Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 165 प्रार्थना पत्र प्राप्त , 21 का मौके पर हुआ निस्तारण

जिलाधिकारी ने कहा प्राथमिकता पर निपटाये वरासत का मामला,अन्यथा होंगे जिम्मेदार

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में सकलडीहा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 165 शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई जिसमें 21 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। साथ ही अन्य शिकायती प्रकरणों को संबंधित अधिकारी को हस्तगत कराते हुए तत्काल निष्पक्षता पूर्ण समय से उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व से संबंधित अधिक शिकायतें प्राप्त हुई जिस पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमों को स्थलीय सत्यापन करते हुए निष्पक्षतापूर्वक फौरन निस्तारण के निर्देश दिए गए। सभी राजस्व कर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कब्जा हटवाने के बाद भी दबंगों द्वारा दुबारा कब्जा करना क़त्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने वरासत से संबंधित प्रकरणों को तत्काल समुचित निस्तारण के निर्देश दिये।

Read More »

पिटाई प्रकरण: नवोदय विद्यालय के सीनियर छात्रों में बढ़ती अनुशासनहीनता से जूनियर छात्रों में डर का माहौल

(मोबाइल खो जाने पर पूछताछ के दौरान इंटरमीडिएट के छात्रों ने हाई स्कूल के छात्रों के साथ की मारपीट)

(अभिभावकों का कहना विद्यालय के हाऊस में सीनियर छात्र जूनियर छात्रों से करते हैं रैगिंग)

रायबरेली, महाराजगंज क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 व 12 के छात्रों द्वारा कक्षा 10 के छात्रों की पिटाई कर दी गई। जिससे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। दशवीं के छात्रों पर पिटाई का डर इस क़दर हावी रहा कि रात भर दशवीं के छात्रों ने हाउस के बाहर ही इधर उधर छुप कर रात गुजारी। घटना में कक्षा 10 के एक छात्र को गंभीर चोटें भी आई हैं। शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे अभिभावक अधिकांश कक्षा 10 के छात्र को अपने घर लेकर चले गए। बताते हैं कि ब्रहस्पतिवार शाम को दशवीं के छात्र अनमोल भारती का मोबाइल खो गया था, जिसकी तलाश में वह सभी छात्रों से पूछताछ कर रहा था। इस दौरान जब उसने सीनियर छात्रों से मोबाइल के सम्बन्ध में पूछा तो सीनियर छात्र आक्रोशित हो गए और दशवीं के छात्रों की सामूहिक रूप से पिटाई कर दी। जिससे छात्रों में हड़कंप मच गया। छात्रों और अभिभावकों के अनुसार कक्षा 10 के छात्रों पर डर इस कदर हावी रहा कि रात भर अधिकांश छात्र हाउस के बाहर ही अपने आप को सीनियर छात्रों से बचाने के लिए इधर उधर छुपते रहे। सुबह होते ही छात्रों ने अपने अभिभावकों को सूचना दी। अभिभावकों ने मामले की शिकायत विद्यालय प्रशासन से करनी चाही लेकिन विद्यालय प्रशासन इस मामले पर उदासीन रहा। जिसके बाद मामले में आक्रोशित अभिभावकों ने डायल 112 पर सूचना दी, तब विद्यालय प्रशासन हरकत में आया। विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्या सपना सिंह ने बताया कि वृहस्पतिवार शाम को मोबाइल खोने पर छात्रों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी,जिसके बाद अब स्थिति सामान्य है। विद्यालय प्रबंधन की प्रभारी ने यह भी बताया कि पूर्व में विद्यालय के प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उप प्रधानाचार्य भी अवकाश पर हैं। गौरतलब तो यह है कि छात्रों और अभिभावकों के कथनानुसार सीनियर छात्रों द्वारा हाउस में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की जाती है जो कि एक अपराध भी है यहां तक कि एक अभिभावक बताते हैं कि कभी कभी सीनियर छात्र और अध्यापकों में भी झड़प हो जाती है लेकिन विद्यालय प्रबंधन ऐसे मामलों पर कड़ी प्रतिक्रिया देने में विवश रहता है। अब ऐसे में उच्चाधिकारियों को विद्यालय के अनुशासन पर चर्चा करनी चाहिए जिससे अन्य छात्रों पर इसका असर न पड़ सके।

 

Read More »

महंगाई को लेकर मुख्यालय पर कांग्रेसियों किया प्रदर्शन, नारेबाजी

पुलिस ने जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी घरों में किए नजरबंद
फिरोजाबाद। बढ़ती महंगाई को लेकर शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन पर धरने से पहले ही घरों में नेताओं और पदाधिकारियों को नजरबंद करने का आरोप लगाया है। कांग्रेसियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है।कांग्रेस हाईकमान के निर्देशानुसार कांग्रेस का महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन पहले से तय था, जिसे लेकर शुक्रवार सुबह जैसे ही कांग्रेसी जिला मुख्यालय की तरफ निकले आरोप है कि पुलिस ने उन्हें घरों में ही नजरबंद कर दिया। उनमें से कुछ कांग्रेसी मुख्यालय तक पहुंच गए और धरना प्रदर्शन किया।

Read More »

दस्तक अभियान में मिले टीबी के 54 नए मरीज

फिरोजाबाद। जनपद में 16 से 31 जुलाई तकविशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दस्तक अभियान चलाया गया था। इसके तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर टीबी मरीजों की खोज की थी। इसमें टीबी के संभावित मरीजों की जांच करायी गई। इस पूरे अभियान में 54 टीबी रोगी मिले।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि 16 से 31 जुलाई तक चलाए गए दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों की सेहत परखी गईं और टीबी मरीजों को खोजा गया।

Read More »

आरएम ने रोडवेज बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण, लगाई फटकार

फिरोजाबाद।  रोडवेज बस स्टैंड पर व्याप्त अव्यवस्थाओ की शिकायत पर आरएम इटावा बीपी अग्रवाल, एआरएम राघवेन्द्र सिंह ने रूटीन निरीक्षण किया। जिसमें अव्यवस्थाएं मिलने पर स्टेशन इंचार्ज को सुधार के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि सभी बस बस स्टैंड परिसर मेंआयेंगी।उच्चाधिकारियो के निर्देशन में शुक्रवार को आरएम इटावा बीपी अग्रवाल ने एआरएम शिकोहाबाद राघवेन्द्र सिंह के साथ रोडवेज बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। जिसमें गंदगी और पानी की व्यवस्था ठीक न मिलने पर स्टेशन इंचार्ज को कडी हिदायत देते सुधार के निर्देश दिए। साथ ही बस स्टैंड परिसर मंे खडी बसो पर साफ सफाई न होने पर ड्राइवर, परिचालक को फटकार लगाई। साथ ही रोडवेज प्रशासन द्वारा अवंटित दुकानो का निरीक्षण किया।

Read More »

सपाईयों ने मनाई जनेश्वर मिश्र की जयंती

फिरोजाबाद। सपा कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व. जनेेेश्वर मिश्र की जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।सपा जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र चंचल की अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व. जनेेेश्वर मिश्र की जयन्ती मनाई गई। पार्टी कार्यालय पर आयोेेेजित कार्यक्रम में जनेश्वर मिश्र के जीवन पर प्रकाश डालते हुये शिकाहवाद विधायक डा. मुकेश वर्मा ने कहा कि जनेश्वर समाजवादी आंदोलन के बडे़ नेता थे। उन्होने पिछडे, दलितो, वंचितों के उत्थान के लिये अपना पूर्ण जीवन समार्पित कर दिया। वह पिछडे एवं दलितो के सच्चे हितेषी थे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष योगेश गर्ग, रामसेवक यादव, अनिल यादव, कप्तान सिंह, डा. विजय आर्या, दीपू यादव, शमी कपूर, जगमोहन यादव, हरिओम यादव, सतीश यादव, अंकील, अनार सिंह दिवाकर, राजू यादव, नीरज यादव मौजूद रहे।

Read More »

नगर आयुक्त ने सैलई व रविदास नगर का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद। नगर आयुक्त द्वारा शुक्रवार को सैलई, रविदास नगर क्षेत्र की लिंक गलियों आदि क्षेत्र का निगम अधिकारियों संग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में मच्छर जनित संक्रामक रोगों से बचाव हेतु सफाई व्यवस्था, जल निकासी, पेयजलापूर्ति एवं निर्माण आदि कार्यो को ओर अधिक बेहतर तरीके से किये जाने के निर्देश दिये।नगर आयुक्त धनश्याम मीण के द्वारा वार्ड नं. एक सैलई के बुद्व विहार रोड से निरीक्षण प्रारम्भ किया गया। निरीक्षण के दौरान गलियोें की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। क्षेत्र के खाली प्लाटों की सफाई कराने हेतु क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देश दिये गये। घरों में रखे कूलरों में ग्रेनूअल्स/एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया गया। रविदास नगर की कुछ गलियॉ कच्ची एवं नालियॉ टूटी हुई मिलने पर अधिशासी अभियंता (निर्माण) को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये।

Read More »

नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थो की बरामदगी एवं तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अजीत कुमार पुत्र राजू गिरी निवासी ऊंचा गांव, थाना जलेसर एटा को नशीला पदार्थ (स्मैक एवं डायजापाम) सहित गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

घनी आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने पर लोगों का विरोध प्रदर्शन

हाथरस। शहर के मौहल्ला विद्यापति नगर नई बस्ती बालापट्टी रोड क्षेत्र में सैयद गौशाला के पास घनी आबादी में एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर को लगाए जाने के विरोध में क्षेत्रीय लोग सड़क पर उतर आए और उन्होंने टावर लगाये जाने के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और प्रशासन से टावर नहीं लगाए जाने की मांग की गई है।क्षेत्रीय लोगों द्वारा उक्त मोबाइल टावर का विरोध करते हुए कहा गया है कि विद्यापति नगर नई बस्ती सैयद गौशाला के पास घनी आबादी है और इस घनी आबादी में एक व्यक्ति द्वारा लगभग 50 गज में नया मकान बनाया गया है।

Read More »

अलग-अलग जगहों से मादक पदार्थ सहित तीन गिरफ्तार

सासनी। कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान के आदेशानुसार एवं सीओ के निर्देशन में चल रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधी धड पकड अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने तीन नशा तस्करों केा गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ सत्येन्द्र सिंह राघव के अनुसार वह कस्बा इंचार्ज सतीश कुमार सिंह तथा एसआई तसब्बुर अली के साथ कस्बा में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें अलग-अलग जगहों से सूचना मिली कि कुछ लोग नशे का करोबार कर युवा पीडी को बर्वाद करने के लिए नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में हैं।

Read More »