Thursday, December 26, 2024
Breaking News

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

2016-11-25-2-sspjs-shirajiकानपुर, शीराजी। घाटमपुर कस्बे के कानपुर रोड स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस में गुरूवार की दोपहर कांगे्रस आई कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य फूल सिंह गौतम ने एवं संचालन शिवनाथ सिंह पाल ने किया। मुख्यअतिथि राजाराम पाल, पूर्व सांसद विशिष्ट अतिथि अभिजीत सिंह सांगा ग्रामीण जिलाध्यक्ष, सहित वक्ताओं ने वर्तमान सामाजिक राजनैतिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था, सिंचाई व्यवस्था, खाद बीज वितरण की अनियमितता, खाद्यान्न वितरण, में धांधली, ब्लाक, तहसील, थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए आगामी चुनाव के लिये पुराने कार्यकर्ताओं के साथ नवयुवकों को जोड़कर सामन्जस्य से काम करते हुए घाटमपुर विधानसभा की मतदाता सूची का बूथ स्तर पर परीक्षण कार्य बूथ स्तर पर करने को कहा तथा भावी चुनाव में तन मन से सहयोग का संकल्प करवाया। पूर्व प्रत्याशी नन्दराम सोनकर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने रामनरेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उ0 प्र0 एवं राज्यपाल म0 प्र0 के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सम्मेलन को समाप्त किया।

Read More »

ब्यूटीशियन का व्यवसायिक प्रशिक्षण समारोह संपन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विकास खंड हाथवंत पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक हरिहर नाथ वर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय चेतना नेहरू युवा विकास समिति भकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर सशक्तीकरण के लिये 23 सितम्बर 2016 से दो माह का रोजगारपरक ब्यूटीशियन का व्यवसायिक प्रशिक्षण चल रहा था, जिसमें 25 महिला प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण का समापन क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल जैन ने किया। समिति अध्यक्ष रामसेवक ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र एवं युवा विकास कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा समय समय पर युवा को रोजगारपरक प्रशिक्षण खेलकूद जागरूकता आदि सम्मान दिलाने के लिये गोष्ठी, सेनिमार आदि का आयोजन किया जाता है।

Read More »

आगे-आगे देखिए होता है क्या

kanchan-pathak1000 और 500 की नोटबंदी के बाद दो तरह के लोग देखने को मिले, एक वे जो यह सोचकर खुश थे कि अब गरीब और अमीर एक जैसे हो जाएँगे और दूसरे वे लोग जिनके लिए यह घोषणा किसी सदमे से कम नहीं थी। नोटबन्दी का यह फैसला जाली नोटों के कारोबार और कालेधन पर नकेल कसने के लिए लिया गया। भारतीय अर्थव्यवस्था में जाली नोटों की समस्या एक बहुत पुरानी बीमारी है, सरकारें इससे पार पाने के लिए हमेशा से प्रयत्न करती रहीं हैं और जाली नोटों के कारोबारी तू डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर सरकार को चकमा देकर अपने तोड़ निकालते रहे हैं। यह सच है कि इन जालियों की कमर तोड़ने के लिए काफी समय से एक बेहद कठोर और निष्ठुर कदम उठाने की दरकार भी थी पर ये भी सच है कि इस सब में गेंहूँ के साथ साथ घुन भी पिस गया।
जीवनभर कपड़े सिलकर, दूध बेचकर या अपनी जिम्मेदारियाँ निभाने के लिए पूरी ईमानदारी से एक-एक पैसे बचाकर जिन्होंने दस-बीस लाख रूपये जोड़े थे उनके सर पर मानों आसमान टूट पड़ा। सबसे पहली बात तो यह कि हमारे समाज का नियम हीं ऐसा है कि जिनके पास पैसे नहीं हैं, उन्हें नीची निगाहों से देखा जाता है। इस कारण से सबलोग कुछ न कुछ बचाकर रखते हीं हैं। उनकी आँखों के आगे अँधेरा छा गया जिन्हें बेटियों की शादी करनी है क्योंकि आज भी एक आम हिन्दुस्तानी पति ससुराल से मिलने वाले पैसों के लालच से बाहर नहीं निकल पाया है। सिर्फ कानून बनाने से क्या होता है, दहेज-निरोध के कानून को ऐसे लोग अपने पैरों के नीचे रख कर चलते हैं स उन गृहणियों का कलेजा टूक-टूक हो गया जिन्होंने अपने पतियों से छुपाकर अपनी संतानों के भविष्य के लिए कुछ जोड़कर रखे थे, बहुत जागरूकता के बाद भी आज भी सारे पति एक से नहीं होते। अतिसम्पन्न ऊँचे तबके के लोगों का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वह समाज में अच्छे सकारात्मक आदर्श प्रस्तुत करें पर जिस समाज में नोटों की इस भयानक अफरा तफरी के बीच, जहाँ अधिकतर लोगों के पास सब्जी खरीदने को भी पैसे की किल्लत हो गई, उच्चवर्ग की ओर से पाँच सौ करोड़ की शादी के आयोजन का आदर्श प्रस्तुत किया गया तो वैसे उच्चवर्गीय समाज से मध्यम या निम्नवर्ग किस आदर्श की अपेक्षा रख सकता है ….।

Read More »

500 रूपये और 1000 रूपये की बन्दी का उद्देश्य फर्जी करेंसी रोकनाः दुर्गा शंकर मिश्रा

2016-11-23-1-sspjs-dio-knpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। जनता को राहत मिले यही उद्देश्य बैंकों का है। 500 रूपये और 1000 रूपये की बन्दी का उद्देश्य भी फर्जी करेंसी रोकना, उग्रवाद व नक्सली गतिविधियों को रोकना, ड्रग की अवैध गतिविधियों को रोकना भ्रष्टाचार रोकना भी है। बैंकों का जो सहयोग जो शासन प्रशासन एवं जनता को मिला है उसके लिए सभी बैंक के अधिकारी व स्टाफ धन्यवाद के पात्र हैं। भारत सरकार के तीन वरिष्ठ अधिकारी उत्तर प्रदेश में समीक्षा हेतु आये है जो अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे, ये तीनो अधिकारी बैंक के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनता, एनजीओ, उद्योग पतियों, व्यापारी आदि मिलकर सुझाव लेंगें और उन सुझावों को अपनी रिपोर्ट में देंगे। उत्तर प्रदेश में 1900 हजार से अधिक एटीएम लगे हुए है और बैंकों को 1000 एवं 500 आदि के नोट उपलब्ध कराये गये है।
उक्त अभिव्यक्ति भारत सरकार के अपर सचिव नगर विकास दुर्गा शंकर मिश्र ने मण्डलायुक्त के साथ मण्डलीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने मण्डलायुक्त को धन्यवाद देते हुए कहा कि बहुत ही शार्ट नोटिस पर मीटिंग की व्यवस्था करवादी गयी। उन्होंने बैंक अधिकारियों को धन्यवाद दिया कि 25.5 करोड़ खाते खोलने के बाद भी बैंकों की शिकायत नही आई।

Read More »

भाजपा नेताओं को नहीं फोटो खिंचाने का शौक-श्रीकांत शर्मा

2016-11-23-2-sspjs-skcनोटबंदी पर जनता के परेशान होने पर कहा-करायेंगे सुधार
बोले-राजीव गांधी ने दिया था भाषण-सरकार ने कर दिखाया
वार्ता के दौरान परिवर्तन यात्रा टीम ने की पत्रकारों से बात
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के तुलसी पैलेस मे आयोजित वार्ता के दौरान भाजपा के केंद्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह के आहवान पर चार जिलों से शुरू हुयी जिसमें सहारनपुर, झांसी, बलिया, काशी आदि हैं। जो कि कि अभी तक कई जिलों गयीं और 15 बड़ी एवं 35 छोटी सभायें भी हुयी हैं। जनता का समर्थन मिल रहा है उप्र में भाजपा अपनी सरकार बनायेगी।
जब उनसे नोटबंदी के मुद्दे पर पूछा गया कि क्या जनता वाकई पीएम के इस निर्णय से खुश है इस पर कहना था कि जनता इस निर्णय का समर्थन कर रही है। जिनके पास काला धन है वो लोग ही परेशान हो रहे हैं। इस पर जब धरातल पर सर्वे करने के लिये उनसे कहा गया कि वे चाहें तो शहर की बैंकों में लगी लाइनों में जाकर सर्वे करा सकते हैं कि जनता कितना समर्थन कर रही है, हर एक व्यक्ति परेशान है, इस पर उन्होंने संतुष्ट जबाव नहीं दिया।

Read More »

लाॅर्ड कृष्णा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेलों का शुभारंभ

दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लाॅर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी देवस्वरूप शर्मा, डायरेक्टर देवेंद्र उपाध्याय और प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने संयुक्त रूप से सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया।
देवस्वरूप शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए वर्तमान में खेलकूद शिक्षा का अनिवार्य अंग बन चुके हैं। जीवन में सफल वही होते हैं, जो लक्ष्य के प्रति दृढ़ एवं समर्पित रहते हैं। मार्च पास्ट तथा मशाल जलाकर बच्चों ने प्रतिभागी खिलाड़ियों के हृदय में ओज का संचार किया। बच्चों में खेलों के प्रति अदम्य उत्साह दिखा। प्रतियोगिता में सब-जूनियर वर्ग से स्लो साइकिल रेस में गोविंद हाउस के पंकज दीक्षित ने प्रथम, माधव हाउस से हिमांशु उपाध्याय ने द्वितीय और कृष्णा हाउस से करन दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सबजूनियर वर्ग से जाॅइंट लेग रेस में माधव हाउस से गोपाल पचैरी और बलवंत सिंह ने प्रथम, गोविंद हाउस से आदित्य चैधरी व पंकज दीक्षित ने द्वितीय तथा कृष्णा हाउस से नंदराज व राज शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग से 200 4 मीटर रिले रेस में कृष्णा हाउस प्रथम, केशव हाउस द्वितीय तथा गोविंद हाउस के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे।

Read More »

घाटमपुर को जिला बनाने की मुहिम शुरु

घाटमपुर, कानपुर। घाटमपुर को जिला बनाने की मुहिम को गति देने के लिए बुधवार की दोपहर भूतपूर्व सैनिक महासभा उ0 प्र0 कार्यालय में बैठक कर संधर्ष समिति का चुनाव किया गया। जिसमें विपिन कुमार मिश्रा को मार्गदर्शक समिति का अध्यक्ष, जुल्फिकार अहमद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डा0 राधेश्याम सचान को उपाध्यक्ष, पे्रम चन्द्र यादव को कोषाध्यक्ष, गुरुप्रसाद गौतम को मीडिया प्रभारी चुना गया। संघर्ष समिति में डा0 जयमूर्ति यादव को अध्यक्ष, अशोक मिश्रा महामंत्री, अमरनाथ उपाध्यक्ष, अनूप यादव को मीडिया प्रभारी चुना गया। इसी प्रकार नवयुवक संघर्ष समिति में अजय प्रताप सिंह चैहान अध्यक्ष, पुष्पेन्द्र द्विवेदी महामंत्री, विपिन यादव उपाध्यक्ष, एवं शिवम गुप्ता को मीडिया प्रभारी चुना गया।

Read More »

जीजीआईसी छात्रा बनी गल्र्स आइकाॅन

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज में बुधवार दोपहर सादा समारोह आयोजित कर कक्षा बारह की छात्रा सारा पुत्री सुरेन्द्र कुमार मोसेसे को प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या राम रानी पालीवाल ने बताया कि मिलान बी द चेन्ज गल्र्स आइकान फैलोशिप प्रोग्राम 2016 के अन्तर्गत इण्टर की छात्रा सारा को कानपुर नगर से प्रदेश स्तर पर गल्र्स आइकान चुना गया है। जिसके अन्तर्गत छात्रा को धनराशि बीस हजार रुपये का सहयोग शिक्षा की निरन्तरता के लिए दिया जायेगा। गल्र्स आइकान चुनने का उद्देश्य उनकी सहायता से ऐसी सम्भावनाओं का निर्माण करना है कि जिससे वो देश व प्रदेश की शक्तिशाली पीढ़ी का निर्माण कर सके।

Read More »

तेजस्वी दुनिया ने मनाया 5वां वार्षिक उत्सव

2016-11-22-1-sspjs-mumbaiमुम्बई, जन सामना ब्यूरो। तेजस्वी दुनिया हिंदी साप्ताहिक के 5वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में तेजस्वी दुनिया ने अपना पाचवां वार्षिक उत्सव मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति शिवसेना के विधायक रविन्द्र फाटक और समारोह अध्यक्ष भाजपा नेता प्रेम शुक्ल मौजूद थे। अखबार के संपादक महेश चंद्र शर्मा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के 11 गणमान्य लोगों को पुरस्कृत किया गया। साप्ताहिक समाचार पत्र तेजस्वी दुनिया की और से मुंबई विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर करुणा शंकर उपाध्याय को साहित्य रत्न पुरस्कार, नवी मुंबई के पूर्व महापौर अनिल कौशिक को समाजरत्न पुरस्कार आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली जी को सूचना रत्न पुरस्कार स्वानंद बाबा आश्रम के निवासी पंडित दुर्गा प्रसाद पाठक को परमार्थ रत्न पुरस्कार दोपहर के सामना के मुख्य उपसंपादक कवि अभय मिश्र को पत्रकारिता रत्न पुरस्कार 2016 की मिसेज इंडिया मोहिनी शर्मा माने को सौन्दर्य रत्न पुरस्कार युवा समाजसेवी व महादेव शिंदे को उद्यम रत्न पुरस्कार भजन गायक एवं गीतकार पूनम राज जी को संगीत कला रत्न पुरस्कार बिश्नोई समाज मुंबई के हरीराम बिश्नोई को पर्यावरण रत्न पुरस्कार गीतकार संगीतकार, गायक, आरजे, कवि, शिवजी पाण्डेय, शिवम् को को बहुमुखी रत्न पुरस्कार और 7 राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता मार्शल आर्ट खिलाड़ी गजेंद्र शर्मा को खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर ठाणे के महापौर संजय मोरे, प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष कराडे राकपा, विधायक, निरंजन डावखरे, कामगार नेता, पांडुरंग काले, मुम्बई मित्र वित्त मित्र के संपादक अभिजीत राणे विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।

Read More »

बिना टिकट यात्रा करने पर 10 गुना जुर्माना देना होगाः मण्डलायुक्त

2016-11-18-1-sspjsकानपुर, जन सामना ब्यूरो। नगर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए यूपी रोडवेज की जे एन एन यू आर एम की 170 बसें चालू हालत में नगर के विभिन्न स्थानों में अपनी सेवाएं दे रही है। अब रोडवेज को अपनी वर्तमान आय से डेड गुनी आय अर्जित करनी है। आय बढाने के लिए 6 छापा मार दल भी स्वीकृत किये। सिटी बसें अपनी आय बढाने के लिए सरकारी एवं निजी क्षेत्र के विज्ञापनों को प्रदर्शित करें। उक्त अभिव्यक्ति मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित सिटी बसों के संचालन हेतु आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि नगर बसों के संचालन की सफलता के लिए पूर्ण कालिक आर एम की प्रति नियुक्ति की जाए ताकि वह नगर बसे की माॅनेटरिंग नियमित कर सकें। शासन द्वारा नगर बसों को निर्बाध चलाने के लिए एक बोर्ड का गठन भी किया गया है जिसके अध्यक्ष आयुक्त होंगे और केडीए बीसी डायरेक्टर होंगे तथा अन्य अधिकारी सदस्य होंगे। मण्डलायुक्त ने बैठक में निर्देश दिए कि नगर बसों में यात्रियों की सघन चेकिंग की जाये। प्रत्येक चेकिंग दलों में दो पुलिस सिपाही, तीन होगार्ड जिसमें एक महिला दो पुरुष तथा दो रोडवेज के चेकिंग स्टाफ रखे जायेंगे।

Read More »