Sunday, November 24, 2024
Breaking News

उत्तर प्रदेश की जनता को क्यों नहीं मिल रहा 450 रुपए का रसोई गैस सिलेंडरः 30 को ज्ञापन

हाथरस। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां भारतीय जनता पार्टी रसोई गैस सिलेंडर 450 रूपये में देने का वायदा/घोषणा कर रही है। लोगों को प्रलोभन दिए जा रहे हैं यदि उनकी सरकार बनती है तो रसोई गैस सिलेंडर 450 का मिलेगा लेकिन आज उत्तर प्रदेश में और देश में भाजपा की सरकार है उत्तर प्रदेश के लिए डबल इंजन की सरकार होते हुए भी उत्तर प्रदेश के व्यक्तियों को सिलेंडर 1000 रूपये का मिल रहा है ऐसा क्यों उत्तर प्रदेश की जनता को क्यों ठगा जा रहा है आगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो घोषणाएं कर रही है उत्तर प्रदेश में सरकार होते हुए उन्हें लागू क्यों नहीं कर रही यह साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि भाजपा कहती कुछ है करती कुछ है।

Read More »

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से महिलाओं ने लिया प्रशिक्षण

खागा, फतेहपुर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान रामपुर थरियांव फतेहपुर द्वारा कूंधन ग्राम पंचायत में निःशुल्क तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन संस्थान के निदेशक प्रतीक शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य सतेन्द्र कुमार ने किया।
संस्थान के निदेशक प्रतीक शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युग में कैसे महिलाओं को आदमी के संग कदम ताल की जरूरत है। और इन्होंने इसके महत्व के बारे में जानकारी देते हुए अपने व्यावसाय को शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही गांव में रहकर ही सिलाई के क्षेत्र में अपार सम्भावनाए बता कर अपनी आय बढ़ाने हेतु इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही प्रशिक्षार्थियों को उत्साहवर्धन भी किया। उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ साथ बैंक योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। जिससे आगे चलकर प्रशिक्षणार्थियों को कोई किसी प्रकार की दिक्कतें न आएं। तथा कैसे बैंक से जुड़कर ही कैसे समृद्धि करी जा सकती है इसके फायदे भी बताएं। इसके साथ ही कहा कि प्रशिक्षण के उद्देश्य को साकार करने हेतु दृढ़ संकल्पित काम शुरू करने की अपील किया।

Read More »

मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम संपन्न

चन्दौली। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशानुसार मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत आज राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में उप जिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रमेश कुमार सिंह एवं तहसीलदार नौगढ़ की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करा कर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं का पंजीकरण कराने के साथ फॉर्म 6 का वितरण किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत सुपरवाइजर और बीएलओ द्वारा उपस्थित सैकड़ो छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित संगोष्ठी में उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मतदाता प्रशिक्षण अभियान 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वहां उपस्थित छात्र/छात्राओं को मतदाता बनकर देश के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करने हेतु प्रेरित किया।
तहसीलदार नौगढ़ राहुल सिंह ने मतदाता सूची में पंजीकरण करने से संबंधित प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा अधिक से अधिक छात्राओं का पंजीकरण किए जाने पर विशेष बल दिया।

Read More »

कीट रोग एवं खरपतवारों से बचाव हेतु फसलों की करें निगरानीः कृषि रक्षा अधिकारी

कानपुर नगर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन ने बताया है कि रबी की प्रमुख फसलों गेंहूँ, राई/सरसों, मटर, आलू, में लगने वाले कीट रोग एवं खरपतवारों से बचाव हेतु नियमित निगरानी करें, बारिस से तापमान में आयी गिरावट के कारण लगने वाले कीट, रोग के लक्षण परिलक्षित होने पर फसल को तत्काल बचाने के लिये सुझाव एवं संस्तुतियों बतायी है, जिसमें गेंहूँ में चौडी एवं सकरी पत्ती वाले खरपतवारों जैसे गुल्ली डंडा, जंगली जई, मटरी, चटरी, बथुआ, कृष्णनील आदि की समस्या देखी जाती है।
उन्होंने बताया कि सकरी पत्ती वाले खरपतवारों जैसे गेहुसा (गुल्ली डंडा) एवं जंगली जई के नियंत्रण हेतु सल्फोसल्फ्यूरान 75 प्रतिशत डब्लू0जी0 33 ग्राम (2.5 यूनिट) मात्रा को 300 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर की दर से प्रथम सिचाई के बाद 25-30 दिन की अवस्था पर फ्लैटपैन नाजिल से छिडकाव करें, सकरी एवं चौडी पत्ती वाले खरपतवारों के नियंत्रण हेतु सल्फोसल्फ्यूरान 75 प्रतिशत $ मेट सल्फ्यूरान मिथाइल 5 प्रतिशत डब्लू0जी0 40 ग्राम (2.5 यूनिट) अथवा मैट्रीब्यूजिन 70 प्रतिशत डब्लू०पी० की 0.25 किग्रा० मात्रा को 500 लीटर पानी या क्लोडिनाफास प्रोपारजिल 9 प्रतिशत $ मेट्रीब्यूजिन 20 प्रतिशत डब्लू0पी0 600 ग्राम मात्रा को 600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर की दर से प्रथम सिंचाई के बाद 25-30 दिन की अवस्था पर फ्लैटपैन नाजिल से छिडकाव करें, गेंहूं की फसल में मकोय खरपतवार के नियंत्रण हेतु कारफेन्ट्राजोन इथाइल 40 प्रतिशत डी0एफ0 की 50 ग्राम मात्रा को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर की दर से छिडकाव करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि मौसम के तापमान में गिरावट होने पर राई/सरसों की फसल में माहॅू कीट के प्रकोप होने की सम्भावना होती है।

Read More »

रंगोली प्रतियोगिता से शुरु हुआ तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान

लखनऊ। राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आज मंगलवार को पहले दिन संस्थान के विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता बन मतदान करने का संदेश दिया। इस रंगोली प्रतियोगिता में सौ से अधिक छात्रों ने 11 ग्रुपों में प्रतिभाग किया। मतदाता जागरूकता रंगोली कार्यक्रम में जहां छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया वहीं शिक्षकों ने भी उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश वर्मा ने अवलोकन कर छात्रों की प्रतिभा को सराहा और मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन व्याख्याता मास कम्युनिकेशन डॉ. नीरज कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। रंगोली प्रतियोगिता का संयोजन व्याख्याता मीनू द्विवेदी ने किया।

Read More »

भगवान श्री कृष्ण पर आधारित श्री कृष्ण लीला पुस्तक का विमोचन

मथुरा : जन सामना ब्यूरो। सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा देव दीपावली पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर संस्थान के कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी पर भगवान श्री कृष्ण लीला पर आधारित पुस्तक का विमोचन संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा द्वारा किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा ब्रज चौरासी कोस में उनके द्वारा की गई अनेकों लीलाएं का वर्णन पुस्तक में किया गया है इस अवसर पर संस्थान सचिव नारायण प्रसाद शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि यह पुस्तक जो की 200 पृष्ठ की है इसमें ब्रज क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन लेखक द्वारा बहुत ही सुंदर किया गया है भगवान द्वारा ब्रज 84 कोस तीर्थ स्थलों पर उनके द्वारा की गई लीलाओं का वर्णन इस पुस्तक में लेखक श्री राम कुमार शर्मा द्वारा बहुत ही सुंदर रूप से प्रस्तुत किया गया है इस अवसर पर लेखक को भी दुशाला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

Read More »

दिसंबर माह से कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

रायबरेली। उत्तर रेलवे ने कोहरे के चलते लखनऊ मंडल की लगभग 25 ट्रेनों का संचालन एक दिसंबर से स्थगित करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी 29 मार्च तक बंद रहेगा। आगामी दिसंबर माह से कोहरे के दृष्टिगत रेलवे विभाग ने भी ट्रेनों के सुरक्षित संचालन करने में अपनी तैयारियां तेज कर दी है। साथ ही जहां कोहरा अधिक होगा वहां ट्रेनों गति भी कम रखी जाएगी, जिससे कि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कुछ अधिक समय भी लग सकता है।
जिले से होकर गुजरने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने एक दिसंबर से चार महीने के लिए स्थगित कर दिया है। इससे इस ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों को ठंड के महीने में किल्लत झेलनी पड़ेगी। उत्तर रेलवे ने आगामी महीने से कोहरे के चलते लखनऊ मंडल की 25 ट्रेनों के साथ बरेली- प्रयागराज पैसेंजर सहित ऊंचाहार एक्सप्रेस का भी संचालन स्थगित किया है। रेलवे का यह आदेश एक दिसंबर से लागू होगा। उत्तर रेलवे की जारी अधिसूचना के अनुसार प्रयागराज से वाया ऊंचाहार होकर चंडीगढ़ जाने वाली गाड़ी संख्या 14217 अगली 2 दिसंबर से तथा चंडीगढ़ से प्रयागराज आने वाली गाड़ी संख्या 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 मार्च तक स्थगित रहेगी। जिसका असर प्रतापगढ़ जिले के कुंडा, ऊंचाहार, डलमऊ, लालगंज के यात्रियों को कानपुर, इटावा , अलीगढ़, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत, करनाल, अंबाला, चंडीगढ़ की यात्रा दुरूह हो जाएगी।

Read More »

अंगदान, मानवता की सेवा और जीवन का उपहार है: डॉ0 रोहिताश

मथुरा। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी मथुरा के कार्यालय में अंगदान के महत्व पर एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा की सचिव नीरू शर्मा रहीं। शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ. रोहिताश सिंह, डॉ. चित्रेश निर्मल, डॉ. भूदेव, एएनएम की प्रिंसिपल ज्योति सहित नर्सिंग छात्राएं उपस्थित रहीं। शिविर का संचालन डिप्टी सीएमओ डॉ. रोहिताश द्वारा किया गया। शिविर में डिप्टी सीएमओ डॉ. रोहिताश ने बताया कि अंगदान एक नोबल क्रिया है। जिसमें व्यक्ति अपने शरीर के अंगों को अन्य व्यक्तियों के लिए दान करता है। यह एक मानवीय सेवा है जो न केवल जीवन बचाने में मदद करती है, बल्कि उन व्यक्तियों को भी एक नई जिंदगी का अद्भुत अवसर प्रदान करती है जिन्हें इसकी आवश्यकता होती है।
सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा ने कहाकि अंगदान दिवस हर वर्ष 13 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन हम सभी को याद दिलाता है कि जीवन एक अनमोल उपहार है और हमारे शरीर के अंगों को दूसरों के लिए दान करके हम उन्हें एक नई जिंदगी का मौका दे सकते हैं।

Read More »

मोहन भागवत मथुरा में, 28 को करेंगे अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

मथुरा : श्याम बिहारी भार्गव । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के ठीक पांच दिन बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मथुरा में हैं। डा.मोहन भागवत मंगलवार को दोपहर दो बजे मथुरा के फरह स्थित दीनदयाल गऊ ग्राम परखम में दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र सहित एडमिन ब्लॉक, क्लास रूम और बायोगैस जनरेटर का लोकार्पण और पशु चिकित्सालय, अनुसंधान केंद्र और छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। संघ के सरसंघचालक डा.मोहन भागवत के दौरे की तैयारियों को जिला प्रशासन ने सोमवार को अंतिम रूप दिया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मथुरा भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने इस दौरान अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। कार्यक्रम समाज में परिवर्तन की दृष्टि से बनी छह गतिविधियों में से एक गौ सेवा और संरक्षण गतिविधि के अन्तर्गत हो रहा है।

Read More »

गोवर्धन पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले पाँच साइबर अपराधी पकड़े

मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस ने पहचान वाला बनकर बैंक खातों से ऑनलाइन ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तमंचा, पांच एंड्राइड मोबाइल फोन, दो फर्जी आधार कार्ड, चार एटीएम कार्ड, 41 सिम कार्ड, 81600 रुपये बरामद किये हैं। सभी आरोपितों को पुलिस ने देवसेरस से भगोसा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया। आरोपितों द्वारा फर्जी पहचान पत्र से सिम असम, बिहार, झारखण्ड आदि से निकलवाकर, फर्जी बैंक एकाउन्ट खुलवाकर, ट्रू कॉलर, फेसबुक से अज्ञात नम्बरों पर फर्जी सिम से कॉल कर व फेसबुक सोशल साइटस, फोन पे आदि से जानकारी हासिल कर जान पहचान वाला बनकर उनके व्हाट्सएप व मोबाइल नम्बर पर कॉल कर उनको झांसे में लेकर अवैध रूप से उनके खाते से अपने फर्जी खातो में पैसा डलवाकर धोखाधडी करके ठगे गये रूपयों को आपस में बाट लेते हैं।

Read More »