प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, प्रयागराज ने बताया है कि जनपद प्रयागराज में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक वैक्सीनेटर जो टीकाकरण का कार्य सम्पादित करेंगे व एक सहायक जो कि समस्त छोटे बड़े पशुओं में ईयर टैगिंग का कार्य सम्पादित करेंगे, चयन लगभग 1000 पशुओं के आधार पर किया जाना है, जो कि ग्राम सभा की खुली बैठक आहूत कर ग्राम प्रधानों के माध्यम से हाईस्कूल की योग्यता एवं 50 वर्ष से उम्र के ऊपर न हो के आधार पर पूर्व से विभागीय प्रशिक्षित क्रियाशील इच्छुक एवं सक्षम पैरावेट व पशुमित्रों को तथा प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर स्थापित फामर्स फिल्ड स्कूल से वैक्सीनेटरों/सहायकों के रूप में कार्य करने हेतु प्रेरक किसानों का व लीड फारमर्स (प्रेरक किसान) लिखित सहमति के आधार पर वरियता दी जायेगी तथा विभागीय पशुचिकित्साधिकारी/पशुधन प्रसार अधिकारी की बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित हो। चयनोपरान्त वैक्सीनेटर को विभागीय प्रशिक्षण अवधि 1.5 दिन टीकाकरण टैगिंग हेतु सहायक को 0.5 दिन तथा 1.0 दिन इन ऑफकी डाटा इन्ट्री हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। इछुक व्यक्ति उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी/पशुचिकित्सा
ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर बच्चे की हुई मौत
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 मलाजनी के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी इस टक्कर में बाइक पर सवार 15 वर्ष का बच्चा सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई वैसे ही पूरे परिवार में कोहराम का मातम छा गया। वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
Read More »कौशल विकास मिशन से व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को मिल रहा है रोजगार
Read More »
अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों के दिसंबर माह के मानदेय की धनराशि हुई जारी
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने 13 जनवरी को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों एवं प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों के दिसंबर माह के मानदेय की धनराशि जारी कर दी है जिससे कि अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों को समय से मानदेय मिल सके। अनुदेशकों को 7000 रुपये प्रति माह व शिक्षामित्रों को 10000 रुपये प्रति माह की दर से मानदेय दिया जा रहा है। जिले में 1604 प्राथमिक विद्यालय हैं जिनमें 1896 शिक्षामित्र कार्यरत हैं एवं 676 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं जिनमें 226 अनुदेशक कार्यरत हैं।
Read More »मैथा लायर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप सुरक्षा की गुहार लगाई
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा लायर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। मैथा लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं पर हो रहे लगातार हमले के भयभीत है। शासन उनकी मांगों को लेकर गम्भीरता नहीं दिखा रहा है अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाए साथ ही कवर्स फंड तुरन्त जारी किया जाए। मांगे पूरी न होने पर अधिवक्ताओं में असंतोष है वही आंदोलन को बाध्य होंगे। मुख्य रूप से सुधीर सिह, राजेश, प्रदीप, मयंक, प्रमोद, शोभा, रविकांत, विवेक, अंकित, गोविंद आदि लोग मौजूद रहे।
लर्निंग आउटकम्स के द्वितीय चरण की परीक्षा 14 फरवरी को बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होगी
Read More »
रजत श्री फाउंडेशन के तत्त्वाधान में खिचडी भोज का आयोजन
कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। मकर संक्रान्ति के पावन पर्व के शुभ अवसर पर रजत श्री फाउंडेशन के तत्त्वाधान में खिचडी भोज का आयोजन श्री आशा देवी मंदिर प्रांगण इंद्रानगर रोड कल्याणपुर में खिचडी भोज का आयोजन किया गया। संस्था की महामंत्री दीप्ती सिंह ने बताया कि खिचड़ी भोज में सैकड़ो लोगो ने प्रसाद को ग्रहण किया। संस्था की तरफ से शहर वासियों को मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं दी। हर पर्व आस्था और सौहार्द का प्रतीक होता है। हमें चाहिये कि हम सभी मिलजुल कर त्योहारों और परम्पराओं का आनन्द उठाये, एक-दूसरे को बधाई दे यह खिचडी भोज आपसी भाई-चारे और सौहार्द का प्रतीक है और हम सभी इस पर्व को मिलजुल कर मनाते है इस अवसर पर अध्यक्ष अरविंद सिंह, महामंत्री दीप्ती सिंह, मनीष वर्मा, स्वप्निल तिवारी, विनोद सिंह, प्रतीक त्रिवेदी, पूनम, प्रद्युमन, गौरव शुक्ला, मयंक सैनी आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।
कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी हुए सख्त

Read More »
मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरित
सपा नेता ने विधवाओं को किए कंबल वितरित
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मकर संक्रांति के अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता व क्षेत्र में गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाने वाले नेताजी विजय सचान द्वारा बुधवार को अपने पैतृक गांव गिरसी पहुंचकर गरीबों व आम आदमी के बीच जाकर उनका हालचाल पूछा गया। तथा भीषण ठंड से जूझ रही आधा सैकड़ा विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर सर्दी झेल रही विधवा गरीब महिलाओं के चेहरे पर खुशी नजर आई। सपा नेता विजय सचान ने कहा कि गरीबों की मदद कर मन को शांति मिलती है। वही गरीबी को नजदीक से महसूस करने का अवसर भी मिलता है। इस मौके पर उनके साथ अश्विनी कुमार कल्लू सचान छोटे राम कुमार विकास कुशवाहा लालजी यादव अली मोहम्मद किशनलाल संतोष सचान आदि लोग मौजूद रहे।