Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

पसीना वाले हनुमान जी के दर्शन करोगे तो कभी नहीं होगी धन की कमी

फिरोजाबाद शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित यमुना किनारे स्थित है पसीना वाले हनुमान जी का मंदिर, मंगलवार को दूर दराज क्षेत्र से आते हैं श्रद्धालु
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में वैसे तो काफी प्राचीन मंदिर हैं। इनमें करीब हजारों वर्ष पुराना हनुमान जी का मंदिर है। इस मंदिर की कहानी बहुत विचित्र है। इस मंदिर में विराजमान हनुमान जी की प्रतिमा को हर समय पसीना आता रहता है। माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु यहां चोला चढ़ाकर जाता है। वह कुछ ही देर में बह जाता है। मंगलवार के दिन इस मंदिर पर पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है।
यमुना किनारे है मंदिर
शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर लाइनपार क्षेत्र के चन्द्रवाड़ में पसीना वाले हनुमान का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर पर मंगलवार को पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। शहर वासियों का कहना है कि मंगलवार को हनुमान की पूजा अर्चना करने से वो शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।
मूर्ति को आता रहता है पसीना

Read More »

बच्चों के विवाद में फिके ईंट पत्थर, हुई फायरिंग

थाना रामगढ़ क्षेत्र के कुतकपुर चनौरा का मामला
बीती रात के झगड़े ने आज सुबह किया उग्र रूप धारण, पथराव और फायरिंग से क्षेत्र में दहशत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बच्चों के बीच मामूली कहासुनी के बाद झगड़े ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दोनों ओर से पथराव और फायरिंग होने लगी। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पूरा क्षेत्र छावनी बन गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को दौड़ा दिया। मामले को लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र कुतकपुर चनौरा में बीती रात हुये दो पक्षों के विवाद ने आज उग्र रूप धारण कर लिया। बच्चों की लड़ाई में सुबह दोनों पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग होने लगी। गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। इस दौरान मौके पर एसपी सिटी संग काफी पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिन एक पक्ष के भाई में माल लेकर साइकिल से आते समय थप्पड़ मार दिया था जिस पर उसके बड़े भाई ने जिसने थप्पड़ मारा था उसको थप्पड़ मार दिया था।

Read More »

वोट की चोट शपथ के साथ युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में विभिन्न महाविद्यालयों में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वर्गीय नरेंद्र सिंह महाविद्यालय सरवनखेड़ा के विद्यार्थियों ने मतदान की स्याही लगी उंगली का डेमो दिखाते हुए अपने घर और पास पड़ोस के लोगों से शत् प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प पर लिया साथ ही राष्ट्रीय पक्षी मोर के चित्र सहित राष्ट्रीय कार्यक्रम मतदान की रंगोली बनाई गई। इस अवसर पर प्रबंधक सूरज भान सिंह भदौरिया ने कहा कि सभी लोग लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर रजत गुप्ता ने कहा कि कानपुर देहात का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन आप जैसे भविष्य के होनहार छात्रों से भरपूर सहयोग की अपेक्षा करता है। जिसमें इस महाविद्यालय के बच्चे अपना भरपूर सहयोग देंगे।सहकार्डिनेटर नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि भारत के वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी देकर देश को स्वतंत्रता दिलाई थी जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के रूप में हम सबके समक्ष है इसे सशक्त बनाए रखना हर मतदाता की नैतिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी है।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से पीएल कुशवाहा मनीष सिंह पूर्णेन्दु ,रामदत्त, देवेन्द्र प्रताप, सतेंद्र सिंह, आनंद कुमार सहित सौ से अधिक लोग शामिल थे।

Read More »

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत साक्षात्कार 31 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना वर्ष 2018-19 के बजट लक्ष्य के अन्तर्गत जिन आवेदनकर्ताओं द्वारा ऋण आवेदन पत्र आनलाइन किया गया है। उनका साक्षात्कार/चयन दिनांक 28 जनवरी 2019 प्रातः 11 बजे में परिवर्तन कर दिनांक 31 जनवरी 2019 को अपरान्ह 1 बजे अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय माती कानपुर देहात में किया जायेगा। आवेदनकर्ता उक्त तिथि को साक्षात्कार हेतु समय से उपस्थिति हो अनुपस्थित होने पर उनके आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने दी है।

Read More »

भू0पू0 सैनिक आश्रित लाभ हेतु करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त भू0पू0 सैनिक आश्रितों से जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्न0 अधिकारी कर्नल बीएस शुक्ला (अ0प्रा0) ने अपील की है कि उत्तर प्रदेश शासन की नई योजना के प्रारंभ के अन्तर्गत जिन अभ्यर्थियों ने एनडीए, आईएमए, ओटीए, एयरफोर्स ऐकेडमी, नेवल ऐकेडमी, वोमेन इन्ट्री में उत्तीर्ण होने वाले उत्तर प्रदेश के जेसीओ रैंक तक के पूर्व सैनिकों उनकी विधवाओं के आश्रितों को एक मुश्त मु0 25000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जानी है। उन्होने बताया कि 1 अप्रैल 2018 के पश्चात उपरोक्त परीक्षा में उत्तीर्ण हुए लाभार्थी कार्यालय में सूचित करें। सूचित करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2019 है।

Read More »

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा

हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के साथ भेद भाव करने देंगे की शपथ दिलायें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 30 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाले स्पर्श, कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाड़ा को प्रभारी तरीके से सफल बनाने के निर्देश सीएमओ, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, सभी एमओआईसी को दिये है। तैयार माइक्रोप्लान के अनुरूप कार्य करते हुए 30 जनवरी को राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम/जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ- हम सभी जनपद कानपुर देहात के लोग और जिला प्रशासन यह घोषणा करता है कि आज महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर हम अपने जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगे कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे।

Read More »

वृद्धावस्था पेंशन कैम्प में कुल 1279 आवेदन पत्र प्राप्त

923 आवेदन पत्र पात्र एवं 356 आवेदन पत्र अपात्र
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देश के क्रम में वृद्धावस्था पेंशन/निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन/दिव्यांगजन पेंशन योजनान्तर्गत पूर्व में सर्वेक्षण कराया गया था जिसमें पात्र पाये गये किन्तु आवेदन पत्र भराने एवं स्वीकृति संबंन्धी कार्यवाही हेतु अवशेष तथा सर्वेक्षण से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चयन कराकर आवेदन पत्र भराते हुए स्वीकृति संबंधी कर्यवाही सम्बन्धित स्तर से कराकर पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित कराने हेतु दिनांक 24, 28 एवं 29 जनवरी को प्रत्येक विधानसभावार विकास खण्ड एवं नगर निकायों स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया है।
उक्त के क्रम में 28 जनवरी को आयोजित हुए कैम्प में समस्त प्रकार की पेंशन योजनाओं में कुल 1279 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 923 आवेदन पत्र पात्र एवं 356 आवेदन पत्र अपात्र जिनका विकास खण्ड, नगर पालिका, नगर पंचायतवार विवरण जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वृद्धावस्था पेेंशन मंे कुल आवेदन 892, स्वीकृत 620, अस्वीकृत 272 हुए। इसी प्रकार निराश्रित महिला (विधवा पेंशन) में कुल आवेदन 298, स्वीकृत 244, अस्वीकृत 54 हुए तथा दिव्यांगजन पेंशन में कुल आवेदन 89, स्वीकृत 59, अस्वीकृत 30 हुए है।

Read More »

केडीए की कार्यशैली को अपनाएगा, झारखण्ड

कानपुर, जन सामना संवाददाता। हाल ही केडीए ने बृहद स्तर पर पीएम आवास की लाटरी महज तीन दिन में 6546 भवनों का लाटरी के माध्यम से भवन आवंटित किए, जिसकी सराहना राज्य व केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है।
केडीए ने कैसे कम समय में भवन निर्माण करके और कुछ ही दिनों में भारी मात्रा में भवन आवंटित भी कर दिए। ये जानने के लिए अर्बन डेवलपमेंट एन्ड हाउसिंग डिपार्टमेंट गवर्मेन्ट ऑफ झारखण्ड के सहायक निदेशक संजय कुमार प्राधिकरण में आकर जानकारी प्राप्त करने का आग्रह किया। जिसे केडीए के अधिशाषी अभियंता आशू मित्तल ने श्री कुमार को पीएम आवास योजना में भूमि उपयोग, सब्सिडी, बैंकिंग सुविधा, भवन निर्माण से लेकर भवन आवंटन तक कि प्रक्रिया के बारे में विधिवत जानकारी दी।
झारखण्ड से आये संजय कुमार ने जानकारी प्राप्त कर संतोष व्यक्त करते हुए केडीए उपाध्यक्ष किंजल सिंह के सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ये सारे नियम अपने राज्य में सरकार जे समक्ष रखेंगे और कानपुर विकास प्राधिकरण के फार्मूले को अपनाने का आग्रह भी करेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो यहाँ के अधकारियों व कर्मचारियों को अपने राज्य में प्रशिक्षक के तौर पर आमंत्रित करेंगे। इस मौके पर पीए सचिव कश्यप कान्त दुबे, राजेश कुमार, विकास कुमार उपस्थित रहे।

Read More »

प्रियंका बनाम….दूसरी इंदिरा….??

राजनीतिक पटल पर अब एक नई चुनौती के रूप में उभर कर आ रही प्रियंका वाड्रा को भाजपा पचा नहीं पा रही है। आप उसे चाहे तो महिला सशक्तिकरण का नाम दे लें या कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का स्तंभ मान लें। कारण जो भी हो लेकिन राजनीति में प्रियंका वाड्रा के कदम अब मजबूती से पड़ चुके हैं। हालांकि पहले से ही उनके लिए पथरीली राहें मौजूद है। वो चाहे कांग्रेस का बीता हुआ इतिहास हो या फिर वर्तमान में जब कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने की जद्दोजहद कर रही है।
प्रियंका कांग्रेस की एक नई ताकत बनकर उभर रही है और उनकी तुलना दूसरी इंदिरा गांधी के तौर पर की जा रही है। ध्यान दें कि इंदिरा गांधी को अटल जी ने ‘दुर्गा’ कहकर संबोधित किया था और यह तब कहा था जब भारत ने पाकिस्तान पर 1971 की लड़ाई में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए उसके दो टुकड़े कर एक नया देश बांग्लादेश बनवा दिया था । जिस तरह से उनकी तुलना इंदिरा गांधी से की जा रही है तो क्या इंदिरा गांधी जैसी संकल्पबद्धता और मजबूत इरादे की झलक फिर से देखने को मिलेगी ? क्या कांग्रेस फिर से एक बड़ी मजबूत पार्टी के रूप में उभर पाएगी? यह सवाल सभी के मन में उठ रहा है।

Read More »

वृद्धावस्था पेंशन हेतु वृद्धजन करें आवेदन 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में विधानसभावार प्रत्येक विकास खण्ड एवं नगर पंचायत/नगर पालिका स्तर पर दिनांक 24, 28 जनवरी 2019 को वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला(विधवा) पेंशन, दिव्यांग पेंशन योजना के अन्तर्गत पात्रता की श्रेणी में आने वाले परन्तु लाभ से वंचित व्यक्तियों के चिन्हीकरण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया तथा 29 जनवरी को कैम्प का आयोजन किया जाना है।   उक्त के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने ऐसे समस्त पात्र वृद्धजनों से अपील की है कि जिनके पास आय एवं आयु से सम्बन्धित प्रमाण पत्र नही है, वह उपरोक्त तिथि को कैम्प में उपस्थित होकर अपना वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन कर सकते है। आय एवं आयु प्रमाण पत्र के अभाव में कोई भी पात्र वृद्धजन आवेदन करने से वंचित न रहने पाये। उनके आय प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में अन्य औपचारिकतायें बाद में पूर्ण करा ली जाएगी।

Read More »