सासनी। कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान के आदेशानुसार एवं सीओ के निर्देशन में चल रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधी धड पकड अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने तीन नशा तस्करों केा गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ सत्येन्द्र सिंह राघव के अनुसार वह कस्बा इंचार्ज सतीश कुमार सिंह तथा एसआई तसब्बुर अली के साथ कस्बा में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें अलग-अलग जगहों से सूचना मिली कि कुछ लोग नशे का करोबार कर युवा पीडी को बर्वाद करने के लिए नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में हैं। एसएचओ ने सूचना को गंभीरता से लिया और पुलिस भेजकर आरोपियों को पकडवाना शुरू कर दिया। तभी गांव बरसै में भोले बाबा मंदिर के निकट अंकित पुत्र सतीश, सतीश पुत्र वीरेंद्र सिंह, निवासीगण गांव बरसे थाना सासनी को एसआई तसव्वुर अली ने तथा कस्बा इंचार्ज सतीश कुमार सिंह ने शोहिल उर्फ लकी पुत्र शब्बीर निवासी मोहल्ला कस्साबान को नानऊ रोड लकडी की टाल के निकट से पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां आरोपियों से जामा तलाशीके दौरान सतीश के पास एक किलो नसीला पावर व अंकित के पास पांच सौ ग्राम नशीला पावडर तथा शोहिल उर्फ लकी के कब्जे से एक किलो एक सौ ग्राम गांजा बरामद किया पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।