Monday, November 25, 2024
Breaking News

बचपन की सहेली को देख मेयर नूतन ने लगाया गले

सीतापुर से चलकर बधाई देने पहुची परिजनों के साथ शिवाकमर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भाजपा मेयर नूतन राठौर के निर्वाचित होने पर शहर में खुशी की लहर दौड गयी। हर कोई मेयर के घर की ओर बधाई देने के लिए दौड पडे। वही बधाई देने वालों की लाइन में अपनी बचपन की सहेली को देख मेयर ने उसको गले लगा लिया।
बचपन की सेहली को देख मेयर नूतन राठौर ने बधाई देने वालों के साथ मौके पर खडे पत्रकारों को बताया कि 1999 में कक्षा नौ की छात्रा थी उस समय पडोस के ही मौहल्ला कटरा पठानान निवासी कमर अली खांॅन की पुत्री कु0 शिवाकमर से नगर के एमजी कालेज महिला इण्टर कालेज में दोस्ती को गयी। उसके बाद निरन्तर कई वर्ष एक साथ अध्यन करने के बाद दोनो लोग अलग-अलग शहरों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए निकल गये। उसके बाद फोन पर निरन्तर सम्र्पक बना रहा। शिवाकमर सीमापुर में सरकारी शिक्षका बन गयी। जब उसने सुना की बचपन की सहेली फिरोजाबाद नगर निगम बनने के बाद पहलीबार महापौर का चुनाव लड रही है। तो वह अपनी सहेली को जिताने के लिए अपने घर आ गयी। जहां उसके साथ दो दिन प्रचार करने के बाद 29 नवम्बर को मतदान के लिए मुस्लिम क्षेत्र से सहेली के लिए प्रचार किया।

Read More »

धूमधाम से मनाया जश्ने ईद मिलादुन्नवी का त्यौहार

सहार, औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। जश्ने ईद मिलादुन्नवी का त्यौहार बड़े शोर जोर के साथ नगर में मनाया गया। सहार पुर्वा रावत में बड़े धूमधाम से जन्मदिन मनाया जिसमें क्षेत्र के सभी छोटे बड़े बच्चे महिलाएं मुस्लिम वर्ग के लोगों ने धूमधाम से मनाया, जिसमें हाफिज जी एसत्याक अहमद मोहम्मद सहने आलम हसन अली आविद अली, अनवार अहमद, इनाम अली, साहने आलम प्रधान पुर्वा रावत, संदीप गुप्ता, कुलदीप गुप्ता प्रधान पुत्र ग्राम पंचायत सहार, एसत्याक खा, फीरोज अली, अफजाल खा, अख्तर अली इसरार खान मोहम्मद आरिफ एवं बहुत बड़ी तादाद में लोगों ने सहार से पुर्वा रावत रोड पर नाचते खुशी मनाते हुए जुलूस निकाला जिसमें डी जे साउंड लगे हुए थे लोगों के अंदर एक बहुत बड़ा उत्साह था जिसमें बेला पुलिस प्रशासन और संहार चैकी इंचार्ज ओ पी बगेल, दिनेश चंद्र चतुर्वेदी, सिपाही गोविंद यादव, उमेश यादव आदि पुलिस के आला अधिकारियों व प्रशासन ने पूरा साथ दिया

Read More »

शान-औ-शौकत के साथ निकला जुलूस ए मुहम्मदी

मसीहा एण्ड सोशल एक्टिविस्ट सोसायटी ने निकाला बाइक जुलूस
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। रबि-उल-अब्बवल की 12वीं तारीख जो कि पैगम्बरे इस्लाम प्यारे नबी मुहम्मद साहब के यौमे विलादत (जन्मदिन) के मौके पर ईद मिलादुन्नबी के जश्न के तौर पर शहर भर में जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया। सर्वप्रथम जुलूस का आगाज नेशनल हाईवे स्थित बीपीएल ग्राउण्ड मदरसे के पास से वह कश्मीरी गेट स्थित वारसी मस्जिद व कादरी मस्जिद से प्रातः आठ बजे प्रारंभ हुआ। जुलूस को मौलाना ऐनुल हुदा शाहिद साहब, जुलूस इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष वाजिद अली नूरी, जुलूस इंतजामियां कमेटी के सेकेट्री शहर काजी सैययद शाहनियाज अली, मौलाना मुजफ्फर बरकाती व नदीम रजा हशमती के नेतृत्व में निकाला गया। जिसमें शहर के तमाम उलेमाएं किराम शामिल रहे। जुलूस प्रारम्भ होने के बाद हाईवे होता हुआ नगला बरी पहुंचा जहां पर नई आबादी का जुलूस भी कश्मीरी गेट से वारसी मस्जिद के इमाम हाफिज रफीउद्दीन के नेतृत्व में नगला बरी पहुंचा। जहां से संयुक्त रूप में आगे बढ़ा। जुलूस में उलमाएं किराम बीच बीच में तकरीरें करते हुये चल रहे थे। जुलूस में नबी की मुहब्बत में तमाम आशिकानें रसूल नारे बुलंद कर रहे थे।

Read More »

स्वस्थ नागरिक ही सेवा के साथ ही राष्ट्र व समाजसेवा व परिवार सेवा ठीक से कर सकता हैः आलोक

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। दो दिवसीय अन्तर जनपदीय पुलिस बैडमिन्टन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र आलोक कुमार सिंह व डीएम राकेश कुमार सिंह ने माती सिविल लाइन स्थित स्टेडियम में बैडमिन्टन खेल कर किया। दो दिवसीय अन्तर जनपदीय पुलिस बैडमिन्टन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम स्टेडियम में पुलिस महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ उद्घोषणा के साथ ही जनपद झांसी और जालौन से आयी पुलिस खिलाडियों ने पहले बैडमिन्टन खेलकर धुआधार सटासट चिड़िया को हवा में उडाकर बैडमिन्टन से खेल का अच्छा प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियों की वाहवाही लूटी। इटावा, फतेहगढ, झांसी, ललितपुर, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर आदि की पुलिस खिलाडी टीम द्वारा बैडमिन्टन व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में बढ़ चढकर हिस्सा लिया। पुलिस महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने के साथ ही खेलकूद, परिजनांे, रिश्तेदारों से निकट रहने की रूचि को हमेशा बरकरार रखना चाहिए इससे सकरात्मक ऊर्जा मिलती है वहीं स्वस्थ्य शरीर मंे स्वस्थ्य मस्ष्तिक का विकास होता है।

Read More »

पत्रकार की हत्या पर प्रेस क्लब और समाजसेवियों ने कैंडल मार्च निकाल जताया विरोध

⇒पत्रकार के हत्यारों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग
औरैयाः रमाकान्त गुप्ता। कानपुर जिले के तहसील बिल्हौर में पत्रकार नवीन गुप्ता की अपराधियों द्वारा की गई नृशंस हत्या के विरोध में जिला प्रेस क्लब व सामाजिक संगठनों ने औरैया नगर के सुभाष चैक से काली पट्टी बांध कर कैंडिल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च सुभाष चौक से शहीद पार्क में गांधी प्रतिमा पर पहुचा। इस अवसर पर अनिल सेंगर ने बोलते हुए कहा कि बिल्हौर में जिस तरह बीच बाजार एक पत्रकार साथी ही हत्या की गई उसे लगता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है। कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है। पत्रकार समाज का आईना होता है और आम जनता के साथ घटना दुर्घटना को सरकार के पास पहुंचाने का काम करता है। पत्रकार साथी की हत्या करने वाले हत्यारे अभी भी घूम रहे हैं। अगर उन्हें सोमवार तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। समाजसेवी अर्पित दुबे ने कहा गरीब, लाचार लोगों के साथ अत्याचार को पत्रकार साथी ही सरकार के समक्ष पहुंचाकर न्याय दिलाने का काम करते हैं। पत्रकार साथी की हत्या से सभी में गहरा रोष है। मानवाधिकार सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम बिश्नोई ने कहा इस घटना पर सभी सामाजिक संगठनों को आगे आकर सरकार पर दबाव बनाना चाहिए कि पत्रकारों के जानमाल की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बने। विचित्र पहल के आनंद नाथ गुप्ता ने पत्रकार साथी नवीन गुप्ता की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेश मिश्र ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व डी जी पी से मांग की कि नवीन गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित कराई जाए।

Read More »

योगी और मोदी सरकार किसानों की दुश्मनः-अकेला

शिवगढ़, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विधानसभा बछरावॉ के पूर्व सपा विधायक रामलाल अकेला ने बिजली की दरों में वृद्धि को लेकर भाजपा सरकार पर आम आदमी व किसानो को छलने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की हितैशी बताने वाली भाजपा सरकार ने किसानों के लिए बिजली दरों में ही 77 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर ग्रामीणों किसानों की कमर तोड़ दी है। श्री अकेला ने बिजली की बढ़ोतरी को पुनः वपास लेने की मांग की है। उन्होंने ने कहा कि योगी सरकार ने किसानों को ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र के नागरिकों को भी 12 फीसदी बिजली दरे बढ़ाकर बड़ा झटका दिया है। उन्होंने कहा की यही नहीं समूचे प्रदेश में जंगल राज्य कायम हो गया। अपराधों की झड़ियां लग गयी है। दिन प्रतिदिन बड़े बड़े आपराध बढ़ते जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो गयी है। श्री अकेला ने कहा कि बिजली दरों को बढ़ा कर आम जन मानस की अर्थव्यवस्था भी चैपट हो जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की कोई प्राथमिकता नहीं रह गई है। इसी लिए तो उसने ग्रामीण क्षेत्र को पहला शिकार बनाया है।

Read More »

विश्व विकलांग दिवस पर दिया धरना

कानपुर, प्रियंका तिवारी। विकलांग एसोसिएशन ने विश्व विकलांग दिवस के पूर्व सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए नानाराव पार्क में धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिव्यांगजन शसक्तीकरण विभाग की उपनिदेशक अखिलेश बाजपेई को सौंपा। 11 सूत्रीय ज्ञापन में परिवहन निगम की बसों में आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने स्वास्थ बीमा स्कीम चालू करने सामाजिक समानता कानून पारित करने पेंशन रु 2000 मासिक करने रोजगार के लिए ऋण देने फेरी नीति के तहत रोजगार के लिए जगह देने दिव्यांग ट्रैफिक वार्डन को पूर्व की भांति पुनः चैराहों पर तैनात करने सहायक आयुक्त दिव्यांगजन को न्यायिक अधिकार देने फर्जी दिव्यांगों का शायद अध्यापक पद से बर्खास्त करने की मांग रखी गई है। विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने धरने को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सरकार दिव्यागजनों को नौकरी रोजगार व सामाजिक सुरक्षा नहीं देना चाहती है।

Read More »

फूलबाग में लगाया जाएगा 150 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

कानपुर, प्रियंका तिवारी। जेसीआई कानपुर के तत्वावधान में एक होटल में अमित जैन की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अमित जैन ने बताया कि जेसीआई कानपुर द्वारा फूलबाग कानपुर में 150 फिट इंच राष्ट्रीय ध्वज लगाया जा रहा है। संस्था का उद्देश्य कानपुर के गौरवमयी इतिहास को जीवंत करना है। इसी कड़ी में शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान होगा एवं विश्व दिव्यांग दिवस होने के उपलक्ष्य में मूक बधिर बच्चे आर्मी एयरफोर्स के बच्चों वीरेंद्र स्वरुप स्कूल के बच्चों एवं स्पास्टिक सेंटर के के बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां भी होंगी। झंडा गीत के रचयिता एवं कानपुर के गौरव स्वर्गीय श्याम लाल गुप्ता पार्षद जी के सम्मान में उन के वंशज श्री साकेत जी एवं राजेश गुप्ता का समान भी होगा। झंडे का अनावरण रविवार 3 दिसंबर 2017 को प्रातः 10 बजे किया जाना है।

Read More »

बैटरी दुकानों के ताले चटकायेःलाखों की चोरी

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सर्दी के मौसम में ठण्ड बढते ही चोरों ने अपनी हरकतें तेज कर दी हैं और थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ रोड पर बीती रात्रि को 2 दुकानों के ताले चटका लिये और एक दुकान में से जहां लाखों का माल ले गये वहीं दूसरी दुकान से माल पार करने में असफल रहे। उक्त घटनाओं से क्षेत्रीय दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ रोड पर हनुमान वाटिका के पास किला गेट निवासी शैजी खान पुत्र सईद खान की शैजी बैटरी हाउस के नाम से दुकान है और बीती रात्रि को उक्त दुकान के ताले चटकाकर व शटर खोलकर अज्ञात चोर लाखों रूपये कीमत की बैटरी, इनवर्टर व नगदी को चोरी कर ले गये। चोर दुकान में से 23 बैटरी कीमत करीब 1 लाख 80 हजार, 4 इनवर्टर कीमत करीब 16 हजार रूपयो तथा 32 सौ रूपये की नगदी को पार कर ले गये।

Read More »

भाजपा के विजयी प्रत्याशियों का किया गया स्वागत

⇒हमारी जीत जितनी बड़ी हुई उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भीः संजय कटियार
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर देश के नगर निकाय चुनावों में मिली सफलता के साथ ही कानपुर नगर प्रमुख प्रमिला पांडेय के चुने जाने के अलावा कानपुर के 110 वार्डों में से 59 पार्षद भी भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान पर चुनाव लड़कर नगर निगम के सदन में पूर्ण बहुमत से पहुँचने सफल रहे। इसके बाद आज भारतीय जनता पार्टी की कानपुर दक्षिण जिले की अध्यक्ष अनीता गुप्ता ने किदवईनगर कार्यालय में विजयी पार्षदों को बुलाया और जिले के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सभी विजयी प्रत्याशियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।

Read More »