Friday, November 8, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने कोटवा एट बनी में बनाये गये एल-1 अस्पताल का किया निरीक्षण

उपचार प्रक्रिया व सावधानियों की जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
अस्पताल की ओर आने वाले रास्तों को प्रतिबंधित करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
आसपास के गांवों में साफ-सफाई व सैनीटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन कराया जाय-जिलाधिकारी
लाॅकडाउन का पालन न करने वालों पर की जायेगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कोटवा एट बनी में बनाये गये एल-1 अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर मरीजों को उपचारित किये जाने की पूरी प्रक्रिया व बरती जा रही सावधानियों की सूक्ष्म जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों में साफ-सफाई व सैनीटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन अवश्य कराया जाये तथा अस्पताल की ओर आने वाले रास्तों को प्रतिबंधित किया जाये। न तो कोई यहां आने पाए और ना ही यहां को कोई भी व्यक्ति यहां से बाहर जाए। कार्यरत समस्त स्टाफ को सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन करना अनिवार्य है अतः सभी को उनकी जरूरत का सामान वहीं उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि एल-1 अस्पताल में कार्यरत स्टाफ के कपड़ों की धुलाई की व्यवस्था यहीं पर किया जाए। धुलाई से संबंधित मशीन एवं अन्य कार्य यहीं पर किये जाए। यहां का कोई भी स्टाफ न तो बाहर जाए और न ही बाहर से कोई व्यक्ति किसी भी कार्य से बिना अनुमति अंदर जाए।

Read More »

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पांच स्थानों पर मोदी-योगी सेवा रसोई शुरू की

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने मंडल अध्यक्षों में नीरज गुप्ता, अरविंद सिंह, चंद्रमणि चौबे एवं सुमित सरोज के साथ मिलकर तय किया कि विधानसभा क्षेत्र में पांच स्थानों पर मोदी-योगी सेवा रसोई को कैसे शुरू की जाए। शुक्रवार को यह रसोई उद्देश्य पूर्ण करने लगेगी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोई भी भूखा ना रहे, लॉक डाउन के दौरान उनके भोजन का प्रबंध मोदी-योगी सेवा रसोई के माध्यम से किया जाए। विगत 22 मार्च से लगातार विधायक सुरेंद्र मैथानी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर खाद्यान्न के पैकेट व तैयार भोजन बनवाने की व्यवस्था चल रही है। इसमें समाजसेवी संस्थाओं से भी सहयोग लिया जा रहा है। देखने में आ रहा है कि काफी समाजसेवी संस्थाएं भी मजबूरी या करोना के भय से इस कार्य में शिथिल पड़ गई है।

Read More »

बैंक कर्मियों की लापरवाही के चलते ग्राहक कर रहे लॉक डाउन का उल्लंघन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उप्र सरकार लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए पूरा जोर दे रही है। लेकिन स्थानीय स्तर पर अधिकारियों अथवा कर्मचारियों की लापरवाही के चलते आम जन लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। लॉक डाउन का उल्लंघन करता नजारा महानगर के बर्रा थाना क्षेत्र मेहरबान सिंह का पुरवा में दिखाई दिया।
यहाँ की यूको बैंक में आज ऐसा नजारा दिखाई दिया जिसमें लॉक डाउन के प्रति जरा भी जागरूकता नहीं दिखी। लगभग एक सैकड़ा पुरुष व महिलाएं एक साथ इस तरह से बैठी थीं जिनमें लॉक डाउन के प्रति जरा भी जागरूकता नहीं दिखी। कई महिलाओं ने बताया कि सरकार ने हम लोगों के खातों में 5-5 सौ रुपये भेजे हैं उन्हें निकालने के लिए सुबह नौ बजे से बैठीं है लेकिन 1 बजे तक उनका नम्बर नहीं आया। लेकिन इस दौरान बैंक कर्मियों की उदासीनता देखते ही बन रही थी। इस बाबत जब बैंक मैनेजर से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे ही लॉक डाउन का पालन किया जाएगा ? अगर कहीं संक्रमण फैल गया तो जिम्मेदारी किसकी होगी ?

Read More »

सावधान आप ड्रोन की नजर में हैैं

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर जिलाधिकारी डा0 ब्रहम देव तिवारी, एस.एस.पी, ड़ी.आई.जी. अनन्त देव तिवारी ने शहर के हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
बेगमगंज, कर्नलगंज, बजरिया, चमनगंज थाना क्षेत्र में लोगों के बीच सवांद कर लोगों से हालचाल लिया वहीं लोगों से उनके घर की जरुरतों के बारे में भी पूछा साथ ही ये भी बताया कि होम डिलीवरी के माघ्यम से अपनी जरुरते पूरी करें सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन करें।
सुरक्षा व्यवस्था के बारे जिलाधिकारी ने बताया कि कानपुर आईआईटी के एचड़ी क्वालिटी के ड्रोन कैमरों से शहर की निगरानी की जा रही है।

Read More »

मानव विकास शिक्षा सेवा समिति द्वारा गरीब असहाय परिवार को भोजन वितरण

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस कि महामारी के समय बहुत सी संस्थाये समितियां गरीब असहाय लोगों की मदद करने में बड़-चढ़ के हिस्सा ले रही है। ऐसी स्थिति में मानव विकास शिक्षा सेवा समिति द्वारा कोरोना वायरस कि महामारी संकट के समय में बिनगवां सागरपुरी केडीए कालोनी आदि कई स्थानों में लगभग तीन सौ गरीब असहाय परिवार को भोजन वितरण कर रही है। संस्था का कहना आगे भी गरीब असहाय लोगों की मद्द करती रहेगी। समिति में सहयोगी टीम दिनेश कुमार प्रजापति, विनय त्रिपाठी, प्रेम नारायण प्रजापति, सूरज गुप्ता (हलवाई), आर पी प्रजापति, विनोद सिंह चंदेल, सुन्दर लाल प्रजापति आदि लोग मद्द कर रहे है।

Read More »

समितियों में होने वाले चुनावों को 30 जून के उपरान्त ही कराया जाना करें सुनिश्चित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डिप्टी रजिस्ट्रार, फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स, कानपुर मण्डल, कानपुर में पंजीकृत समस्त समितियों से अपील करते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार डा0 प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना अत्यन्त आवश्यक है, जिसके अनुपालन हेतु सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के प्रावधानों ( धारा-4 एवं 4-क) के अनुसार एवं धारा -25 (2) के अन्तर्गत समितियों में होने वाले चुनावों को 30 जून 2020 के उपरान्त ही कराया जाना सुनिश्चित करें।

Read More »

नन्ही बच्ची अपूर्वा ने कविता के माध्यम से कोरोना को भगाने की करी अपील

डाक निदेशक केके यादव की बेटी अपूर्वा की ‘कोरोना को भगाना है’ कविता हो रही वायरल
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। कोरोना ने जहाँ लोगों को लॉक डाउन के चलते घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है, वहीं बच्चे इसका उपयोग अपनी क्रिएटिविटी बढ़ाने में कर रहे हैं। सी.एम.एस स्कूल, अलीगंज, लखनऊ की कक्षा 4 की छात्रा अपूर्वा ने कोरोना को दूर भगाने के लिए एक कविता “कोरोना को भगाना है” लिखी, जो कि आजकल खूब वायरल हो रही है। इस कविता में अपूर्वा ने घर पर ही रहने, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धुलने, छींक व खाँसी आने पर मुँह को ढकने, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बाहर की बजाय मम्मी के बनाये खाने, घर में ही पढ़ाई करने, इनडोर गेम्स खेलने की मासूम अपील की है। कविता की अंतिम पंक्तियाँ प्रधानमंत्री मोदी जी की बात मानने को लेकर है-

Read More »

डीएम-एसपी ने रसूलाबाद व शिवली क्षेत्र का किया भ्रमण

गरीब व्यक्ति न रहे भूखा, दिया जाये समय से भोजन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कोविड-19 कोरोना वायरस जनपद लॉक डाउन के चलते रसूलाबाद क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर भ्रमण के दौरान लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की अपील की तथा लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी तथा संचालित कम्युनिटी किचन का जायजा लिया व बैंक के बाहर लगे लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश दिये तथा लोगों को मास्क भी वितरित किये। वहीं उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सही प्रकार से साफ सफाई व सेनेटाइज करने के निर्देश दिये।

Read More »

सांसदों-विधायकों निधि की तरह कोविड केयर फंड में अब जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत निधि से मदद लेने की तैयारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस का प्रकोप देशभर में फैलता ही जा रहा है। इस वायरस से लड़ने में आर्थिक मदद की दरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मदद करने की अपील की है तो केंद्र सरकार ने इस संबंध में बड़ा फैसला करते हुए ऐलान किया है कि सभी सांसदों के वेतन में 1 साल के लिए 30 फीसदी की कटौती की जाएगी। इसके अलावा सांसद निधि भी 2 साल के लिए स्थगित कर दी गई है।
संसद के दोनों सदनों में 790 सांसदों (लोकसभा के 545 और राज्यसभा के 245 सांसद) की व्यवस्था है। हालांकि वर्तमान समय में लोकसभा में 542 और राज्यसभा में 238 सदस्य हैं। इस तरह से संसद में 780 सांसद हैं और प्रत्येक सांसदों की सैलरी से अब 30 हजार रुपये कटेंगे और इस तरह से हर महीने 2 करोड़ 34 लाख रुपये की बचत होगी।

Read More »

श्री बाल्मीकि नवयुवक संघ कि ओर से मजदूर परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरण

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय श्री बाल्मीकि नवयुवक संघ कि ओर से कोरोना वायरस की महामारी आपदा के समय दैनिक मजदूर परिवारों को रोजाना जरुरत की चीज दूध, बिस्कुट, लंच पैकेट व कच्चा खाद्यान्न सामग्री वितरण की जा रही है। संघ के राष्ट्रीय संयोजक सुनील राजदान ने अपने सभी मिलने वालों से अपील की थी कि ऐसी आपदा के समय गरीब असहाय लोगों की हम सब मिलकर मदद करें। जिसमें समाजसेवी अशोक बिग अहिरँवा चौकी इंचार्ज ने भी अपना योगदान किया। संघ ने अपने सहयोगियों के सहयोग से जब तक यह आपदा चल रही है कोई भूखा नहीं रहे, तब तक गरीब असहाय दैनिक मजदूरों की इसी प्रकार मदद होती रहेगी। सहयोगकर्ता में शिवनाथ वाल्मीकि, कृष्णा शर्मा, सुषमा चौहान, रण विजय सिंह, मुकेश वाल्मीकि, धनराज स्वामी, शंकर लाल, श्रीकिशन, पप्पू बैजनाथ बिल्ले, जुग्गी लाल, राजेश कुमार, छोटू, ब्रह्मा, कमल, रवि भाटिया आदि लोग।

Read More »