सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में संत नाथ बाबा इंटर कॉलेज, सेवापुर सिरसागंज में विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेन्द्र सिंह व जिला समन्वयक एवं प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदान का संदेश प्रदान करते हुए जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने ग्रामीणों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को मतदान की शपथ ग्रहण कराई। हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने सभी को जागरूक करते हुए बताया कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मतदान एवं लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति मत है। यह लोकतंत्र का पर्व, देश का पर्व है, मतदान अवश्य करें। प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है, इसलिए कोई भी मत छूटना नहीं चाहिए। सभी मतदाताओं के लिए नारा प्रदान करते हुए कि मतदान का दिन, नहीं है अवकाश का दिन, मतदान अवश्य करें। प्रधानाचार्य राघवेन्द्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों को सात मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में मत डालने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने माता-पिता, रिश्तेदारों, ग्रामवासी, नगरवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। शपथ में विद्यार्थियों के साथ एमडी जैन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य हेमचन्द्र जैन, सुरेन्द्र गुप्ता, दिव्यांशी यादव, मोनल यादव, जब्बार खान, आरिफ खान, अहिबरन सिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।