फिरोजाबाद, संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र नगला भजन में गर्म दूध से एक बच्ची झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला भजन निवासी अरविन्द की 10 वर्षीय पुत्री कु0 मनू अपने घर पर गर्म दूध का पात्र एक स्थान से उठाकर दूसरे जगह रख रही थी।
ट्रेन की चपेट में आये व्यक्ति की मौत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र के बूढा-बरतरा के समीप रेलवे लाइन पर शौच करने गये एक व्यक्ति की ट्रेेन से कटकर मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के बूडा बरतरा निवासी 45 वर्षीय मनोज पुत्र दीनदयाल आज सुबह रोजाना की तरह दैनिक क्रिया करने के लिए रेलवे लाइन की ओर गया था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
संजय सिंह बने घाटमपुर उपजिलाधिकारी
घाटमपुर, कानपुर नगर। सोमवार अपराह्न नर्वल तहसील से स्थानान्तरित होकर आए उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने घाटमपुर तहसील के एस0 डी0 एम0 के रूप में विधिवत चार्ज ग्रहण करने के बाद तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य नायब तहसीलदार मौजीलाल व अन्य तहसील स्तरीय कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनका परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी कार्यशैली से परिचित करवाया। श्शासन की मंशा से अवगत कर उनका परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी कार्यशैली से परिचित करवाया। शासन की मंशा से अवगत कराते हुए पी0सी0एस0 अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि 53 महीने की सर्विस में दस तहसीलों में एस0डी0एम0 रह चुका हूॅं। मुझे लापरवाह और बहानेबाज कर्म कतई पसन्द नहीं है। छुट्टी में छेड़ेंगे नहीं, वर्किंग में छोडेंगे नहीं। उन्होंने मौजूद कर्मचारियों को अच्छे काम करने का संकल्प दिलाया, साथ ही ताकीद की कि तहसील आने वाली आम जनता से मृदु व्यवहार करें।
Read More »पुलिस वाला बनकर की लूट
घाटमपुर, कानपुर, शीराजी। बीती रात पतारा से मोमिनपुर लौट रहे बाइक सवार यूवकों को बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूट लिया और मौके से फरार हो गये। पीड़ितों ने पुलिस कंटोल रूम व पतारा पुलिस चैकी में शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोमिनपुर (नन्दना) निवासी गोविन्द सिंह के पुत्र अरिमर्दन सिंह व सन्दीप ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम बांदा पैसेन्जर से रिश्तेदार आये थ। जिन्हें ट्रैक्टर से भेजने के बाद दोनों भाई बाइक द्वारा पतारा से गाॅव मोमिनपुर लौट रहे थे। रात्रि करीब नौ बजे तरगाॅव तिलसड़ा के बीच स्थित आदर्श तालाब के पास दो बाइक सवार यूवकों ने अपने को पुलिस बताते हुए सन्दीप की मोटरसाइकिल रूकवाई और कट्टा लगा कर अरिदर्मन की जेब में पड़ा पर्स छीन लिया और गाली गलौज करते हुए चले गये। पीड़ित ने रात में ही पुलिस को घटना से अवगत करा दिया।
Read More »जिलाधिकारी ने लंबित शिकायतों को तत्काल निस्तारित करने के दिए निर्देश
बुलंदशहर, जन सामना ब्यूरो। सभागार में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डाॅ0 रोशन जैकब ने प्राथमिकता के चिन्हित कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यक्रम कागजों पर न होकर धरातल पर दिखायी देने चाहिए। उन्होंने तहसील दिवस एवं थाना दिवसों में आने वाली शिकायतों एवं समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तहसील दिवसों में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से न लिये जाने के कारण 395 शिकायतें लंबित है।
उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इनका निस्तारण 7 दिन के अन्दर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सन्दर्भ, डीएम जनता दर्शन तथा आयुक्त महोदय की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी अन्त्योदय प्रदर्शनी समारोह संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
पं. दीनदयाल उपाध्याय ने ताउम्र समाज के अंतिम छोर पर बैठे वंचित गरीब, निर्धन व्यक्तियों को जागरूक व आगे बढ़ाने का काम किया: विधायक प्रतिभा शुक्ल वारसी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत मैथा ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम का विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, सीडीओ केदारनाथ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण श्रृद्धासुनम अर्पित कर किया।
जुलाई माह से हर बच्चा नई स्कूल यूनिफार्म में जाएगा स्कूल
लखनऊ,जन सामना ब्यूरो। प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने कहा कि जुलाई माह 2017 से हर बच्चा नई स्कूल यूनिफार्म और किताबों के साथ ही स्कूल जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल ड्रेस मैटेरियल के सम्बन्ध मे प्रदेश के सभी विद्यालयों में होर्डिंग लगाकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी होर्डिंग के माध्यम से किए जाने के निर्देश दिए। श्रीमती जायसवाल ने यहां योजना भवन में विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि आधार नामांकन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत पूरा कर लिया जाए तथा सर्वशिक्षा अभियान के तहत हर बच्चे का नामांकन स्कूल में कराकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, जिससे कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रह जाए।
Read More »महात्मा गांधी के प्रति भाजपा अध्यक्ष द्वारा अपमानजनक शब्दों पर माफी मांगें-श्री प्रकाश जायसवाल
कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। जिसके विरोध में रविवार प्रातः 11 बजे अमित शाह की अर्थी निकाल कर पहले थूको फिर फूंको कार्यक्रम का आयोजन (टेढ़ी देवी मार्किट)वनखण्डेश्वर मंदिर चौराहे में किया गया। अमित शाह की अर्थी में पहले थूको फिर फूंको कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के श्री प्रकाश जायसवाल व कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के साथ कृपेश त्रिपाठी, संदीप शुक्ला, पवन गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, नरेश त्रिपाठी, अशोक धानविक,
Read More »आरटीआई की अवहेलना पर 14 जनसूचना अधिकारियों पर 1.80 लाख रुपये का अर्थदण्ड लगा
लखनऊ,जन सामना ब्यूरो। राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 20(1) के तहत आरटीआई की अवहेलना पर तथा वादी को समय से सूचना न उपलब्ध कराने का दोषी मानते हुए 14 जनसूचना अधिकारियों को शोकाज नाटिस जारी कर 1.80 लाख रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया।
Read More »बच्चों के स्वस्थ्य जीवन और बेहतर भविष्य के लिए सरकार पूरी तरह गम्भीर-सिद्धार्थ नाथ सिंह
लखनऊ,जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मस्तिष्क ज्वर की रोकथाम के लिए संवेदनशील 38 जनपदों में चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि गत 25 मई से शुरू हुए इस टीकाकरण अभियान के दौरान अभी तक 78.30 लाख बच्चों को जेई वैक्सीन लगायी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके फलस्वरूप अधिक से अधिक लोगों ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और उन्होंने अपने बच्चों को मस्तिष्क ज्वार के लिए टीके लगवाए।
Read More »