Sunday, November 24, 2024
Breaking News

देशी बम चलाते समय छात्र की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव गोलामई में पटाखा फटने से एक छात्र की मौत हो गयी। मृतक के शव को परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही अपने घर ले गये। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गोलामई गांव निवासी 23 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र मोहर सिंह दिपावली पर्व का उत्सव बडी धूमधाम के साथ मना रहा था। किसको पता नही था कि दिवाली बनाने के बाद सुबह -सुबह महिलायें सिआऊ माता के दरबाजों पर गीत -गा कर पूजा अर्चना कर रही थी।
उसी दौरान मनोज घर के बाहर निकल कर खेत में देशी बम फोडने लगा। जिससे एक बम उसके गुप्तांग के पास जा लगा। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर गिर पडा। युवक के गिरते ही परिजन आनन -फानन 108 की एम्बंलेन्स की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये।

Read More »

बच्चे के अपहरण का प्रयास

पुलिस एवं ग्रामीणों के प्रयास से बदमाशों के मंसूबों पर फिरा पानी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पाढम चैकी क्षेत्र से एक बच्चे के अपहरण का प्रयास किया गया। बच्चे के हाथ पैर बांधने के साथ उसके मुंह में कपडा ठूंस दिया। दीपावली पर गांव में हो रही जगार के कारण उसे खेत पर छोड दिया। वहीं परिजनों एवं पुलिस के प्रयास से बदमाश कामयाब नहीं हो पाए। परिवार के लोगों ने कहा कि उनका भाग्य अच्छा था।
क्षेत्र के गांव कादीपुर निवासी सुनील कुमार के नौ वर्ष के बच्चे योगेश को रात्रि को करीब 11 बजे शौच की इच्छा हुई तो वो खेतों की तरफ चला गया। घर के पास ही खेतों में जाने के बाद आधा घंटे तक न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसको तलाशने का प्रयास किया।

Read More »

स्वास्थ्य केंद्र में जारी है दलाली का धंधा

घाटमपुर, कानपुर, सिराजी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दलाली का धंधा जोर शोर से जारी है। पीड़ितों के तमाम बार आवाज उठाने के बाद भी प्रशासन कोई भी कार्यवाही करने में अपने को असमर्थ महसूस करता है। ग्राम सूखापुर निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र अजीत कुमार ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि बीती 15 अक्टूबर की रात प्रसव पीड़ा होने पर वह अपनी भाभी को लेकर जच्चा बच्चा स्वास्थ्य केंद्र आया था। जहां मौजूद स्टाफ नर्स ने उसे डराया धमकाया और प्रताड़ित कर स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में भाभी को भर्ती कराने के लिए मजबूर किया गया। उससे विभिन्न जाचों के नाम पर 9000 रुपये ठग लिए गए।

Read More »

5100 दीपों से जगमगाया माता कालीबाड़ी का दरबार

इटावाः जन सामना ब्यूरो। दीपावली के पावन पर्व पर शहर के ग्वालियर रोड स्थित प्राचीन कालीबाड़ी मंदिर पर माता दक्षिणेश्वरी काली का पावन दरबार हजारों दीपों से जगमगा उठा। हिन्दू युवा वाहिनी की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी शिवानंद महाराज ने माता दक्षिणेश्वर काली व अन्य देवी-देवताओं की आरती के बाद दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की। वाहिनी के पदाधिकारियों व मंदिर पर प्रतिदिन आरती में शामिल होने वाले भक्तों द्वारा एक साथ जब हजारों दीप जलाए गए तो पूरा मंदिर परिसर व आसपास का क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठा। दीपो के द्वारा अखंड भारत का नक्शा भी बनाया गया था। इसके अलावा ऊं, स्वास्तिक, शुभ-लाभ, दीपक आदि कई प्रकार की आकृतियां भी बनाई गई थीं। कार्यक्रम को लेकर माता दक्षिणेश्वर काली के साथ राम दरबार, सिद्ध विनायक भगवान गणेश, राधाकृष्ण, नवदुर्गा माता, द्वादश ज्योतिर्लिंग, साईंनाथ महाराज के अलावा संत जगदीशानंद महाराज व स्वामी आत्मानंद महाराज की प्रतिमाओं को सजाया गया था।

पीठाधीश्वर स्वामी शिवानंद महाराज ने सभी को प्रसाद भी वितरित किया।

Read More »

शपथ पत्र पर प्राप्त शिकायतों की जांच 25 व 31 अक्टूबर को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत बिरिया रसूलाबाद के विरूद्ध षपथ पत्र पर प्राप्त शिकायत की जांच 25 अक्टूबर को 12ः30 बजे जांच अधिकारी द्वारा की जायेगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत निबौली बुजुर्ग तहसील व विकास खंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक के विरूद्ध शपथ पत्र पर प्राप्त शिकायत की जांच 31 अक्टूबर को 12ः30 बजे की जायेगी।

Read More »

अज्ञात लोगों ने ई-रिक्शा चालक के कपड़े व नकदी छीनी

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। गुरुवार अपराह्न सवारी के रूप में बैठे तीन लोगों ने ई-रिक्शा चालक को मारपीट कर घायल कर दिया रिक्शा कपड़े व नगर पैसे छीन कर चालक व उसके साथी को बंधक बना लिया। दोनों पीड़ितों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छांजा रायपुर निवासी हरिप्रसाद का पुत्र शिंवा 16 वर्ष ई रिक्शा चलाता है। गुरुवार अपराहन शिवा अपने गांव के साथी सूरज के साथ घाटमपुर स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सवारी के इंतजार में खड़ा था तभी तीन अज्ञात लोगों ने भदरस रोड भट्टा के लिए 30 रुपये में रिक्शा तय किया। भट्टा पहुंचने पर तीनों लोगों ने चालक व उसके साथी को डंडों से मारना पीटना शुरु कर दिया। रिक्शा छीनने के बाद दोनों के कपड़े उतरवा लिए तथा जेब में पड़े 745 रुपए भी छीन लिए।

Read More »

टॉफी लेने निकला कक्षा 2 का छात्र लापता

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। घर से टॉफी लेने निकला कक्षा दो का छात्र लापता हो गया। काफी तलाश और खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चलने पर परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर पूर्वी निवासी रफीक के पुत्र जावेद अली ने पुलिस को बताया कि उसका साला फिरोजशाह उम्र 12 वर्ष उसके घर पर रहकर कक्षा दो की पढ़ाई कर रहा था।

Read More »

समाजवादी परिवार के गले शिकवे हुए दूर

दीपावली पर मुलायम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव, एक साथ मौजूद
सभी कार्यकर्ताओं को दी दीपावली की बधाई, हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद
जन सामना ब्यूरोः इटावा। सैफई में कल पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव, सपाध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव, साथ-साथ बैठे। अखिलेश यादव ने शिवपाल के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया व दीपावली की बधाई दी। नेता जी के दीपावली घर आगमन पर सांसद धर्मेंद्र यादव, अनुराग यादव, ने स्वागत किया। इस अवसर पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। कई युवा कार्यकर्ता ने मुलायम सिंह यादव के साथ सेल्फी भी ली। मुलायम सिंह यादव अपने पुराने अंदाज में दिखे भीड़ में कई लोगो को नाम लेकर पुकारा हाल चाल लिया और मिठाई भेट की।
इस अवसर पर सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद तेजप्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादब, अनुराग यादव, आईजीसीएल के चेयरमेन अनुराग भदौरिया, पूर्व राज्यमंत्री रविन्द्र श्रीवास्तव गुड्डू, ब्रजेश कठेरिया विधायक किशनी, आलोक शाक्य पूर्व मंत्री, रामनरेश यादव प्रधान, राजवीर सिंह यादव ठेकेदार नगला तेज, भारत सिंह यादव, राजू यादव भाऊपुर, मौजूद थे।

जब नेता जी ने कमांडो को झिड़का
जैसे ही नेता जी गाड़ी से उतरे तो नातिन टीना अपने बाबा मुलायम सिंह ने मिलने पहुंच गई और नेता जी ने अपनी नातिन को गले लगाकर आशीर्वाद दिया।
जब सैफई के एक स्थानीय पत्रकार ने बाबा और नातिन के प्यार दुलार को। कैमरे में कैद करना चाहा तो कमाण्डो सामने आने की बजह से फोटों नहीं आ पा रहा था। जिस पर नेता जी ने कमांडो को झिड़कते हुए कहा सामने से हटिये हमारे घर का और गांव का पत्रकार फोटो के रहा है उसे फोटो लेने दीजिये
उसके बाद नेता जी ने अपनी नातिन के साथ फोटो कराए।

Read More »

जैविक खाद व खेती को दें प्राथमिकता तभी विकास सम्भव-सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने विकास भवन में किसान दिवस/गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कृषकों को धान खरीद क्रय केन्द्रों, खाद, बीज, सिचाई, पशुपालन, मृदा परीक्षण, फसली ऋण मोचन योजना, स्वच्छता अभियान, उत्तम बीज उत्तम खाद, भूगर्भ जल संरक्षण अभियान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जहां जानकारी दी गयी वहीं वैज्ञानिकांे ने हाई केमिकल रेटेड दवाओं व रसायनिक खादों के प्रयोग से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया। आज संसार फिर से जैविक कृशि की पैरवी कर रहा है। हमारे देश में कुछ समय पूर्व तक मवेशियों के गोबर से बनी खाद आदि का ही प्रयोग किया जाता था परन्तु विगत कुछ वर्षों से रासायनिक खादों व दवाओं ने उनकी जगह ले ली परिणाम स्वरूप कई तरह से दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं।
मुख्य विकास अधिकारी केदार नाथ सिंह ने कहा कि रासायनिक दवाओं व खादों से खेतों में बंजरपन पनप रहा है, वह दिन दूर नहीं जब खेतों की उर्वरा शक्ति बिल्कुल खत्म हो जाएगी। उन्हांेने किसानों का आव्हान करते हुए कहा कि अपने खेतों में जैविक तरीके से बनाई गयी खाद का प्रयोग करें इसके परिणाम शत प्रतिशत लाभपरक होते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लाभ हेतु सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली किसान फसली ऋण मोचन योजना के बारे में भी जानकारी दे ताकि किसान उसका लाभ ले।

Read More »

न्यूज एजेंसी ने हाकरों को किया सम्मानित

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार अपराहन कोतवाली के नजदीक स्थित गेस्ट हाउस में बाजपेई न्यूज एजेंसी की ओर से एक सादा समारोह आयोजित कर स्थानीय पत्रकारों व समाचार पत्र वितरकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर आए इस्पेक्टर देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने वितरकों द्वारा प्रतिदिन किए जाने वाले संघर्ष और उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सच्चा समाज सेवक बताया। मुख्य अतिथि द्वारा स्थानीय पत्रकारों महेश शर्मा, मिथलाशरण दुबे, आशीष पांडे, मोहम्मद आरिफ, सिराजी, सुफियान, आलोक त्रिवेदी, अंजनी शर्मा, विवेक पाल एवं वितरक समाज के मदन गोपाल गुप्ता, श्री राम सविता, अशोक दीक्षित, राजू अवस्थी, राजेश शुक्ला, सतीश बाजपेई, टिंकू बाजपेई, अध्यक्ष बृजेश अवस्थी, पवन कुमार, रमेश यादव, जय नारायण, प्रमोद कुमार, आनंद सविता, अजीत भदौरिया, लक्ष्मीकांत शर्मा, राजू गुप्ता, सतीश, राजू यादव, सर्वेश कुमार, अरविंद कुमार, राम राज प्रजापति, राहुल यादव, अर्पित साहू तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाजपेई न्यूज पेपर एजेंसी के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद बाजपेई को फूल माला मिष्ठान व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Read More »