Friday, November 8, 2024
Breaking News

डीआरडीओ ने यूवी कीटाणु शोधन टॉवर विकसित किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारी संक्रमण वाले क्षेत्रों के त्वरित और रसायन मुक्त कीटाणुशोधन के लिए एक अल्ट्रा वॉयलेट (यूवी) डिसइंफेक्सन टॉवर विकसित किया है।
यूवी ब्लास्टर नाम का यह उपकरण एक यूवी आधारित क्षेत्र सैनिटाइजर है, जिसे डीआरडीओ की दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित प्रयोगशाला लेजर साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (एलएएसटीईसी) ने एम/एस न्यू एज इंस्ट्रुमेंट्स एंड मैटेरियल्स प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम की सहायता से डिजाइन और विकसित किया है।
यूवी ब्लास्टर प्रयोगशालाओं और कार्यालयों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कम्प्यूटर और अन्य गैजेट जैसे उच्च प्रौद्योगिकी वाली सतहों में उपयोगी है, जो रासायनिक विधियों से कीटाणुशोधन के लिए उपयुक्त नहीं हैं। यह उत्पाद हवाई अड्डों, शॉपिंग माल, मेट्रो, होटलों, कारखानों, कार्यालयों आदि ऐसे क्षेत्रों के लिए भी प्रभावी है, जहां लोगों की आवाजाही खासी ज्यादा होती है।

Read More »

दूसरे शहरों से लौटे मजदूरों को ग्राम पंचायत में ही रोजगार मिल रहा

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत मॉडल ग्राम पंचायत उसरी में लॉक डाउन के चलते गरीबों के समक्ष उतपन्न रोजी-रोटी की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान किरन सिंह ने मनरेगा के तहत चक मार्ग सहित कई महत्वपूर्ण कार्य तेजी से चालू करा दिए है। जिससे जहां एक ओर ग्राम पंचायत का विकास हो रहा है तो वहीं दूसरी और दूसरे शहरों से लौटे मजदूरों को ग्राम पंचायत में ही रोजगार मिल रहा है। सैकड़ों गरीब लोग योजना से लाभान्वित होकर ग्राम प्रधान सहित सरकार की जय जय कार कर रहे है।
रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र की ग्राम सभा उसरी में मनरेगा के अंतर्गत लगभग 6 जगहों पर सैकड़ो की संख्या में लोग काम कर रहे है। सरकार की मंशा है कि गांव में ही रोजगार को बढ़ावा दिया जाए। ग्राम पंचायत के कार्य कराकर लोगों को रोजगार भी दिया जा रहा है। उसरी प्रधान किरन सिंह के निर्देश पर ग्राम पंचायत के तालाबों में भी पानी भराया जा रहा है। ताकि ग्रीष्म ऋतु में पशु पक्षी सहित किसी को भी तकलीफ न हो। पंचायत में नालों की सफाई, चक मार्गों का निर्माण सेनेटाइजिंग दवा छिड़काव ट्रैक्टर मशीन द्वारा दवा का छिड़काव सहित अन्य विकास कार्य संबंधी कार्य कराए जा रहे हैं।

Read More »

लॉक डॉउन में आवश्यक खाद्य सामग्री की उपलब्धता की व्यवस्था

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रम्हदेव राम तिवारी के निर्दशों के अनुसार जनपद में लॉक डॉउन की स्थिति में आवश्यक खाद्य सामग्री, सब्जी एवं दूध की उपलब्धता कराए जाने हेतु व्यवस्था होम टू होम दूध देने, खाद्य सामग्री उपलब्ध अधिक सुधार कर बेहतर किया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में फल एवं सब्जी बिक्री एवं होम डिलीवरी आवश्यक वस्तुओं को करने के लिए निम्नलिखित कार्यवाही की गई है।
फल एवं सब्जी की डिलीवरी की व्यवस्था

Read More »

पशु प्रेमी निराश्रित गोवंश हेतु स्वेच्छा से चारे/भूसे का करें दान-मुख्य विकास अधिकारी

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज आशीष कुमार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न गोशालाओं एवं गो-संरक्षण केन्द्रों पर संरक्षित निराश्रित गोवंश हेतु चारे एवं भूसे की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है, जिसके अनुपालन में जनपद के सभी विकास खण्डों में फाडर बैंक (भूसा भण्ड़ारण) केन्द्र की स्थापना करायी जा रही है, जिससे वर्ष भर निराश्रित गोवंश हेतु चारे/भूसे की कमी न हों। इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी छोटे/बड़े कृषकों, पशु प्रेमियों से अनुरोध है कि निराश्रित गोवंश के भरण-पोषण हेतु स्वेच्छा से चारे/भूसे का दान करें साथ ही ग्राम प्रधानों से भी अपील है कि अपने स्तर से कृषकों को जागरूक करते हुए भूसे को बरबाद होने से बचाने तथा अधिक से अधिक मात्रा में भूसे को फाड़र बैंक में भण्डारण कराने हेतु प्रोत्साहित करें।

Read More »

जिलाधिकारी ने खाद्यय एवं रसद विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में खाद्यय एवं रसद विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय खाद्यय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत नियमित खाद्य का उठान/वितरण सुनिश्चित किया जाय। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत 5 कि0ग्रा0 प्रति व्यक्ति, प्रतिमाह तीन माह तक निःशुल्क वितरित किये जाने हेतु अतिरिक्त चावल का आवंटन/उठान ससमय पूरा किया जाये। कुछ जगहों से जानकारी प्राप्त हो रही है कि कुछ गोदामों से उचित दर पर कोटेदार विक्रेताओं को खाद्यान्न की पूर्ण मात्रा नहीं प्राप्त हो रही है। इसलिए गोदामों से उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न के निर्गमित कराये जाने हेतु विपणन शाखा के संचालित गोदामों पर नोडल अधिकारी की तत्काल नियुक्ति की जाये, जिससे कोटेदारों को खाद्यान उठान में कोई परेशानी न हो।

Read More »

जिलाधिकारी ने विभिन्न आश्रय स्थलों/क्वारंटीन सेंटरों का किया निरीक्षण

सील किए गए क्षेत्रों में मूलभूत आवश्यकताओं की चीजों की न हो कमी-जिलाधिकारी, प्रयागराज
कम्यूनिटी किचन सेंटर में भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हुए वहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र फूलपुर, सैदाबाद, हण्डिया के विभिन्न आश्रय स्थलों/क्वारंटीन सेंटरों में ठहराए गए व आने वाले प्रवासी मजदूरों और कोविड-19 से लड़ने के लिए बनाये गये क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सर्वप्रथम ग्राम दुसौती, सैदाबाद पहुचंकर वहां पर सील किए गए गांव का निरीक्षण किया। पिछले दिनों वहां पर कोरोना पाजिटिव केस आने के बाद सील किए गए गांव में सभी को आवश्यक वस्तुएं मिल पा रही है या नहीं, इसकी जानकारी ली। वहां पर मौजूद लोगो से उनका हाल-चाल लेते हुए पूछा कि आप लोगो को दूध, सब्जी, पेपर, राशन व अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध होने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है।

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न

औद्योगिक इकाईयों के संचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखे विशेष ध्यान-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने अपने कैम्प कार्यालय में औद्योगिक इकाईयों के संचालन के सम्बन्ध में उद्यमी संगठनों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने औद्योगिक इकाईयों के संचालन के दौरान सामाजिक/शारीरिक दूरी बनाये रखने के सम्बन्ध में अवस्थापना औद्योगिक विकास आयुक्त, उ0प्र0 द्वारा पूर्व में निर्धारित स्टैंर्डड ऑपरेटिंग प्रोसीजर ( sop ) के अनिवार्य रूप में अनुपालन के साथ-साथ 50 से अधिक औद्योगिक प्रतिस्ठानों में बाहर से आने वाले कर्मियों/श्रमिकों हेतु विशेष वाहन (पूल वाहन) की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। समस्त इकाईयों के इकाई परिसर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों और मशीनरी पर कीटाणूनाशक स्प्रे के माध्यम से अनिवार्य रूप से डिसंक्रमित करने हेतु स्प्रे मशीन की व्यवस्था किये जाने एवं कार्मिकों/श्रमिकों के लिए अनिवार्य रूप में चिकित्सा बीमा कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। कार्यस्थल पर प्रवेश करने और बाहर निकलने के समय थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करने तथा कार्यस्थलों में 02 पारियों (shift ) के बीच कम से कम 01 घण्टे का अन्तर रखने तथा कार्यस्थल पर गैर आवश्यक आगन्तुकों पर सम्पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही पूर्व में अनुमति प्राप्त संचालित इकाईयों को भी उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

Read More »

अधिकारियों ने शराब की दुकानों का निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज शराब की विभिन्न दुकानों का एक्सप्रेस रोड, फूलबाग, बिरहाना रोड आदि स्थलों पर निरीक्षण किया। उन्होंने शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने तथा दुकानों में स्टॉक रजिस्टर पूर्ण विवरण के साथ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराए जाने तथा स्टाफ का रजिस्टर दुकान में रखे जाने के निर्देश दिए हैं, यदि कोई दुकानदार ऐसा नहीं करता तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता आबकारी निरीक्षक, भूपेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

मेडिकल टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गई

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी के निर्देशो के क्रम में समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीमों द्वारा घर घर जाकर लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री तैयार कराने के निर्देश दिये गए थे जिसके क्रम में आज बिधनू के अंतर्गत ग्राम ओरियारा में मेडिकल टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गई। गांव में आने वाले लोगो की ट्रेवल हिस्ट्री ली गई कि उनके घर में या गांव में कोई ग्रामीण बाहर से तो नही आया है। घर में किसी को बुखार, जुखाम खासी तो नहीं है यदि हो तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जा कर बताए व परीक्षण करा ले। सभी को यह जागरूक किया गया कि वह सोशल डिस्टेंसिग बना कर रहे, मुंह में मास्क व कपड़े की 3 लेयर का मास्क बनाकर लगाएं कई बार साबुन से 20 सेकंड तक हाथ को धोए। खेतों में फसल काटते समय दूरी बनाकर फसल कांटे।

Read More »

जिलाधिकारी ने थोक मार्केट का निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने नया गंज, कलेक्टर गंज तथा शक्कर पट्टी आदि आवश्यक वस्तुओं की थोक मार्केट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थोक मार्केट के व्यापारियों से वार्ता करते हुए आवश्यक वस्तुओं के थोक मार्केट को निर्धारित समय के अनुसार ही खुलने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नियमित रूप से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को चालू रखते हुए सोशल डिस्टेंशन का भी विशेष रूप से सभी लोग ध्यान रखें, इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित नगर में स्टेट हिमांशु गुप्ता भी उपस्थित रहे।

Read More »