कही।  बी0के0 शान्ता बहिन ने कहा कि यूं तो बसौड़ा को शीतला अष्टमी के रूप में मनाया जाता है परन्तु कई स्थानों पर इसे होली के बाद आने वाले सोमवार को ही मनाया जाता है। शीत ऋतु जा रही है, ग्रीष्म का आगमन हो रहा है। इस मौसम परिवर्तन के समय ऋतु परिवर्तन के बाद चेचक, हैजा आदि बीमारियों का प्रकोप आरम्भ हो जाता है यह सभी बीमारियाँ अस्चच्छता के कारण ही होती हैं। शीतला देवी के एक हाथ में जल पात्र तो दूसरे हाथ में झाडू़ होती है। यह झाडू स्वच्छता का प्रतीक है, जितना बाहर स्वच्छ होगा उतना ही इन बीमारियों से बचे रहेंगे। जल का पात्र जल को ढककर रखने और संचय करके सदुपयोग करने का प्रतीक है। गर्मी में जितना जल का प्रयोग करेंगे उतना लू आदि से बचे रहेंगे। गधे की तरह हठी नहीं बनना है उस हठी मन पर विजय प्राप्त करना हठता पर सवारी है जो शीतला देवी को दिखाया जाता है। बसौड़ा मनाने का दूसरा भावार्थ यह भी बताया कि पाक पकचान जो सर्दी के मौसम में खराब नहीं होते थे अब गर्मी में जल्दी ही खराब होना आरम्भ हो जायेंगे और खराब पकवान का प्रयोग भी बीमारियों को जन्म देता है। इसलिए बसौड़े के बाद बासी पाक पकवानों का प्रयोग बन्द करने का अभिप्राय है। बाहर की स्वच्छता तभी होगी जब अन्दर मन में स्वच्छता होगी। मन को साफ करने का सहज साधन एक परमपिता परमात्मा शिव की याद का राजयोग है जिस योग अग्नि से आत्मा के मैले संस्कार भष्म हो जाते हैं। 

Read More »

किसान को मिले उसकी मेहनत का मूल्य-अनिल गुप्ता

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सासनी-विजयगढ मार्ग स्थित श्री राधेश्याम स्वर्णकार शिशु मंदिर में भारतीय किसान संघ की एक आवश्क बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में मौजूद संघ के जिला प्रभारी अनलि गुप्ता ने किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया और किसानों को उनके हक तथा मेहनत के अनुसार पैदावार पर उचित मूल्य दिलाने के हेत सरकार से गुहार लगाने का आव्हान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि ने कहा कि आज किसान करा हमेशा शोषण होता आया है। वर्षों पूर्व किसान जमीदारों के चक्कर में फंसा रहता था। और कर्ज लेकर अपनी जमीन को गंवा देता था। मगर जमीदारी खत्म होने के बार सरकार से भी उसके कोई ठोस समाधान नहीं मिल रहा है, इसलिए वह कई समस्याओं से जूझ रहा हैं। मुख्यातिथि ने कहा कि हाल ही में हाथरस के गांव ऐवरनपुर में एक नहर की पटरी कट गई। जिससे किसान की हजारों बीघा फसल जलमग्न होकर बर्वाद हो गई। वहीं सरकार पर प्रहार करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार कोई भी हो मगर किसान के बारे में सोचने वाली हो। तभी किसान को अन्नदाता बनकर अपने कर्तव्य पर खरा उतर सकता है। उन्होंने कहा कि कौमरी में जो बंबा है उसमें करीब 22 वर्षों से पानी नहीं आया है इसके अलावा अलीगढ से निकलने वाला बंबा जो कोतवाली के पीछे बंद कर दिया गया हैं उसमें भी कभी पानी नहीं आया। परीक्षण के लिए जब पानी छोडा गया तो उसमें कई गांव जलमग्न हो गये।

Read More »