लखनऊ,जन सामना ब्यूरो। प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने कहा कि जुलाई माह 2017 से हर बच्चा नई स्कूल यूनिफार्म और किताबों के साथ ही स्कूल जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल ड्रेस मैटेरियल के सम्बन्ध मे प्रदेश के सभी विद्यालयों में होर्डिंग लगाकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी होर्डिंग के माध्यम से किए जाने के निर्देश दिए। श्रीमती जायसवाल ने यहां योजना भवन में विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि आधार नामांकन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत पूरा कर लिया जाए तथा सर्वशिक्षा अभियान के तहत हर बच्चे का नामांकन स्कूल में कराकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, जिससे कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रह जाए। कोई भी बच्चा पंचर की दुकानों अथवा ढाबों पर या अन्यत्र कहीं भी कार्य करते हुए नहीं दिखे यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 15 जुलाई से 31 जुलाई तक मीड-डे-मील का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि “माँ” समिति जो मीड-डे-मील की गुणवत्ता की मानिटरिंग करेंगी, के सदस्यों का नाम व पता (ग्राम, पुरवा इत्यादि) मोबाइल नम्बर तथा विद्यालय के नाम सहित पूरी सूची बनाई जाए। “माँ” समिति के बारे में भौतिक सत्यापन भी कराया जाए ताकि ऐसा ना हो कि यह समिति कागजों में ही सिमट जाए। इसके साथ ही श्रीमती जायसवाल ने “माँ” समिति के सदस्यों को 15 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए। यह प्रशिक्षण विभिन्न चरणों में कराया जाएगा जिससे कि वे स्कूल चलो अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सकें। प्रशिक्षण कार्य अन्य जिले के अधिकारियों द्वारा पूर्ण किया जाएगा। श्रीमती जायसवाल ने यह भी निर्देश दिया कि 25 जून, 1017 तक सभी मण्डलों में सभी मण्डलीय समीक्षा बैठकें पूर्ण कर ली जाएं। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी से लेकर सभी अधिकारी भाग लेगें। प्रदेश के सभी 18 मण्डलों में से वाराणसी, फैजाबाद, गोरखपुर एवं मेरठ मण्डलों की समीक्षा बैठक बेसिक शिक्षामंत्री की अध्यक्षता में की जाएगी। अन्य मण्डलों की समीक्षा बैठकें विभिन्न विभागीय उच्च अधिकारियों द्वारा की जाएंगी। विभागीय समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा संदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव आर0पी0 सिंह, निदेशक शिक्षा विभाग सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, विशेष सचिव डी0पी0 सिंह, एस0पी0डी0 सर्व शिक्षा अभियान डा0 वेदपति मिश्रा, निदेशक मीड-डे-मील अब्दुल समद, निदेशक साक्षरता डा0 अवध नरेश शर्मा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा, संयुक्त निदेशक श्रीमती ललिता प्रदीप एवं सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।