हाथरस। शहर के मौहल्ला विद्यापति नगर नई बस्ती बालापट्टी रोड क्षेत्र में सैयद गौशाला के पास घनी आबादी में एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर को लगाए जाने के विरोध में क्षेत्रीय लोग सड़क पर उतर आए और उन्होंने टावर लगाये जाने के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और प्रशासन से टावर नहीं लगाए जाने की मांग की गई है।क्षेत्रीय लोगों द्वारा उक्त मोबाइल टावर का विरोध करते हुए कहा गया है कि विद्यापति नगर नई बस्ती सैयद गौशाला के पास घनी आबादी है और इस घनी आबादी में एक व्यक्ति द्वारा लगभग 50 गज में नया मकान बनाया गया है। जो कि विनियमित क्षेत्र के नियमों के विपरीत है और घनी आबादी में 4 मंजिल के मकान पर एक प्राइवेट कंपनी का मोबाइल टावर लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि मोबाइल टावर से निकलने वाला रेडिएशन बहुत ही घातक एवं बीमारियों को जन्म देने वाला होता है और ऐसे में घनी आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाया जाना क्षेत्रीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि निजी कंपनी के मोबाइल टावर को स्थापित कराए जाने से रोका जाए।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में राजेन्द्र गौतम, हरीशा, विशाल, बबीता शर्मा, रचना शर्मा, सुरेश राणा, मुन्नालाल गोस्वामी, उर्मिला देवी, प्रियंका शर्मा, सुशील गौतम, राहुल गोस्वामी, पूजा गोस्वामी, सुनील शर्मा, ज्योति शर्मा, पवन राना, शिवम गोस्वामी, अशोक ठाकुर, त्रिलोकीनाथ एवं तमाम क्षेत्रीय लोग शामिल थे।