कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज शराब की विभिन्न दुकानों का एक्सप्रेस रोड, फूलबाग, बिरहाना रोड आदि स्थलों पर निरीक्षण किया। उन्होंने शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने तथा दुकानों में स्टॉक रजिस्टर पूर्ण विवरण के साथ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराए जाने तथा स्टाफ का रजिस्टर दुकान में रखे जाने के निर्देश दिए हैं, यदि कोई दुकानदार ऐसा नहीं करता तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता आबकारी निरीक्षक, भूपेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।