Thursday, November 28, 2024
Breaking News

शेरगढ़ क्षेत्र में गिरे ओले, बरसात से फसलों को नुकसान

मथुरा। बेमौसम बरसात से फसलों को नुकसान पहुंचा है। कई क्षेत्रों में गेहूं की फसल खेतों में लेट गई है। वहीं सरसों की फसल को अधिक नुकसान बताया जा रहा है। वहीं आलू किसानों का भी खेत से आलू निकालने का काम रुक गया है। बारिश से सरसों, गेहूं जौ की फसल को भारी नुकसान हुआ है। राया कृषि फार्म पर तैनात सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट शिवांकर भदौरिया ने बताया कि 35 एमएम बरसात राया कृषि फार्म पर रिकॉर्ड की गई है, न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। रविवार को भी मौसम का मिजाज बिगडा रहेगा और तेज हवाएं चल सकती हैं। गेहूं की फसल गिर गई है। पकी हुई सरसों की फसल बारिश के कारण भीग चुकी है। आलू खेतों में पड़े हैं, लगभग 60 प्रतिशत आलू की खुदाई शुरू नहीं हुई है। बेमौसम बरसात से खेतों में पड़े आलू में सड़न का खतरा बढ़ गया है, बरसात से आलू की गुणवत्ता भी प्रभावित हो सकती है। भाकियू चढूनी के मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह भंरगर का कहना है कि बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की फसलों पर ही नहीं बल्कि किसानों की उम्मीद पर भी पानी फेर दिया है। मुख्यमंत्री बेमौसम बारिश में फसलों को हुए नुकसान का सर्वे करा कर किसानों की आर्थिक सहायता करें।

Read More »

कांग्रेस ने प्रदर्शन करके राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

मथुरा। जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया तथा योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए हाथों में कांग्रेस के झंडे हाथों में योगी मोदी मुर्दाबाद के पट्टिका लिए हुए थे। राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मांग की गई कि जनपद मथुरा में हुई ओलावृष्टि तथा वर्षा के कारण किसानों को 1 लाख प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को देने के लिए राज्य सरकार से मांग की। प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, संविदा कर्मचारियों को स्थाई तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की गई। योगी सरकार नकारा साबित हुई है प्रदेश में जंगल राज है राष्ट्रपति से सरकार को बर्दाश्त करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

Read More »

समाधान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायतों का किया निस्तारण

खागा, फतेहपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील परिसर के सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों की लगभग नौ दर्जन प्रार्थना पत्रों में लगभग आधा दर्जन से प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया गया। खागा तहसील परिसर के सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की आयी शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की लगभग 97 शिकायतें प्राप्त की गयी है। जिसमें से मौके पर लगभग 5 प्रार्थना पत्रों को निस्तारण किया गया है और उन्होंने बताया कि इस शेष 92 फरियादियों की शिकायतों को तत्काल निस्तारण करने हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक प्रार्थना पत्र राजस्व, पुलिस व जल निगम से सम्बन्धित पायी गयी।

Read More »

भाजपा ने बांसुरी स्वाराज को नई दिल्ली से चुनाव मैदान में उतारा

नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। वंशवाद की राजनीतिक को धत्ता बतते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पहली सूची में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। इस सीट से दो दफा चुनाव जीतीं मौजूदा विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट काट दिया गया है। अपने नाम की घोषणा के तुरंत बाद, सुश्री स्वराज ने कहा कि वह अपनी मां द्वारा स्थापित विरासत को कायम रखने की कोशिश करेंगी, उन्हें यकीन है कि वह स्वर्ग से उन्हें आशीर्वाद देंगी। सुश्री स्वराज ने कहा, ’मुझे पता है कि मुझ पर मां (सुषमा स्वराज) का आशीर्वाद है। लेकिन यह उपलब्धि बांसुरी स्वराज की नहीं, बल्कि दिल्ली बीजेपी के हर कार्यकर्ता की है।’ बांसुरी स्वराज, एक प्रतिष्ठित वकील, राजनीतिक क्षेत्र में कानूनी प्रक्रियाओं में समृद्ध अनुभव लेकर आती हैं। पिछले साल, भाजपा ने उन्हें भाजपा दिल्ली के कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया था।

Read More »

गैस एजेंसी के वितरक ने खाया ज़हरीला पदार्थ, इलाज के दौरान हुई मौत

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सात मील तिराहे पर बीती देर रात युवक ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसको परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे तभी उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सैदनापुर गाँव निवासी स्व. राम विशाल का 22 वर्षीय पुत्र आँसू पटेल उर्फ छोटू ने बीती देर रात ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे थे तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं जिला अस्पताल पहुंचे चचेरे भाई सुमित कुमार पटेल ने बताया कि मृतक थाना क्षेत्र के सात मील तिराहे पर निवास करते हुए हुसैनगंज कस्बे में स्थित शास्त्री गैस एजेन्सी में गैस डिलेवरी का काम करता था।

Read More »

आकाशीय बिजली से भट्टे की दीवार ढही, दबकर पति-पत्नी की मौत, दो गम्भीर

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के चक काजीपुर गाँव के समीप स्थित भट्टे में जला हुआ कोयला बिन रहे चार मजदूर दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चक अल्लीपुर गाँव निवासी स्व. रामाधीन का 63 वर्षीय पुत्र मुन्नी लाल व उसकी 59 वर्षीय पत्नी राज कुमारी मजदूरों के साथ थाना क्षेत्र के चक काजीपुर गाँव के समीप स्थित ए०बी० भट्टा में ठेकेदार जुम्मन मियां मजदूरों से जला हुआ कोयला बिनवा रहा था। तभी आज सुबह गरज चमक के साथ हुई बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से भट्टे की दीवार कोयला बिन रहे मजदूरों पर गिर गई जिसमें कोयला बिन रहे चार मजदूर दब गए। तुरन्त घायल मुन्नी लाल व उसकी पत्नी राज कुमारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत पति-पत्नी को मृत घोषित करते हुए उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया।

Read More »

बाल महोत्सव में प्रतिभागियों को किया गया प्रोत्साहित

चन्दौली। ग्राम्या संस्थान द्वारा नौगढ़ क्षेत्र के लालतापुर गांव में आयोजित बाल ’महोत्सव’ के दूसरे एवं समापन दिवस पर बच्चों द्वारा प्रार्थना एवं राष्ट्रगान द्वारा दिन की शुरुआत की गई। इस क्रम में उनके द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गईं। इसमें लड़कियों के द्वारा ’बेटी हूं मैं बेटी, मैं तारा बनूंगी’ पर सामूहिक नृत्य किया गया। बालक एवं बालिकाओं के द्वारा शिक्षा, नशाखोरी, संविधान, बाल मेला इत्यादि थीम पर गीत प्रस्तुति की गई। बालक, बालिकाओं एवं स्थानीय समुदाय के युवाओं/स्वयंसेवकों के बीच क्रमशः रस्सा कसी का खेल, कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई।
तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियोँ के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली टीम एवं प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भेंट कर उनको प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जितेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक चकिया विधानसभा की सहभागिता रही। इसके साथ ही अन्य विशिष्ट अतिथियों में जय प्रकाश, प्रधान प्रतिनिधि, गुरु प्रसाद ग्राम प्रधान, नन्दूराम, राजाराम तथा संस्था प्रमुख बिन्दु सिंह शामिल रहे।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों में सीएसआर के माध्यम से फर्नीचर आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त करने हेतु की बैठक, दिए निर्देश

कानपुर देहात। जनपद में शिक्षा व्यवस्था को उन्नत/सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने उद्यमियों के साथ सीएसआर की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में आए हुए विभिन्न उद्यमियों के से कहा कि जनपद के विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों आदि में बच्चों के बैठने हेतु फर्नीचर आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त कराए जाने हेतु,अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों को गोद लेकर विद्यालय का आधुनिकीकरण करने हेतु संपूर्ण प्रयास कर ताकि बच्चों के सार्वभौमिक विकास हेतु संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त करायी जा सके। बैठक में उपयुक्त उद्योग मोहम्मद साउद तथा विभिन्न फैक्ट्री के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Read More »

डबल इंजन की सरकार से उत्तर प्रदेश विकास की राह पर हुआ अग्रसरः नितिन गडकरी

रायबरेली। केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आज रायबरेली आगमन हुआ। राजमार्ग मंत्री सबसे पहले पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचे, जहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके उपरांत राजमार्ग मंत्री ने रायबरेली के जीआईसी ग्राउंड से परियोजनाओं का शिलायन्स किया। केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रायबरेली में जीआईसी ग्राउंड से आठ परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। जो लगभग 4100 करोड़ की लागत का है।
इन परियोजनाओं में रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर खंड समानांतर लालगंज आझारा से रानीगंज तक ग्रीन फील्ड बाईपास हाईवे का निर्माण, टांडा रायबरेली खंड का सुदृढ़ीकरण, रायबरेली शहरी क्षेत्र से बांदा खंड का सुदृढ़ीकरण, सलोन, नसीराबाद, जायस, जगदीशपुर खंड का निर्माण कार्य, लालगोपालगंज से नवाबगंज तक फोरलेन सड़क का निर्माण, नवाबगंज से मलाका तक सड़क का निर्माण, लखनऊ-रायबरेली खंड में रतापुर व त्रिपुला चौराहे पर दो उपरिगामी सेतु का निर्माण के साथ रायबरेली में फोरलेन रिंग रोड पैकेज टू का निर्माण कार्य शामिल है।

Read More »

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण

रायबरेली। शुक्रवार को उद्यान विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि योजनान्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, दरियापुर, राही में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विकासखण्डों से आये 50 कृषकों को योजना सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ० शैलेन्द्र विक्रम सिंह, डॉ० आर० के० कन्नौजिया, डॉ० आर०पी०सिंह, डॉ० दीपक मिश्न एवं नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक द्वारा कृषकों को ड्रिप/मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व दिनांक 29.02.2024 को भी 50 अन्य कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया है।

Read More »