Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत वैक्सीनेटर, सहायक का किया जायेगा चयन

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत वैक्सीनेटर, सहायक का किया जायेगा चयन

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, प्रयागराज ने बताया है कि जनपद प्रयागराज में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक वैक्सीनेटर जो टीकाकरण का कार्य सम्पादित करेंगे व एक सहायक जो कि समस्त छोटे बड़े पशुओं में ईयर टैगिंग का कार्य सम्पादित करेंगे, चयन लगभग 1000 पशुओं के आधार पर किया जाना है, जो कि ग्राम सभा की खुली बैठक आहूत कर ग्राम प्रधानों के माध्यम से हाईस्कूल की योग्यता एवं 50 वर्ष से उम्र के ऊपर न हो के आधार पर पूर्व से विभागीय प्रशिक्षित क्रियाशील इच्छुक एवं सक्षम पैरावेट व पशुमित्रों को तथा प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर स्थापित फामर्स फिल्ड स्कूल से वैक्सीनेटरों/सहायकों के रूप में कार्य करने हेतु प्रेरक किसानों का व लीड फारमर्स (प्रेरक किसान) लिखित सहमति के आधार पर वरियता दी जायेगी तथा विभागीय पशुचिकित्साधिकारी/पशुधन प्रसार अधिकारी की बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित हो। चयनोपरान्त वैक्सीनेटर को विभागीय प्रशिक्षण अवधि 1.5 दिन टीकाकरण टैगिंग हेतु सहायक को 0.5 दिन तथा 1.0 दिन इन ऑफकी डाटा इन्ट्री हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। इछुक व्यक्ति उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी/पशुचिकित्साधिकारी/पशुधन प्रसार अधिकारी व ग्राम प्रधान से सम्पर्क स्थापित कर अपना चयन नियमानुसार एक सप्ताह के अंदर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के कार्यालय विकास भवन में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।