Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

छात्रा सम्मेलन में उभरते भारत में महिलाओं की भूमिका पर हुई चर्चा

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में जिला छात्रा सम्मेलन का आयोजन कांता होटल में किया गया। कार्यक्रम के उभरते भारत में महिलाओं की भूमिका विषय पर चर्चा हुई। साथ ही छात्राओं को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में लगभग 500 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता एवं आपकी प्रांत में डिवीजन प्रमुख डा. सिमरन उपाध्याय ने कहा कि अभाविप संकुचित मानसिकता रखने वाला संगठन नहीं है। आप अब तू ऐसा संगठन है जिसमें मिशन साहसी के तहत करोड़ा छात्राओं को आत्मरक्षा करने का परीक्षण किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, तकनीकी, राजनीति, खेल सभी क्षेत्रों में महिला बाजी मार रही है। महापौर नूतन राठौर ने मेरा सशक्तिकरण विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा शक्ति को एक सर्जनात्मक कार्य में लगा ना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि अनुपम शर्मा ने कहा कि भारत विश्व का एकमात्र देश है।

Read More »

अटल डिबेटिंग परीक्षा 27 दिसम्बर को

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर 25 से 27 दिसंबर तक अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। इसी तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा अटल डिबेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन एस.आर.के. डिग्री कॉलेज के हॉल में 27 दिसम्बर को 12 बजे किया गया है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी ने बताया कि जिले से लेकर प्रदेश स्तर से अटल डिबेटिंग क्लब का शुभारम्भ कर भाषण प्रतियोगिता कराई जा रही। महानगर में एस.आर.के डिग्री कॉलेज के हॉल में 27 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे भाषण प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी। जिला स्तर से तीन विजेता चयनित होंगे। जो कि क्षेत्र स्तर पर जायेंगे। जो कि सभी क्षेत्र से जो कुल 18 विजेता प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

न्याय की मांग को लेकर खुले आसमान के नीचे धरने देने को मजबूर शैलेन्द्र के परिजन

फिरोजाबाद। मेडीकल कॉलेज के छात्र शैलेन्द्र शंखवार के परिजन मेडीकल कॉलेज की प्राचार्य डा. संगीता अनेजा समेत पांच आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर खुले आसमान के नीचे डेरा जमाए धरने पर बैठ हुये है।
बताते चलें कि सुभाष तिराहे पर इन दिनों मेडीकल कॉलेज फिरोजाबाद के एमबीबएस प्रथम वर्ष के छात्र शैलेन्द्र शंखवार द्वारा हॉस्टल में फांसी लगाने के बाद उसके दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना चल रहा है। परिजनों ने मेडीकल कॉलेज प्राचार्या सहित पांच आरोपियों पर उत्पीड़न करने और आत्महत्या का दोषी बताते हुए थाना नारखी में मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन शासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Read More »

कोरोना से लड़ने की तैयारी लेकर मॉक ड्रिल होगी

-स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड, पीकू वार्ड और दवा आपूर्ति की जांची जाएगी सत्यता
-ऑक्सीजन, एम्बुलेंस और स्टाफ की उपलब्धता की परखी जाएगी हकीकत
फिरोजाबाद। दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोविड के नए वैरियंट को लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। मंगलवार को कोविड संक्रमण से बचने और लड़ने की तैयारियों को लेकर जनपद स्तर पर मॉक ड्रिल होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश प्रेमी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल में कोविड-19 के मरीज को किस प्रकार उपचार देना है और क्या-क्या व्यवस्थाएं मुहैया करानी है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के पीकू वार्ड तैयार हैं। वहीं पीडियाट्रिक वार्ड भी तत्काल में उपयोग लाए जा सकते हैं। सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है।

Read More »

बाल कल्याण इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों ने बनाए आकर्षक मॉडल

सिरसागंज, फिरोजाबाद। नगर के बाल कल्याण इंटर कॉलेज में विद्यालय के संस्थापक सत्यभान सिंह, निदेशक रवि यादव एवं प्रधानाचार्य पुनीत यादव के संयोजन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यार्थियों ने अत्यंत आकर्षक मॉडल तैयार किए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने वाले विभिन्न प्रकार के मॉडलों जैसे ऊर्जा संरक्षण का मॉडल, इमारतों में फ्लोर बागवानी, ऊष्मा से विद्युत उत्पादन, होलोग्राम, दुर्घटना सुरक्षा चश्मा, आर्मी गेट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, लेजर सिक्योरिटी अलार्म आदि के विषय में समझाया। राहुल यादव ने विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न पहलुओं के तार्किक दृष्टिकोण को बताया। निदेशक रवि यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस विद्यालय स्तरीय प्रदर्शनी में 110 विद्यार्थियों ने 61 मॉडल दो वर्गों में बनाए थे। जिसमें सीनियर वर्ग में ब्रजकान्त ने प्रथम, हर्षित ने द्वितीय एवं सत्यम ने तृतीय स्थान प्राप्त करने के साथ आर्या, शिवम एवं दीपक ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।

Read More »

दिव्यांग पेंशन के लाभार्थी आधार करायें प्रमाणीकरण

फिरोजाबाद। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि जिले में 14409 दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त कर रहे है। जिनमें से अब तक 9196 दिव्यागंजनों ने अपना आधार प्रमाणीकरण कराया है। शेष 5213 दिव्यागंजनों ने अपना आधार प्रमाीणकरण नहीं कराया है। ऐसे सभी दिव्यांग पेंशन के लाभार्थी अपना आधार प्रमाणीकर करा लें। अन्यथा पेंशन की अगली किस्त का भुगतान नहीं किया जायेगा।

Read More »

फिरोजाबाद। यूटा जिलाध्यक्ष जया शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि अत्यधिक शीत लहर व बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए स्कूलों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाये। जिसके लिए यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन आपका आभारी रहेगा। इस दौरान यूटा के जिला महामंत्री मुकेश राजपूत मौजूद रहे।

Read More »

30 दिसंबर को होगा सुन्दर काण्ड के पाठ का आयोजन

सिकंदराराऊ, हाथरस। नगर उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद श्याम मूर्ति वार्ष्णेय के आवास पर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें परावर्तन के अग्रदूत स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई। इस अवसर पर सर्वसम्मति से तय किया गया कि दिनांक 30 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से सुंदरकांड का आयोजन मंडी गांधी गंज स्थित मंदिर पर होगा।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष बबलू सिसोदिया, नगर उपाध्यक्ष किशोर कुमार, श्याम मूर्ति, नगर मंत्री भानु प्रताप सक्सेना, प्रचार प्रमुख पवन वार्ष्णेय, धर्माचार दीपक सक्सेना, अभिषेक वार्ष्णेय सभासद, नगर कार्यवाह निशांत पाराशर, अमन हिंदूवादी, पारस गुप्ता, प्रिंस महाजन, लालू सक्सेना आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की बंद इकाइयों से तीन माह बाद पुनः शुरू हुआ विद्युत उत्पादन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में सोमवार से पुनः 210 मेगा वाट क्षमता की यूनिट नंबर एक और 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 6 को चालू किया गया। बता दें कि यह दोनों इकाइयां उत्तरी ग्रिड के नियंत्रक नॉर्दन रीजन लोड डिस्पैच सेंटर के निर्देश पर करीब तीन माह पूर्व बंद की गई थी। इसी के साथ एनटीपीसी की 210 मेगावाट क्षमता की दो अन्य इकाइयों को भी बंद किया गया था। उसके बाद बिजली की मांग बढ़ने के कारण दो इकाइयों को करीब 15 दिन पूर्व चालू किया गया था। इसके बाद सोमवार को बंद चल रही दो अन्य इकाइयों को भी चालू कर दिया गया है। सोमवार की सुबह दोनों इकाइयों को चलाया गया। शाम करीब 5 बजे तक यह दोनो इकाइयां अपने पूरे भार पर नहीं आई थी। दोनों इकाइयों को अभी आयल गन पर चलाया जा रहा है। पूरे भार पर आने के बाद इन्हें कोयले पर चलाया जाएगा। ज्ञात हो कि ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगा वाट प्रत्येक क्षमता की कुल 5 इकाइयां स्थापित है। जबकि 500 मेगावाट क्षमता की केवल एक इकाई स्थापित है।

Read More »

पचास अधिक मरीजों का हुआ कान, नाक और गला परीक्षण

सासनी, हाथरस। शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पीटल(रूसा हॉस्पीटल) के बैनरतले ईएनटी सर्जन डा. जितेन्द्र वार्ष्णेय के नेतृत्व में आगरा अलीगढ रोड स्थित गुप्ता नर्सिंग होम में निःशुल्क कान, नाक, और गला तथा कैंसर जांच शिविर का आयोजन कियागया। जिसमें करीब पचास से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाओें का वितरण किया गया।
डा. वार्ष्णेय ने बताया कि शिविर के माध्यम से उन मजलूम मरीजों को लाभ मिलता है जो अपना मंहगा उपचार नहीं करा सकते। मंहगा उपचार न कराने के कारण बहुत लोगों को समय से ही पूर्व अपने जीवन से हाथ धोना पडता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने लिए कार्र करते हैं उसकी प्रकार हमंे दूसरों का भी ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि समाज में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति समाज के एक परिवार की तरह होता है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर समाज सेवा करने से जो पुण्य लाभ अर्जित होता है वह कहीं तीर्थयात्राओं से भी संभव नहीं है। क्यों कि कहा जाता है कि दवा से ज्यादा जरूरत दुआओं की होती है। सहायता मिलने के बाद जो मजलूम के दिल से दुआ निकलती है, वह कहंीं न कहीं हमारे काम आती है।

Read More »