Sunday, November 24, 2024
Breaking News

हाईटैंशन के तार से करंट लगने से किसान की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव अब्बासपुर में हाईटैंशन के तार से करंट लगने के कारण एक किसान की मौत हो गयी। मृतक किसान घर से खेत पर काम करने के लिए निकला था। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव अब्बासपुर निवासी 30 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र रामविलास अपने घर से विगत रात्रि में खेत की ओर जा रहा था। उसी दौरान विद्युत पोल से किसी तरह हाईटैंसन का ताल ढ़ीला होने से नीचे खिसक आया। अधेरे में तार दिखायी ने देने से किसान का लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Read More »

विद्युत पेंशनर्स परिषद के कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सोमवार की सुबह विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय के बाहर विद्युत पैशनर्स/ परिवारिक पेंशन सदस्यों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सातवे वेतन आयोग की सिफारिसों को मानने में आना कानी एव टाल मटोल के रवैये से वि़द्युत पेंशनर्स परिषद में असन्तोष एव आक्रोश व्याप्त है। जिसमें केवल आन्दोलन ही एक मात्र रास्ता बचा है। साथ ही कहा कि कर्मचारियों के सातवे वेतन लागू होने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय एव आदेश पारित किये जाये। अन्यथा आगे ओर कठोर निर्णय लेने को विद्युत पेशनर्स परिषद उत्तर प्रदेश, स्वतन्त्र होगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Read More »

परीक्षा देने आयी दो महिला परीक्षार्थी हुई बीमार

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में महात्मागांधी बालिका विद्यालय में टेट की परीक्षा देने आयी दो महिला परीक्षार्थी बीमार होने से विद्यालय प्रशासन में हडकम्प मच गया। मौके पर 108 की एम्बुलेन्स के साथ जिला अस्पताल में चिकित्सक भी छात्राओं के उपचार के लिए परीक्षा केन्द पहुचे।
रविवार को नगर के कई विद्यालयों में टेट की परीक्षा देने के लिए हजारों परीक्षार्थी आये हुए थे। जिसमें लगभग 700 परीक्षार्थी नगर के महात्मागाॅेधी बालिका इ0 कालेज में परीक्षा दूसरी पारी में दे रहे थे। उसी दौरान टूण्डला से आयी महिला परीक्षार्थी कु0 अमरीश पुत्री प्रतापसिंह, दूसरी छात्रा दिव्या बीमार हो गयी। छात्राओं की हालत खराब होता देख परीक्षा केन्द्र में हडकम्प मच गया। उसी दौरान निरीक्षण के लिए विद्यालय में आयी डीआईओएस रितू गोयल ने डालय 108 की एम्बुलेन्स को छात्राओं के उपचार के लिए अस्पताल भेजने के लिए बुलवायी।

Read More »

रजत श्री फाउण्डेशन की प्रतिभाओं का पांचवा व अंतिम ऑडिशन

कानपुर, श्यामू वर्मा। रजत श्री के तत्वावधान में अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में रॉयल प्रिंस बैक्वेट में निकट गुरुदेव पैलेस में संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए अरविंद सिंह ने बताया कि रजत श्री फाउण्डेशन की प्रतिभाओं का पांचवा व अंतिम ऑडिशन करा रही है। डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर में प्रतिभाओं का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। आज सुबह से ही प्रतिभागियों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई थी जो प्रतिभागी अपना हुनर दिखाने के लिए सुबह से ही उत्साहित थे जिसमें कुल 287 प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया। जिनमें से सोलो डान्स प्रतिभागी 252 डूयूट डांस में 19 एवं ग्रुप डांस में 16 ने अपना जमकर हुनर दिखाया इनमें से सोलो डांस प्रतिभागी 88 डूयूट डांस प्रतिभागी 11 एवं ग्रुप डांस प्रतिभागी 8 चुने गये। इस प्रकार कुल 107 प्रतिभागी चुने गए। चयनित किए गए प्रतिभागियों को 22 अक्टूबर 2017 को प्री नाले में जगह मिलेगी प्रतिभागियों की अधिक भीड़ उनका जो देखते हुए ऑडिशन रात 9ः30 बजे तक चलता रहा। प्रतिभागियों ने आए हुए अतिथियों एवं दर्शकों को अपने हुनर से मोहित कर दिया व सैकड़ों की भीड़ ने ताली बजा कर उनका उत्साह वर्धन किया। शहर में ऐसा ऑडिशन देखकर सभी आए हुए लोगों ने रजत श्री फाउण्डेशन परिवार को बधाई दी एवं भविष्य में और अच्छा करने के लिए उत्साहित किया।

Read More »

बोनस की मांग को लेकर मजदूरों ने किया प्रर्दशन

फिरोजाबाद, संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र ढोलपुरा स्थित टाइगर ग्लास कारखाने में काम कर रहे सैकडों मजदूरों ने दिवाली पर्व पर बोनस की मांग को लेकर हडताल कर दी। कम बन्द करने के बाद सैकडों मजदूर कारखाने के बाहर गेट पर धरने पर बैठ गये। कई घण्टों चली बैठक के बाद सांय के समय मामले को एएलसी द्वारा समझाबुझा कर शान्त कराया गया।
विगत कई दिनों से टाइगर ग्लास इंडस्ट्रीयल के मजदूर अपने मालिक से दिपावली पर्व के चलते बोन्स की बात कर रहे थे। लेकिन मालिक द्वारा मजदूरों को बोनस न देने की बात कर दी। उसके बाद आज सैकडों मजदूर काम बन्द करने के बाद कारखाने के गेट पर धरने पर बैठ गये। उसके बाद कारखाने में काम बन्द होता देख मालिक के होश उड गये। क्यो कि हजारों की गैस एक दिन में फूक रही थी। सुबह से धरने पर बैठे मजदूरों को मजदूर नेताओं के साथ कई अन्य नेताओं द्वारा समझाया गया।

Read More »

एसबीआई वर्कमेन्स कोआपरेटिव सोसायटी की वार्षिक बैठक सम्पन्न

कानपुर, श्यामू वर्मा। बाल भवन फूलबाग में एस0बी0आई0 वर्कमेन्स कोआपरेटिव सोसाइटी लि0 की बैठक सम्पन्न हुई। एस0बी0आई0 वर्कमेन्स कोआपरेटिव सोसायटी लि0 की वार्षिक आम सभा में समिति के अधिकतर सदस्य उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता राजेन्द्र पाल सिंह ने की। सभा मे मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार अवस्थी ने सहकारिता के महत्वों पर अपनी बात को विस्तार पूर्वक बताया और साथ ही पत्रकारों को सम्मानित भी किया। वही सचिव ब्रिजेश कुमार शर्मा द्वारा उपस्थित सदस्यों के बीच में वर्ष 2016-17 का आय-व्यय पढ़ कर सुनाया गया।

Read More »

फीटा काटकर किया गया एसपी सिटी कार्यालय का उद्घाटन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर नवनिर्माण कार्यालय का फीटा काटकर उद्धाटन किया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ समाज सेवियों सहित उधोगपति भी मौजूद रहे।
रविवार की दोपहर फिरोजाबाद नगर एस पी के नवीन कार्यालय का उद्धाटन आगरा जोन अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनन्द द्वारा पटिका अनावरण, फीता काट कर किया। इस मौके पर एडीजी आगरा ने जनपद वासियों को संदेश देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ अपने शहर को सुन्दर बनाने व त्यौहार को देखते हुए शान्ति व्यवस्था के लिए प्रशासन का सहयोग करें, साथ ही दीपावली पर आतिशबादी का कम प्रयोग करें हो सके तो तेज आवाज के पटाखे ने चलायें बच्चो के साथ अतिशबादी का प्रयोग करते समय बच्चो के साथ रहे। जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके। साथी ही कानून व्यवस्थ्या का दुरूषत करने के लिए एसएसपी डा0 मनोजकुमार, एसपी देहात महेन्द्र सिंह, एसपी नगर राजेश कुमार पुलिस बल के साथ समय-समय पर चैकिंग करते हुए अपराधियों पर नजर रखेंगे। किसी भी प्रकार से शहर पर शान्ति व्यवस्था को बिगडने नही दिया जायेगा। वही नगर निगम के चुनाव को देखते हुए अपराधिक व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनको जेल का रास्ता दिखाया जायेगा।

Read More »

जेल में बन्दी की मौत, परिजनों ने दिया धरना

फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। विगत दिन जिला जेल में बन्द एक अभियुक्त की हद्य गति रूकने से मौत हो गयी थी। मृतक के परिजन, सपा नेता के सहयोग से जिला अस्पताल में धरने पर बैठ कर निष्पक्ष जांच करने की मांग करने लगे। थाना रामगढ़ क्षेत्र के दीदामई निवासी रफीक पुत्र छोटे खां को विगत 11 फरवरी 2017 को दक्षिण पुलिस ने उसके साथियों सहित चोरी की घटनाओं में अभियोग दर्ज करने के बाद गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी थी। अभियुक्त को न्यायालय द्वारा हिरासत में लेकर जेल भेजा गया। शुक्रवार को रफीक अपने साथी के साथ जेल में बात करते समय सीने में दर्द उठने से अचेत हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला जेल से अस्पताल भेजा गया। जहां से आगरा जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मृतक के परिजन आज सुबह जिला अस्पताल में सपा नेता इमरान मन्सूरी के साथ धरने पर बैठ कर जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।

Read More »

हर दिल के अंदर मोहब्बत है-प्रिया

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। संगम नगरी में दूसरी फिल्म शूटिंग होने जा रही है। हाल ही में हर दिल के अंदर मोहब्बत का लॉन्च हुई। इस फिल्म का संगीत आज के दौर का है। संगीत में हर तरह का मिश्रण पिरोया गया है। फिल्म मोहब्बते देखी ही होगी कुछ ऐसा ही फेवर है हर दिल के अंदर मोहब्बत का भी है। उस फिल्म में कई गुना अधिक रोमांस सुन्दर फिल्माकंन बेहतरीन लोकेसन और हिट संगीत इस फिल्म में नजर आएगा।
इलाहाबाद में पहली बार फिल्म की शूटिंग होने जा रही है जिसमें संगम नगरी की रहने वाली अभिनेत्री प्रिया भारतीय है। वे बहुत जल्द ही फिल्म में भूमिका की नजर आ रही है और प्रिया की अब दूसरी फिल्म है। अगले महीने से शूटिंग है। प्रिया कहती हैं कि मुझे खुशी है कि फिल्म में काम करने का अवसर मिला है। मैं काफी समश् से सोच रही थी लेकिन अब फिल्म में जाना चाहती हूँ मेरी यही तम्मना है जो फिल्म में शूटिंग होने जा रही है इसके सचिन कुमार जो की डान्स कोरियोग्राफर हैं उन्होंने सरोज खान इश्क समुन्दर और शबीना खान के साथ तेज रफ्तार फिल्म में बत्तौर डांसर काम किया है और सचिन के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला है।

Read More »

संदिग्ध हालत में व्यक्ति आग से झुलसा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के ककरऊ में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में आग से झुलस गया। जिसको उपचार के लिए परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के ककरऊ निवासी 40 वर्षीय रामनरायण पुत्र रघुवर दयाल आज सुबह संदिग्ध हालत में घर पर खाना बनाते समय आग से बुरी तरह से झुलस गया। जिसको आग से बचाने के बाद राजेन्द सिंह नामक व्यक्ति द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

Read More »