» अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार है: राहुल गांधी
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले की लोकसभा सीट से राहुल गांधी ने अपनी मां CPP की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थित में जिला कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। राहुल गांधी के प्रस्तावकों में इलियास उर्फ मनी, पंकज तिवारी, सुशील कुमार पासी, अरखा नरेश अजय पाल सिंह शामिल रहे। नामांकन दाखिल करने से पूर्व सभी कांग्रेसियों ने केंद्रीय कार्यालय पर विधि विधान से पूजा अर्चना की और भगवान गणेश की आराधना की, इस दौरान राबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा कि रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था। मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है। अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं और मुझे ख़ुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं। मुझे विश्वास है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में आप सभी मेरे साथ खड़े हैं। नामांकन के मौके पर हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राहुल गांधी का काफिला निकला और जिले भर के कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी साथ में मौजूद रहे। नामांकन में महिला कांग्रेस मध्य ज़ोन रायबरेली की महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष लक्ष्मी नें मज़बूती से महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की, इस दौरान महताब जाएशी, रिचा कौशिक, सुषमा, उरूसा राणा भी मौजूद रहीं।
इसके साथ ही अमेठी की लोकसभा सीट से कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के सामने रायबरेली की पूर्व सांसद प्रतिनिधि के एल शर्मा को अमेठी जिले की लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ के एल शर्मा ने भी अमेठी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है और उनके नामांकन दाखिल करने के समय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं हैं। प्रियंका गांधी ने रायबरेली के मतदाताओं से भैया राहुल गांधी और अमेठी के मतदाताओं से कांग्रेस परिवार के सदस्य के. एल. शर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील की है।
Home » मुख्य समाचार » अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं: राहुल गांधी