संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत कई अतिरिक्त कार्यों को लॉकडाउन मानदंडों से छूट दी गई है संशोधित दिशा-निर्देश 20 अप्रैल, 2020 से प्रभावी होंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार ने 14 अप्रैल, 2020 को यह ऑर्डर जारी किया कि देश में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा जारी समेकित दिशा-निर्देशों में निर्दिष्ट लॉकडाउन मानदंड अब 3 मई, 2020 तक लागू रहेंगे।
भारत सरकार के उपर्युक्त ऑर्डर के अनुपालन में गृह मंत्रालय ने देश में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के उन मानदंडों के बारे में समेकित संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिन पर भारत सरकार, राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों के मंत्रालयों/विभागों को अमल करना है। इन दिशा-निर्देशों में कोविड-19 से निपटने; कार्यालयों, कार्यस्थलों, कारखानों एवं प्रतिष्ठानों में सामाजिक दूरी बनाए रखने से संबंधित एसओपी; और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तथा आईपीसी, 1860 की संबंधित धाराओं के तहत लॉकडाउन मानदंडों के उल्लंघन के अपराधों हेतु दंड या पेनाल्टी के लिए राष्ट्रीय निर्देश भी निर्दिष्ट किए गए हैं।
कांग्रेस ने सांझी रसोई में तैयार भोजन का किया वितरण
कौशाम्बी, शिव कुमार मौर्या। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिला के मंझनपुर तहसील के बैशकाटी समेत आधा दर्जन गाँव में जरूरत मंदो को भोजन के पैकेट दिए गए। इस दौरान जरूरत मंदो ने कांग्रेस के सिपाहियों की खूब प्रसंशा की।
लॉक डाउन के हालात झेल रहे जरूरतमंद ग्रामीणों ने इस दौरान कांग्रेस के सिपाहियों से अपना दुख दर्द साझा किया। लोगों ने बताया कि सरकार भले ही टीवी पर बोल रही है कि खाना और राशन पहुंचा रही है, लेकिन उन तक खाद्य सामग्री नहीं पहुंच पा रही है।
जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने बताया केंद्रीय नेतृव के आवाहन पर साझी रसोई जिले में संचालित की है। प्रतिदिन वह खुद गाँव-गाँव का दौरा कर जरूरतमंदों को खाना पहुंचा रहे है। इसके अलावा जनपद स्तर पर उनके कर्मठ सिपाही मदद के लिए तैयार खड़े है। इस मौके पर प्रमुख रूप से आशीष कुमार पप्पू, वेद प्रकाश सत्यार्थी आदि लोग मौजूद रहे।
यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं जून में होने की सम्भावना
शिक्षकों को अनिवार्यरूप से डाउनलोड करना होगा आरोग्य सेतु एप
राशन दुकानों में लगाये गये नोडल अधिकारियों को जारी किये गये सामूहिक पास
घटतौली पर होगी कार्यवाही-
रावण की तरह कोरोना पुतला का दहन
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के के ब्लाक में कुछ बच्चों ने रावणरूपी कोरोना के पुतला का दहन किया पर यह पुतला किसी रावण या राजनेता का नहीं बल्कि इस समय देश जिस राक्षस रूपी बीमारी यानि की कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है। उसका पुतला है।
क्षेत्र के राजन सिंह, ओमश्री, अंकित तिवारी, कनूज मिश्रा, अनुराग, किशन और ईशू ने मिलकर इसे तैयार किया। साथ ही बच्चों ने चीन मुर्दा बाद, कोरोना मुर्दाबाद, कोरोना तुम वापस चीन जाओ, जैसे स्लोगन लिख कर भी चिपकाये थे।
पूछने पर बच्चों ने बताया की जिस तरह श्री राम जी ने रावण को मारकर संसार की रक्षा की थी जिसका पुतला हम भारतीय आज भी जलाते है और ये सोचते है की शायद बुराई जल कर खत्म हो जायेगी उसी तरह कोरोना को जलाकर खत्म करने का प्रयास किया है।
जिलाधिकारी ने प्राइवेट हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों के साथ बैठक की
Read More »
जिलाधिकारी ने अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सदस्यों के साथ की बैठक
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मण्डलायुक्त व आईजी ने शहर का किया भ्रमण
लाॅकडाउन के दौरान निराश्रित जानवरों का भी रखें ख्याल-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार ने लाॅकडाउन की अवधि के बढ़ाये जाने की घोषणा के तुरंत बाद आईजी कवींद्र प्रताप सिंह के साथ शहर का भ्रमण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहों पर गरीब, बेसहारा व निर्धन लोगों को उपलब्ध करायी जा रही राहत सामाग्री व लंच पैकेट के वितरण की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान मण्डलायुक्त ने चन्द्र शेखर आजाद पार्क के आस.पास रहने वाले निराश्रित पशुओं को भोजन कराया। साथ में अधिकारियों व लोगो से ये आह्वाहन भी किया कि यह हम.सब की जिम्मेदारी है कि कोई व्यक्ति व निराश्रित जानवर भूखे न रहे। उन्होंने कहा कि हम सब को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 03 मई तक बढ़ाये गये लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन करना है तभी हम इस खतरनाक महामारी से सुरक्षित रह सकते है और समाज के अन्य लोगो को भी सुरक्षित रख सकते है।