Monday, November 25, 2024
Breaking News

एनटीपीसी ऊंचाहार में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गणतंत्र दिवस अत्यंत उल्लासपूर्वक मनाया गया। मनमोहक अन्दाज में सजे स्टेडियम परिसर में परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार ने ध्वज फहराकर कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी कंपनी के साथ-साथ ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों तथा सभी क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों की चर्चा की। उन्होंने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व के सभी गणतांत्रिक देशों के संविधान का अद्भुत समन्वय है जो समता, समरसता तथा सद्भावना एवं विश्वबंधुत्व को निरुपित करता है। सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने राष्ट्र के चहुमुखी विकास में एनटीपीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार बनाने के उद्देश्य से 2 झांकियां निकाली गईं, जिनमें जी-20, आज़ादी का अमृत काल और प्रधानमंत्री के पांच प्रण को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया। इन झांकियों के माध्यम से भारत के स्वर्णिम भविष्य को रेखांकित करने वाला दृश्य प्रस्तुत किया गया।

Read More »

गणतंत्र दिवस पर पोस्टमास्टर जनरल ने प्रधान डाकघर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

वाराणसी। डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में 26 जनवरी, 2023 को 74वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कैंट प्रधान डाकघर प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सराहनीय सेवाओं के लिए 30 डाककर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भारतीय संविधान की उद्देशिका में निहित शब्दों और उनमें निहितार्थ भाव को अंगीकार करने की जरूरत है, जिसकी शुरुआत ‘हम भारत के लोग’ से हुई है। यही हमारे लोकतंत्र और गणतंत्र का मूल है। भारतीय डाक विभाग भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुँच सुनिश्चित कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ता है। डाक विभाग आम जन से जुड़ा हुआ है, ऐसे में गणतंत्र में इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज ही के दिन हमने संविधान के तहत लोकतान्त्रिक व्यवस्था को अंगीकार कर देश के प्रत्येक नागरिक के कल्याण एवं सर्वाेन्मुखी विकास का संकल्प लिया था। ऐसे में संविधान में प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी विवेकपूर्ण अनुपालन आवश्यक है। एक जिम्मेदार नागरिक और सरकारी व्यवस्था के अंग दोनों रूप में, संविधान द्वारा स्थापित तंत्र की मजबूती हेतु कार्य करते हुए हमारा दायित्व होना चाहिए कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुंचें और इसके लिए हमें अधिक प्रभावी और प्रतिबद्ध रूप में कार्य करना होगा। गणतंत्र दिवस के दिन हम सभी को लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, डाक अधीक्षक हेमंत कुमार, सहायक निदेशक राम मिलन, बृजेश शर्मा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी एमपी वर्मा, सीनियर पोस्टमास्टर आरएस शर्मा, कैण्ट प्रधान डाकघर पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर सुबलेश सिंह, निकेश पांडेय, अमित सिंह, सहायक अधीक्षक आरके चौहान, अजय कुमार, दिलीप यादव, सुरेंद्र चौधरी, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, दिलीप पांडेय, इंद्रजीत पाल, सर्वेश सिंह, नित्यानंद तिवारी, संतोषी राय, राहुल वर्मा, राकेश कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, विवेक कुमार, कुमारी अजिता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Read More »

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

लखनऊ। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अपने शासकीय आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि 26 जनवरी, 1950 को हमारा देश संविधान को अंगीकार कर गणतंत्र देश के रूप में संवैधानिक पद्धति देश के विकास के लिये करबद्ध हुआ था।
उन्होंने कहा कि पिछले 73 वर्ष में तमाम सारे काम हुये हैं, जिनके लिये हर भारतीय को गर्व करना चाहिये। खासतौर पर पिछले 8-9 साल में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है, ऐसी विकास की लहर आयी है, जिसने देश के हर नागरिक, हर संस्था को जोड़कर देश को विकसित करने और हर नागरिक को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया गया है। हर नागरिक का बैंक खाता खोलना, हर परिवार को मकान, शौचालय, हर घर को बिजली, हर नागरिक को शिक्षा व स्वास्थ्य सहित तमाम सारी सुविधायें प्रदान की गई हैं, जिसके माध्यम से नागरिक अपनी क्षमता के मुताबिक अपने देश, प्रदेश, शहर व समाज के लिये बहुत ही अच्छा से अच्छा कार्य कर सकता है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत समृद्ध है। अलग-अलग भाषा, क्षेत्र, खानपान, वेषभूषा होने के बावजूद एक भारत श्रेष्ठ भारत है। उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम हर एक मिलकर एक भारत, एक संविधान, एक नागरिक व्यवस्था को अंगीकार करते हैं।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन तमाम सारे शहीदों, बलिदानियों को याद करने का मौका होता है, जिनकी वजह से देश को आजाद रूप में देख रहे हैं और गणतंत्र, संविधान, स्वराज्य के माध्यम से प्रशासन को प्राप्त कर रहे हैं। हमें उन तमाम सारे लोगों को जिनका इतिहास के पन्नों में नाम नहीं है, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ बलिदान किया है, जिसकी वजह से स्वतंत्रता की सांस ले पा रहे हैं। अंतरिक्ष, समुद्र के भीतर, देश के कोने-कोने में विकास को हम संभव कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया हमें श्रेष्ठ देश के रूप में देख रही है। ऐसे में हमारे प्रधानमंत्री जी ने लक्ष्य रखा है, जब हम आजादी का 100वां वर्ष मना रहे होंगे, हमारा देश विकसित देश होगा। यह गौरव का विषय है कि जी-20 देशों का नेतृत्व हमारा देश कर रहा है। विकसित देशों के समक्ष एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य के लक्ष्य को लेकर देश में हर क्षेत्र में तमाम सारे काम हुये जो अविश्वसनीय हैं, उन्हें साझा करेगा। खुशी की बात है कि जी-20 की 200 बैठकों में से 11 बैठकें हमारे प्रदेश के 4 शहरों-गौतमबुद्ध नगर, आगरा, लखनऊ और वाराणसी में हो रही हैं। हमारा लक्ष्य विकसित देश बनने का है, इसलिये यह अच्छा मौका है जानने-समझने का कि विकसित देश में रहने वाले लोगों के अन्दर ऐसी क्या खासियत, खूबियां, कार्यव्यवहार या उपलब्धियां हैं, जिसकी वजह से विकसित हैं, तभी हम भी विकसित हो सकेगें।

Read More »

हर्षाेल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हर्षाेल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। साथ ही वसंत पंचमी के अवसर पर हवन पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। ध्वज फहराने के पश्चात् मुख्य अतिथि आर.पी. बाथम ने आजादी की अक्षुण्णता के प्रति सबको सजग किया। समारोह के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अतिथि परिचय कराते हुए गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र एवं विद्यालय की उपलब्धियों को सबके सामने रखा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ओम नारायण ने प्रधानाचार्य सहित समस्त भैया बहनों द्वारा भारत माता का पूजन एवं आरती कराई तथा गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया। मुख्य अतिथि का स्वागत घोष वादन के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात अपर्णा शुक्ला, आराध्या सिंह एवं सर्वेश मिश्रा ने हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत में भाषण प्रस्तुत किया। सलोनी सिंह, मुस्कान सिंह एवं भूमिका वर्मा ने देश भक्ति गीत, कविता तथा वसंत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सरस्वती माता के सम्मुख वैदिक विधि से हवन पूजन किया गया।

Read More »

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

रायबरेली। गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह रहे। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में होने वाली रैतिक परेड, पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। तत्पश्चात मंत्री द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसी क्रम में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात टोली वार मार्च किया गया। जिसमें पुरूष/महिला पुलिसकर्मियों, आईटीबीपी, पी.ए.सी. की टोलियों सहित डायल 112 की दो पहिया/चार पहिया पी.आर.वी. टीम, फायर सर्विस, फोरेंसिक टीम, रेडियो शाखा के वाहनों ने प्रतिभाग किया। स्कूली छात्र – छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनमोहक मंचन किया गया।

Read More »

मीडिया सेंटर में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

कानपुर। बर्रा-8 के राम गोपाल चौराहा के निकट स्थित ‘मीडिया सेंटर’ में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। इस मौके पर भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य, जन सामना समाचारपत्र के सम्पादक श्याम सिंह पंवार, अमर भारती के वरिष्ठ पत्रकार बीरेन्द्र पाल, छात्र बृज भूषण सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया और राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत नारों के साथ सलामी दी गई।

Read More »

जनपद न्यायाधीश ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वज फहराकर दी सलामी

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवनिर्मित ए डी आर सेन्टर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के सेशन हाउस व जनपद न्यायालय रायबरेली में राष्ट्रीय ध्वज माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अब्दुल शाहिद के द्वारा फहराया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। माननीय जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा कहा गया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आज हम सभी इकट्ठे हुए है। इस दिन हम उन सभी वीरों का सम्मान करते है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया। यह दिन राष्ट्रीय पर्व का दिन है। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण महेन्द्र नाथ, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायाधीश सत्यप्रकाश त्रिपाठी, अपर जनपद न्यायाधीश सतीश कुमार त्रिपाठी, त्रिपुरारी मिश्रा, प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनव जैन, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार, समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण एवं पराविधिक स्वयं सेवक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

जिलाधिकारी ने ध्वज फहराया और गाँधी जी को किया नमन

कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 के कर कमलों द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट प्रांगण में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्होंने नमन किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम संनानियों के परिजनों को सम्मानित करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0 / रा0) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (भू0 /आ0) सतेन्द्र कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Read More »

जिलाधिकारी ने नवग्रह वाटिका का किया लोकार्पण

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में जनपद के कल्याण व पर्यावरण संतुलन की मंगल कामना के साथ नवग्रह वाटिका का लोकार्पण किया । ग्रह सूर्य पेड़ मदार, ग्रह शनि पेड़ शमी, ग्रह मंगल पेड़ ख़ैर, ग्रह बुद्ध पेड़ लटजीरा, ग्रह चंद्र पेड़ पलाश, ग्रह राहु पेड़ दूब, ग्रह केतु पेड़ कुश ग्रह शुक्र पेड़ गूलर ग्रह बृहस्पति पेड़ पीपल का रोपण किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान और पूजन

रायबरेली। दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर बसन्त पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के पर्व पर कड़ाके की शीत लहर के बावजूद भी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजन अर्चन किया और पुरोहितों को दान दिया। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा पूजन, सरस्वती पूजन महाआरती एवम् दीपदान एवम् गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रातः 4 बजे से श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर अपने परिवार के कल्याण की कामना की। इसी के साथ पवित्र माघी स्नान का चौथा एक दिवसीय स्नान मेला संपन्न हुआ। समिति के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवदी ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम थे। मकर संक्रांति पर पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और लाउडस्पीकर द्वारा लोगों के गहरे जल में स्नान ना करने तथा पतित पावनी मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की अपील की जाती रही।

Read More »