Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

बेहतर समन्वय से सुनिश्चित की रिफाइनरी पाइप लाइन की सुरक्षा

अंगनपुरा पर पुलिस, प्रशासन, फायर सर्विस के साथ की ऑफसाइट मॉकड्रिल
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ऑयल कंपनी के अधिकारियों के साथ मिल कर बुधवार को जिला प्रशासन, पुलिस और फायर सर्विस ने संयुक्त ऑफसाइट मॉक ड्रिल की। इस दौरान स्थानीय लोगों को भी शामिल किया गया। इस दौरान थाना रिफाइनरी क्षेत्रान्तर्गत आईओसीएल तथा एचपीसीएल की संयुक्त टीमों तथा अग्निशमन विभाग द्वारा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए की गई ऑफसेट मॉक ड्रिल का एसएसपी शैलेश पांडेय ने नेतृत्व की। सीएफओ मथुरा, क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी, आईओसीएल तथा बीपीसीएल के आला अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। आसपास के ग्रामीणों को भी मॉक ड्रिल में शामिल किया गया और बेहतर समन्वय के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए ग्रामीणों को भी तैयार किया गया। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि जहां होकर पाइप लाइन जुटती है आज यहां आउट साइड मॉकड्रिल आईओसीएल और एचपीसील की ज्वाइंट टीम ने की है। यह काफी कंपटीटिव ड्रिल हुई है जो यह दिखाती है कि हम हर परिस्थिति से निपटने को तैयार हैं। साथ ही दोनों आयल कंपनी के सीनियर अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन, फायर सर्विस, लोकल पुलिस और स्थानीय लोग भी काफी संख्या में उपस्थित थे। यह सब दिखता है कि सभी का समन्वय बहुत अच्छा है। लोगों को जागरूक करने की जरूरत है कि उनके गांव में इस तरह की कोई अवैध गतिविधि न होने पाये। प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ बेहद सख्त है।

Read More »

बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति गठित

तैयार की जा रही आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में बड़े जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के साथ स्थानीय लोग अलग अलग इस मुद्दे पर विरोध दर्ज करा रहे हैं। अब आंदोलन को एक मंच पर लाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। इसके लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया गया है जिसे वृंदावन बचाओ समिति का नाम दिया है। इसी समिति के बैनर तले आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है। कारीडोर की जद में आने वाले मकानों और दुकानों को लेकर विरोध की सुगबुगाहट है। कॉरिडोर का विरोध कर रहे लोगों में अधिकांश वह लोग हैं जिन्हें अपने व्यापारिक हित प्रभावित होते दिख रहे हैं या उनके मकान इस की जद में आ रहे हैं। वहीं राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दो को भुनाने का प्रयास कर रही हैं। क्षेत्रीय वाशिंदांे द्वारा विकास के नाम पर विनाश की आशंका जताई जा रही है।

Read More »

इनर व्हील क्लब द्वारा इनर व्हील डे के अवसर पर किये गये सेवा कार्य

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। इनर व्हील क्लब मथुरा द्वारा इनर व्हील डे के अवसर पर श्री राधा कान्त मंदिर में महिलाओं के उत्थान के लिए सेवा कार्य किये गये व इनर व्हील एसोसियेशन में एडीटर और मीडिया मैनेजर पद पर निर्वाचित सोनल बंसल जी का सम्मान किया गया। अध्यक्ष दीपा भार्गव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का प्रारंभ पीडीसी. लता गोयल व पीडीसी. सोनल बंसल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इनर व्हील क्लब मथुरा ने हमेशा सेवा कार्य किये हैं। जिसमें 14 बच्चियों की वर्ष भर की फीस, कुष्ठ आश्रम में 21 कंबलों का दान, वृद्ध महिला को रोजगार और सम्मान, एक नेत्रहीन महिला का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मधु बाला गर्ग ने किया। कार्यक्रम का समापन मंदिर प्रांगण में प्रसाद के साथ किया गया।

Read More »

पुलिस ने नकली नोट वाले गिराहे का किया पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

-मास्टरमाइंड तिहाड़ जेल से सीखकर आया था नकली नोट बनाने का धंधा
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी टीम ने नकली करेंसी छापने वाले गिाराहे का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से 297100 रुपये की नगदी और नकली नोट छापने के उपकरण बरामद हुए हैं।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी टीम ने नकली करेंसी छापने के मामले में जेल गए तथा गैंगस्टर के मामले में वांछित 25000 रुपए के इनामी अपराधी तेजेंद्र उर्फ काका को हिस्ट्रीशीटर समेत कुल पांच साथियों के साथ मैनपुरी चौराहा से नकली भारतीय करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि जेल में बंद रहने के दौरान उसकी मुलाकात विक्की उर्फ बॉक्सर निवासी टूंडला, सोनू पंडित निवासी नगला पानसहाय थाना उत्तर तथा रामसंत निवासी वालरपुर थाना नसीरपुर से हुई थी। विक्की और सोनू ने ही पेशेवर जमानती लगाकर जमानत कराई थी। जमानत के बाद वह विक्की के यहां गया और नकली नोट छापने के उपकरण खरीदकर लाया तथा विक्की के साथी छोटू उर्फ मामा, अमन, सोनू पंडित ने विक्रम सिंह निवासी रजावली के फार्म हाउस पर नोट छापे जिनको विक्की, सोनू पंडित, छोटू उर्फ मामा और विक्रम सिंह ने बाजार में चलाया।

Read More »

बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर आंदोलन की भूमिका बना रही कांग्रेस

-निकाय चुनाव से पहले हर मुद्दे को लपकने का प्रयास कर रही है विपक्ष
-वृंदावन में चल रहे किसान आंदोलन को भी दिया है कांग्रेस ने समर्थन
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। बहुचर्चित बांके बिहारी कॉरिडोर प्रोजेक्ट की खिलाफत कर रहे लोगों के साथ कांग्रेस ने कदमताल शुरू कर दी है। इस मुद्दे पर पार्टी की एक बैठक में रणनीति तैयार की गई। पार्टी आंदोलन का बिगुल फूंकने से पहले पूरी तैयारी कर रही है। वृंदावन में चल रहे किसान आंदोलन को भी कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा है कि ठाकुर बांके बिहारी जी कॉरिडोर के नाम पर भाजपा व आरएसएस ट्रस्ट बनाकर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर कब्जा करना चाहती है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस पार्टी ने भी आंदोलन की भूमिका तैयारी करने के लिए रूपरेखा तैयार की है।

Read More »

दो मंजिला भवन में लगी आग, नीचे था सर्विस सेंटर

-मौके पर पहुंची दमकल टीम ने बुझाई आग
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । हाइवे स्थित दो मंजिला इमारत में रात के समय आग लग गई। नीचे की मंजिल में बाइक सर्विस सेंटर था। जबकि ऊपर की मंजिल में परिवार रह रहा था। रात नीचे की मंजिल में लगी और ऊपर तक पहुंच गई। जब आग ऊपरी मंजिल पर पहुंची तो परिवार को पता चला। सूचना पर पहुंची थाना हाईवे पुलिस और दमकल की गाडियों ने प्रयास कर आग पर काबू पाया। प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे छोटे लाल ने बताया कि रात करीब 11 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। थाना पुलिस और दमकल की गाडी मौके पर पहुंची, आग पर काबू पाया गया। मकान में रह रहे सभी लोग सुरक्षित हैं। गोवर्धन रोड पर ज्ञानदीप स्कूल के सामने महोली निवासी राजन बाइक सर्विस सेंटर है। दुकान के ऊपरी हिस्से में मकान बना कर राजन परिवार के साथ रहता है।

Read More »

ट्रैक्टर चालक कोहरे में बरतें सतर्कता

-ईंट भट्टा संचालकों को भी दिये दिशा निर्देश
मथुरा। कोहरे में ओवरलोड ईंट ढोने वाले ट्रैक्टर ट्राली कई बार बड़े हादसे का कारण बनते हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने अवगत कराया है कि सड़क सुरक्षा माह के पंचम दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर ट्रॉली एवं भट्ठा यूनियन के पदाधिकारी तथा ट्रैक्टर स्वामी, चालकों को कोहरे के मौसम में सड़क सुरक्षा से संबंधी नियमों पर मांट क्षेत्र में कैंप का आयोजन किया गया। ट्रैक्टर चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक कर पम्पलेट का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त कृषि कार्य में पंजीकृत ट्रैक्टर का प्रयोग व्यावसायिक रूप में नहीं करने तथा ट्रैक्टर एवं ट्रॉली का व्यावसायिक पंजीयन कराने, रिफ्लेक्टर लगाने, क्षमता से अधिक ईट् तथा अन्य सामान नहीं ले जाने की अपील की गई।

Read More »

सर्दियों में देहात क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही पुलिस

एसपी ग्रामीण ने पुलिस के साथ की पैदल गश्त
मथुरा। सर्दियों में पुलिस देहात क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। देर रात पुलिस ने पूरे कस्बा में गश्त की। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की। इस दौरान एसपी ग्रामीण भी स्थानीय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। कस्बा सौंख राजस्थान सीमा से लगा है। इस वजह से यह सर्दी के मौसम में संवेदनशील रहता है। असामाजिक तत्व अक्सर वारदात कर राजस्थान सीमा में घुस जाते हैं। इसलिए सर्दी के मौसम में पुलिस निगरानी तथा गश्त बढ़ा देती है। सोमवार को इसे लेकर एसपी ग्रामीण त्रिगुन बिसेन ने प्रभारी निरीक्षक मगोर्रा मुनींद्र सिंह व चौकी प्रभारी संदीप कुमार, चौकी प्रभारी जाजनपट्टी जितेंद्र सिंह के साथ पूरे कस्बा में पैदल गश्त की तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। इस बारे में चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने तथा आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए पुलिस नियमित गश्त कर रही है। सोमवार को एसपी देहात के नेतृत्व में गश्त की गई ।

Read More »

डीएम ने वॉटर हार्वेस्टिंग प्लांट अनिवार्यता पर दिया जोर

50 लाख रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा की
मथुरा : श्याम बिहारी भार्गव । जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाले कार्यों एवं 50 लाख रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। समस्त कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि जिन कार्याे में धन अभाव से कार्य रूका हुआ है वे शीघ्र ही यूसी भिजवाने की कार्यवाही करें तथा जहां अधोहस्ताक्षरी द्वारा पत्राचार करना हो वह भी पत्रावली प्रस्तुत कर शीघ्र किया जाये। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये हैं, उनकी जांच करायी जाये और सभी मानकों को पूर्ण कराते हुए संबंधित को हैण्डोवर कर दिये जायें।
श्री खरे ने कहा कि जो भी निर्माणाधीन कार्य प्रगति पर हैं वहां पर वॉटर हार्वेस्टिंग प्लांट अनिवार्य रूप से लगाया जाये तथा समस्त कार्यों में मूलभूत सुविधायें जैसे, पानी, विद्युत आदि का कार्य समय से पूर्ण करते हुए जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण करवाया जाये।

Read More »

अब हर शुक्रवार को विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में लगेगी चौपाल – डीएम

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में तीन ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ‘‘ग्राम चौपाल’’ का आयोजन करने के निर्देश दिये गये थे, जिसे संशोधित करते हुए प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने समस्त विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में समस्त विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ‘‘ग्राम चौपाल’’ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से कहा है कि संशोधित ग्राम चौपाल का रोस्टर निर्गत करते हुए एक प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक शुक्रवार को संशोधित रोस्टर के अनुसार ग्राम चौपाल का आयोजन भी कराते हुए निर्धारित प्रारूपों पर सूचना अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाये।

Read More »