Tuesday, May 6, 2025
Breaking News

योगी का ऐलान, प्रदेश के जो जनपद सबसे पहले करोना मुक्त होंगे; उसे मिलेगा पुरस्कार

चन्दौली। मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के जिलाधिकारियों से अंतर्विभागीय समन्वय से कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं दस्तक अभियान 12 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेगा ।कार्यक्रम की सफलता हेतु, सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं होगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल विकास, शिक्षा विभाग, विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अभियान के तहत घर घर भ्रमण कर बुखार के रोगियों का चिन्हीकरण किया जाएगा। कोविड लक्षण युक्त मरीजों का चिन्हीकरण, क्षय रोगियों का चिन्हीकरण किया जाएगा। प्रत्येक टीम द्वारा 25 घर जाकर प्रतिदिन दस्तक अभियान के तहत चिन्हित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जनपद में गर्भवती महिलाऐं एवं कुपोषित बच्चे पुष्टाहार का नियमित सेवन करेंगे तो कुपोषण मुक्त किए जाने में सफलता हासिल होगी।

Read More »

पिता के लिए चंद शब्द

आज कल फैशन बन गया है खास दिवस मनाने का तो 20 जून को पिता दिवस भी खूब मनाया जाएगा, बहुत कुछ लिखा जाएगा पर पिता वो शख़्सीयत है जिसको शब्दों में ढ़ालना मुमकिन ही नहीं। एक दिन पर्याप्त नहीं पिता के प्रति भावना जताने के लिए, प्रतिदिन पैर धोकर पिएं फिर भी ॠण न चुका पाएंगे पिता का।
शब्द घट उपकरण है भावों को प्रदर्शित करने का पर कभी-कभी उपकरण पर्याप्त नहीं होते भावनाओं को पूर्णतः दर्शाने के लिए, किसी भी बच्चे की औकात ही नहीं पिता को शब्दों में ढ़ालने की, माँ धुरी है पर पिता नींव है जिसके काँधे पर इमारत खड़ी है पूरे परिवार की। महसूस किया है कभी पिता के गीले गिलाफ़ को किसी ने ?

Read More »

वाहन ने कार में मारी टक्कर,घायल

हाथरस। आगरा मार्ग स्थित थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बिसाना के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु तत्काल बागला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में रेफर किया गया है।

Read More »

खुशी दुबे व सर्वेश पांडेय को न्याय दिलाने की मांग

हाथरस। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पं. रामेश्वर सारस्वत द्वारा निर्दोष खुशी दुबे (बिकरू काण्ड कानपुर) तथा सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश कुमार पाण्डेय थाना पयागपुर जनपद बहराईच के न्याय के सम्बन्ध में विधायक सादाबाद एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को उनके लेबर कालोनी स्थित आवास पर ज्ञापन दिया।

Read More »

एनएसयूआई महासचिव का जोरदार स्वागत

हाथरस। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की उत्तर प्रदेश इकाई के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव चुने जाने पर आदित्य शर्मा को किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद उपाध्याय नंदा व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मथुरा प्रसाद ने फूल माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया। किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद उपाध्याय नंदा ने कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस की रीढ़ है। मैं प्रियंका गांधी और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने प्रदेश की कमेटी में हाथरस को प्रतिनिधित्व दिया। आदित्य शर्मा युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस के लिए समर्पित कार्यकर्ता हैं। जो कि छात्र और कांग्रेस के हित में कार्य करते रहते हैं।

Read More »

कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं-स्वतंत्रदेव सिंह

सिकन्द्राराऊ। दिल्ली से कासगंज जाते समय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का पूर्व विधायक यशपाल सिंह चैहान ने अलीगढ़ रोड स्थित गांव सराय के समीप फूल मालाएँ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जोशीला स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। सभी लोग संगठन की रीढ़ हैं। सरकार की उपलब्धियों एवं पार्टी की नीतियों को जनता के बीच ले जाएं और लोगों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएं।

Read More »

शटरिंग खोलते समय गिरने से मजदूर की मौत

हाथरस। शहर के विभव नगर स्थित बांके बिहारी कॉलोनी में गत दिनों एक मकान पर मजदूरी कार्य करते वक्त मकान में लगी शटरिंग को खोलते समय मजदूर के अचानक पैर फिसलने से गिर जाने के कारण मौत हो जाने के बाद जहां मजदूर के परिवार में भारी कोहराम मच गया। वहीं मौके पर एवं परिजनों के पास पहुंचकर वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य व प्रत्याशी रहे बृजमोहन राही एड. द्वारा घटना पर भारी शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग कराया गया है।

Read More »

हरियाणा में सरकारी भर्ती परीक्षा में 5-10-20 नम्बर देना सीधा अत्याचार

( सभी रिजर्वेशन के बाद मेरिट ही एकमात्र आधार होना चाहिए चयन का लेकिन जब ओपन केटेगरी में भी 5-10-20 अंक सोसिवेकनोमिक के आ जाएं तो मेरिट कहाँ जाए? पति नौकरी पर है तो क्या पत्नी की प्रतिभा को नोच लिया जाये अगर वो गरीब घर से पढ़- लिखकर आई हो और नौकरी वाले आदमी  से शादी कर ली तो उसको कोई  हक नहीं  कि वो भी अपनी  मेहनत से नौकरी लगे.  आपका भाई नौकरी पर है तो क्या आप उसकी सैलरी पर क्लेम करके अपना खर्चा पानी ले सकते हो कोर्ट में? आपका उत्तर नहीं होगा। अगर नहीं तो वो भाई पहले से अलग है या नौकरी के बाद अलग हो गया क्या वो आपके बच्चो का पालन पोषण कर देगा? अगर नहीं तो फिर बाकी को क्यू नुकसान हो रहा है?)
हमारे सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि मेरिट का उल्लघन कर सरकारी नौकरी देना संविधान का सीधा उल्लघन है और नाजायज है लेकिन दिल्ली से लगे हरियाणा में तो यह हर पल हो रहा है (आर्थिक)आधार पर रिजर्वेशन होने के बावजूद, सामाजिक व एजुकेशनल आधार पर रिजर्वेशन होने के बावजूद यहाँ डबल रिजर्वेशन – #सोसिवेकनोमिक (सामाजिक व आर्थिक ) के रूप में दी जाती है वो भी मेरिट को ताक पर रखके सीधे 5-10-20 अंक दे दिए जाते हैं|

Read More »

‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर प्रत्येक डाक पर लगेगा स्पेशल कैंसीलेशन

वाराणसी| 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने हेतु डाक विभाग सभी प्रधान डाकघरों में 21 जून को प्रत्येक डाक पर एक विशेष विरूपण  (स्पेशल कैंसिलेशन) लगाएगा। योग के महत्व को लोगों तक पहुँचाने के लिए विभाग ने यह प्रयास किया है। योग दिवस के दिन वाराणसी प्रधान डाकघर और कैण्ट प्रधान डाकघर सहित देश के सभी 810 प्रधान डाकघरों में इस विशेष विरूपण को सचित्र डिजाइन के साथ जारी किया जाएगा। जो जन जागरूकता फ़ैलाने के साथ.साथ डाक टिकट संग्रह करने वालों के लिए भी विशेष धरोहर होगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। इसके अलावा विभिन्न डाकघरों में बैनर और एलईडी के माध्यम से भी योग दिवस के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एस्पिरेशनल जनपद के रूप में चंदौली के सकलडीहा में डाक विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में योग हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कृष्ण कुमार यादव ने बताया किए  ‘योग’  एवं ‘अंतरराष्ट्रीय योग’ दिवस डाक टिकट संग्रह के लिए भी लोकप्रिय विषय बन गया है। वर्ष 2015 में भारतीय डाक विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दो डाक टिकट एवं एक मिनिएचर शीट का सेट जारी किया था।

Read More »

23 प्रधानों को दिलाई गयी शपथ

सैफई,इटावा। सैफई विकासखंड के 23 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोहका सैफई ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें खंड विकास अधिकारी सैफई ने सभी प्रधानों को उनके पद दायित्व की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सैफई विकासखंड के 22 ग्राम प्रधान मौजूद रहे एक प्रधान राघवेंद्र यादव उर्फ़ वीपी सिंह को ज़िला कारागार इटावा में शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बृजमोहन अंबेड ने कहा कि प्रधान निष्पक्ष तरीके से सभी का काम करें, चुनाव जीतने के बाद पूरी ग्राम पंचायत को अपना वोटर सपोर्टर मानकर निष्पक्ष काम करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भदेई काशीपुर के बलराम सिंह, ग्राम पंचायत मनिगाँव से प्रधान आरती देवी, ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत फूलापुर से कस्तूरी देवी, ग्राम पंचायत छिमारा से सियाराम, ग्राम पंचायत नरहौली भिडरुआ से सत्यवती, ग्राम पंचायत मधैयापुर,से कुसमा देवी ग्राम पंचायत ऊझियानी से ज्योति यादव, ग्राम पंचायत लटूपुर से उमा देवी, ग्राम पंचायत रामेत से प्रथम सिंह, ग्राम पंचायत भालासैंया से हजारीलाल, ग्राम पंचायत बनामई से विधावती, बीकेश यादव, अरुणेंद्र यादव नीलू समेत सभी प्रधान मौजूद रहे।

Read More »