कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन – 2019 में जनपद कानपुर देहात में निर्वाचन कार्य हेतु प्रयुक्त किये गये समस्त वाहनों के स्वामियों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिन वाहन स्वामियों ने अभी तक किराये भाडे के भुगतान हेतु लागबुक तथा बैंक खाता की पासबुक की फोटो कापी जमा नहीं की है, वह वाहन स्वामी वाहन की लागबुक तथा बैंक खाता की पासबुक की फोटो कापी भारी वाहनों के लिए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, कानपुर देहात के कार्यालय में दिनांक 11 नवम्बर 2019 तक अनिवार्य रूप से जमा कराये। जिससे वाहनों के किराये भाडे की धनराशि बैंक खातों के माध्यम से भुगतान किया जा सके।
Read More »उद्यमी जो ऋण का ब्याज नहीं दे पा रहे वे ब्याज माफ करा सिर्फ मूलधन करे जमा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड से कशोशियम बैंक क्रेडिट योजना के तहत ऋण लेने वाले उद्यमियों के लिए राहत भरी खबर है। ऐसे उद्यमी जो लम्बे समय से ऋण का ब्याज नही दे पा रहे ब्याज माफ करवाकर सिर्फ मूलधन जमा कर सकते है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि ब्याज माफी के लिए एकमुश्त समाधान योजना 15 जनवरी 2020 तक चलेगी। इसमें वे उद्यमी प्रार्थना पत्र दे सकते है जो ब्याज एवं जुर्माने की रकम समय पर जमा नही कर पा रहे है। एनएच-02 हाईवे पर स्थित खादी ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। जिला स्तर पर आयोजित लोक अदालत में उद्यमियों की ओर से व्यक्तिगत परेशानियों का उल्लेख करते हुए ब्याज और जुर्माना माफ करने का निर्णय लिया गया है।
डा0 राजपाल कश्यप जनपद में 13 को करेंगी बैठक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति डा0 राजपाल कश्यप के सभापतित्व में अपने अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद कानपुर देहात में दिनांक 13 नवम्बर 2019 को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक व स्थलीय निरीक्षण करेगी। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने दी है।
Read More »रोजगार मेले का आयेाजन 14 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में बेरोजगारों के लिए दिनांक 14 नवम्बर 2019 को कार्यालय परिसर में कम्पनियों/संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले के लिए अच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 13 नवम्बर 2019 तक अपना आनलाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की बेवसाइड में अपने रोजगार पंजीयन कार्ड आईडी के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों सहित दिनांक 14 नवम्बर की प्रातः 10 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में उपस्थित रहे।
सहकारिता विभाग किसानों की आय वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 में किसानों की आय वृद्धि करने में सहकारिता विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सहकारी क्षेत्र की संस्थाओं की प्रगति, सुधार और उनके कामकाज को अधिक से अधिक स्वायत्तता प्रदान करने की दृष्टि से राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। कृषि उत्पादों की परिभाषा को विस्तारित करके और अधिक व्यापक किया गया है। अब पोल्ट्री, फिशरीज, वानिकी, हार्टीकल्चर, पशुपालन, खाद्य एवं अखाद्य तेलों, पशु आहार एवं ग्रामीण शिल्प एवं खेती बाड़ी से जुड़ी गतिविधियों को भी सम्मिलित करते हुए सहयोग दिया जा रहा है। निश्चित ही इससे सहकारिता की परिधि और उसका दायरा बढ़ा है। हमारे कृषि प्रधान देश में कृषि ऋण ढांचे की महत्ता बहुत अधिक है, इससे गावों और किसानों का काफी लाभ हुआ है। किसानों एवं खेतिहरों के उत्थान व उनके सर्वांगीण विकास के लिए सहकारिता एक बेहतर माध्यम है। सहकारिता विभाग के अन्तर्गत विशेष रूप से निर्बल वर्ग के किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण, उर्वरक एवं उन्नतशील बीज कृषियन्त्र आदि का वितरण किया जाता है।
Read More »कानपुर सेंट्रल रेलवे परिसर में पड़ी भिखारी की लाश
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर सेंट्रल के गेट नम्बर एक सिटी साइड पर मानवता हुई शर्मसार। रेलवे परिसर में पड़ी भिखारी की लाश जिसे आवारा कुत्तों द्वारा नोचते देख लोगों का कलेजा मुंह को आ गया पर रेलवेकर्मी, रेलवे पुलिस, अधिकारी देख कर भी मुह फेर नाक पर रूमाल रख आगे बढ़ गये। जैसे इंसानियत ही मर चुकी हो वही जीआरपी और आरपीएफ को सूचना मिलने के बाद भी शव को वही पड़ा रहने दिया गया।
Read More »युवक को पुलिस ने खंभे के पास खड़ा कर बेल्ट से पीट डाला, वीडियो से मचा हड़कंप
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर पुलिस की करतूत कैमरे में कैद हुई। पूछताछ के लिए थाने लाए गए एक शख्स को थानाध्यक्ष ने खंभे के पास खड़ा करके बेल्ट से पीटा। वीडियो सोशल मीडिया पर पुलिस की इस हरकत का तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बताते चले थानाध्यक्ष शेषनरायण पाण्डे द्वारा किसी मामले में पकड़ कर लाये गये युवक को खम्बा पकड़ा कर पट्टो से मारते हुए वीडियो वायरल होते ही महकमे में मचा हड़कंप मच गया। मनावाधिकार सहित अन्य संस्थाओं ने मामले को लिया संज्ञान में वहीं खबर चलते ही इस संबंध में एसपी ग्रामीण ने जांच के आदेश दिए और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया। वही इस विषय में थानाध्यक्ष शेषनरायण पाण्डे को फोन किया गया तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।
Read More »ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया
कानपुर, अर्पण कश्यप। थाना बाबूपुरवा अंतर्गत किदवई नगर पिंक चौकी के सामने एक ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई, बाइक सवार महिला का छोटा भाई योगेंद्र बाल बाल बचा। जिसका रो-रो कर बुरा हाल, महिला का नाम सीमा हैलेट अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को देख कर अपने घर जा रहे थे।
म्रतक महिला की उम्र करीब 28 वर्ष जो प्रेग्नेंट थी पति का नाम आकाश यादव, पिता का नाम प्रताप सिंह थाना सचेंडी के खाड़ेपुर की रहने वाली थी। घटना के बाद मौके पर पहुँचे सम्बंधित थाने ने कार्यवाही करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में लेकर बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अज्ञात कारणों से लगी आग में सात दुकाने स्वाहा
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मुगल रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल के सामने फुटपाथ पर लगी दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लगने से सात दुकानें उसकी चपेट में आ गई। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी से करीब तीन लाख के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटना गुरुवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे की है। जानकारी के मुताबिक मुगल रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल के सामने करीब दर्जन भर दुकानें संचालित है। गुरुवार तड़के करीव साढ़े तीन बजे ये दुकानें बंद थी और दुकान स्वामी अपने अपने घरों में सो रहे थे। तभी अचानक किसी कारणवश एलटी लाइन का तार टूट कर छप्पर में गिर गया और नीचे छप्पर पर बनी दुकानों में आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सलमान ऑटो पार्ट्स, राजेश सविता सलून, पप्पू वेल्डिंग, अनवर पान पैलेस, अनीस टेलर, किशन फर्नीचर, गुंजन चाय की गुमटी आदि दुकान स्वामियों ने बताया कि करीब तीन लाख रुपये का नुकसान आगजनी में हुआ है। उन्होंने बताया कि अगर ऐन वक्त पर व्यवसायियों को खबर नही मिलती तो अनर्थ हो जाता। सभी मौके पर पहुंचे। आगजनी की सूचना थाने को दी गई। सूचना से डेढ़ घंटे देर से पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी आग पर किसी तरह काबू पाने में सफल हो गई । लोगो मे फायर बिग्रेड के देर से आने को लेकर नाराजगी भी नजर आ रही थी।
Read More »जीजीआईसी स्कूल में राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आज तहसील स्तरीय 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्तमान वर्ष 2019 में बाल विज्ञान कांग्रेस के मुख्य विषय स्वच्छ हरित एवं स्वस्थ राष्ट्र विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार पर तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में तहसील घाटमपुर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ आभा सिंह प्रोफेसर रसायन शास्त्र, डॉक्टर भूपेंद्र कुमार भौतिक विज्ञान जनता महाविद्यालय,घाटमपुर। अशोक कुमार शुक्ला अध्यापक विज्ञान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घाटमपुर मौजूद रहे। जिनके द्वारा प्रतियोगिता में प्रस्तुत प्रोजेक्टों का अवलोकन एवं परीक्षण किया गया। सीनियर वर्ग में राजकीय हाई स्कूल कासिमपुर के सूर्य प्रकाश व नरेश कुमार द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
Read More »