Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

जनसम्पर्क के दौरान ग्रामवासियों के मिल रहे समर्थन, आशीर्वाद और स्नेह से अभिभूत हूं: दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली। जिले से भाजपा प्रत्याशी के रूप में दिनेश प्रताप सिंह ने पर्चा दाखिला करने के बाद से ही अब पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी में जोश भरना शुरु कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने बीती शाम को ही सिविल लाइन स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की। इसके बाद आज सुबह से ही वह अपने कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ क्षेत्र में भ्रमण करने निकल पड़े और जनसंपर्क करना शुरू कर दिया। जनसंपर्क अभियान के क्रम में सदर विधानसभा के विकास खंड राही के ग्रामसभा चकलोदीपुर, रत्नसीपुर, मीरगंज में भी ग्रामवासियों के साथ आयोजित बैठक में शामिल हुए। सभी ग्रामवासियों से रायबरेली के सम्पूर्ण विकास के लिए रायबरेली में कमल खिलाने का आवाहन किया। वहीं लोकसभा क्षेत्र के अंर्तगत सदर विधानसभा के ग्राम रूस्तमपुर में भी दिनेश प्रताप सिंह ने ग्रामवासियों की एक बैठक में सभी को संबोधित किया एवं उनसे आशीर्वाद एवं सहयोग मांगा।

Read More »

रायबरेली के बेटों के लिए गांधी परिवार के पास समय नहीं: दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने रायबरेली जिले की वीवीआईपी लोकसभा सीट से राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है। आज शुक्रवार को दिनेश प्रताप सिंह ने नामांकन से पूर्व शहर स्थित मंदिरों में माथा टेका भगवान का आशीर्वाद लिया , हाँथी पार्क में डॉ आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और फिर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। नामांकन के समय उनके साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य मौजूद रहे। गौरतलब हो कि इससे पूर्व 2019 में भी दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली की लोकसभा सीट से सोनिया गांधी के सामने चुनाव लड़ चुके हैं और करीब डेढ़ लाख वोंट से हार भी हुई थी। परंतु लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने मीडिया में बयान दिया है कि दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने पर वह केंद्रीय नेतृत्व के आभारी हैं और पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस चुनाव को वह जीत लेंगे।

Read More »

नगर में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

सलोन, रायबरेली। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन एवं राजकीय बालिका विद्यालय , प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ नगर पंचायत के कर्मचारी, अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष नगर पंचायत चंद्रशेखर रस्तोगी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जो नगर पंचायत के सभी मोहल्लों से होती हुई नगर पंचायत कार्यालय पर समाप्त हुई। इस दौरान नगर पंचायत की रैली में तहसीलदार ने भी शिरकत कर सभी की हौसला अफजाई करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया तथा आगामी 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में बढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। नगर पंचायत पहुंचने पर सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हमारा पूर्ण प्रयास होगा कि नगर पंचायत के सभी मोहल्ले में अधिक से अधिक मतदान हो सके। अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ राज्यपाल पुरस्कार से अवार्डेड शिक्षिका डॉक्टर साधना शर्मा ने कहा कि पहले मतदान बाद में जलपान। साधारण हो या दिव्यांग सबको करना है मतदान।

Read More »

मेरी मां ने कहा था कि मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है, वह रायबरेली आकर ही पूरा होता है : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

अमेठी/रायबरेली। शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली ज़िले के नामांकन एवं रोड़ शो के कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान उन्होंने रोड शो में जनता को संबोधित करते हुए अमेठी और रायबरेली के लोगों को अपना परिवार बताया। उन्होंने कहा कि हजारों परिवार जनों की मौजूदगी में बड़े भाई राहुल गांधी ने रायबरेली की लोकसभा सीट से अपना चुनाव नामांकन दाखिल किया है। उन्हें ढेर सारी शुभकामनायें। बता दें कि आज सुबह सबसे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी के नामांकन सभा और रोड शो के कार्यक्रम में पहुंची जहां उन्होंने बताया कि किशोरी लाल शर्मा जी जिनसे हमारे परिवार का वर्षों का नाता है। वह अमेठी और रायबरेली जिले के लोगों की सेवा में हमेशा मन-प्राण से लगे रहे। उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है। आज खुशी की बात है कि किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है। किशोरी लाल जी की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव में सफलता दिलाएगा और अमेठी की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के एल शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Read More »

रेडक्रॉस सेवा सप्ताह में चिकित्सा शिविर में 150 मरीजों का उपचार

मथुरा। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी मथुरा शाखा द्वारा रेड क्रॉस सेवा सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को महाविद्या कॉलोनी स्थित एसएन डेंटल केयर एंड पॉलीक्लीनिक में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. आदेश शर्मा, डॉ. शैफाली अग्रवाल, डॉ. चिन्मय खंडेलवाल एवं डॉ. केएम. मित्तल द्वारा 150 मरीजों का चिकित्सा परामर्श एवं जांच किया गया जिसमें हड्डी रोग, नवजात शिशु एवं बाल रोग, दंत रोग, फिजियोथेरेपी से संबंधित रोगों का जांच एवं उपचार किया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति महेश खंडेलवाल एवं उपसभापति वृषभान गोस्वामी ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस है। इस पूरे सप्ताह में रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा जनपद के कन्या विद्यालयों में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यशाला तथा सेनेटरी नैपकिन वितरण किया जाएगा।

Read More »

छटीकरा मार्ग स्थित बैंक ऑफ़ बडौदा शाखा का हुआ उद्घाटन

मथुरा। वृंदावन छटीकरा मार्ग स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नए शाखा भवन का उद्घाटन गुरुवार को वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच उप महाप्रबंधक (व्यवसायिक विकास अंचल) कार्यालय बरेली अभय कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए अभय कुमार अग्रवाल में कहा कि नहीं शाखा भवन में बैंक होने से लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि पुरानी शाखा भवन में ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए काफी दिक्कतें आती थी लेकिन मैं शाखा भवन बनने से पहले जैसी समस्याएं नहीं होगी साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारियों और किसानों से बैंक से जुड़ी योजनाओं और उसके गुणवत्ता व कार्य प्रणाली और बैंक से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान का भरोसा दिलाया।

Read More »

अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं: राहुल गांधी

» अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार है: राहुल गांधी
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले की लोकसभा सीट से राहुल गांधी ने अपनी मां CPP की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थित में जिला कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। राहुल गांधी के प्रस्तावकों में इलियास उर्फ मनी, पंकज तिवारी, सुशील कुमार पासी, अरखा नरेश अजय पाल सिंह शामिल रहे। नामांकन दाखिल करने से पूर्व सभी कांग्रेसियों ने केंद्रीय कार्यालय पर विधि विधान से पूजा अर्चना की और भगवान गणेश की आराधना की, इस दौरान राबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा कि रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था। मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है। अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं और मुझे ख़ुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Read More »

खत्म हुआ सस्पेंस: कांग्रेस से राहुल गांधी व भाजपा से दिनेश सिंह ने दाखिल किया नामांकन

रायबरेली। राजनीति में कार्यकर्ताओं की उत्सुकता बढ़ती जा रही थी। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी से जुड़े हर चेहरे पर उम्मीद जताई जा रही थी कि कौन उत्तर प्रदेश की वीवीआईपी लोकसभा सीट रायबरेली से प्रत्याशी होगा। साथ ही रायबरेली से जुड़े अमेठी जिले का नाम भी चर्चाओं में आगे था। फिलहाल सीट पर प्रत्याशी की घोषणा को लेकर अब सस्पेंस खत्म हो गया है और अब सारे सवालों का जवाब सभी को मिल चुका है क्योंकि दोनों जिले में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह और कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी चुनाव लडेंगे और दोनों प्रत्याशियों ने भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।

Read More »

रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से के. एल. शर्मा लड़ेंगे चुनाव

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। उत्तर प्रदेश की वीवीआइपी लोकसभा सीट रायबरेली से नामांकन करेंगे राहुल गांधी। चूंकि चेयरपर्सन सोनिया गांधी अब राज्यसभा जा चुकी हैं इसलिए पार्टी कांग्रेस की तीसरी पीढ़ी का नाम आगे किया है। वहीं अमेठी से पूर्व सांसद प्रतिनिधि के एल शर्मा चुनाव लडेंगे।
राहुल गांधी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली पहुंची हैं। नामांकन कार्यक्रम के लिए अमेठी-रायबरेली पहुंचेगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी पहले आज सुबह 10 बजे अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी के एल शर्मा के नामांकन में हिस्सा लेंगी एवं दोपहर 12 बजे राहुल गांधी के नामांकन कार्यक्रम के लिए रायबरेली में मौजूद रहेंगी।
कांग्रेस महासचिव ने कहा किशोरी लाल शर्मा से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है। अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे। उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है।

Read More »

मतदान का दिन, नहीं है अवकाश का दिन, मतदान अवश्य करें: अश्वनी जैन

सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में संत नाथ बाबा इंटर कॉलेज, सेवापुर सिरसागंज में विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेन्द्र सिंह व जिला समन्वयक एवं प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदान का संदेश प्रदान करते हुए जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने ग्रामीणों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को मतदान की शपथ ग्रहण कराई। हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Read More »