पीएम स्वनिधि योजना के तहत जनपद के 1406 स्ट्रीट वेंडर्स को एक करोड़ 40 लाख 60 हजार का ऋण वितरित
हमीरपुर। परियोजना अधिकारी डूडा सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि ) योजना के अन्तर्गत जनपद हमीरपुर के समस्त नगर निकायों में पीएम स्वनिधि लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री के वर्चुवल संवाद कार्यक्रम में लाइव प्रसारण किया गया है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, समस्त अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत, निकाय के समस्त अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के जनप्रतिनिधिगण, सांसद, विधायक, अध्यक्ष, सभासद एवं निकाय में गठित टाउन वेन्डिंग कमेटी के सदस्यों एवं बैंकर्स को भी आंमत्रित किया गया । पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत जनपद हमीरपुर की समस्त नगर निकाय शहरी पथ विक्रेताओं ऋण हेतु 2915 आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हुयेA जिसमें समस्त बैंको द्वारा 1804 आवेदन स्वीकृत किये गये । शासन द्वारा जनपद हमीरपुर को 23-10-2020 तक 1258 लाभार्थियों को ऋण वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ थाA जिसमें जनपद की समस्त बैंकर्स द्वारा 1406 लाभार्थियों को एक करोड़ 40 लाख 60 हजार का ऋण वितरण किये गये जिसमें 300 महिला पथ विक्रेताओं एवं 1106 पुरूष पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण किये गये है। नगर निकायों में पीएम स्वनिधि योजना मेे हमीरपुर में 15 महिला, 13 पुरूष, राठ में 14 महिला, 15 पुरूष, मौदहा में 14 महिला, 14 पुरूष, कुरारा में 19 महिला, 16 पुरूष, सुमेरपुर में 13 महिला, 12 पुरूष, सरीला में 3 महिला, 24 पुरूष एवं गोहाण्ड में 8 महिला, 38 पुरूष इस प्रकार जनपद में कुल 86 महिलाओं एवं 118 पुरूष लाभार्थियों को स्वीकृत ऋण प्रमाण पत्र वितरण किया गया
Read More »