Thursday, November 7, 2024
Breaking News

महापदम नन्द जी की जयंती मनाई

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। केन्द्रीय शासन पद्धति के जनक, नन्दवंशीय समाज के गौरव, प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापदम नन्द जी की 2409 वीं जयंती आलइन्डिया एम.सी.ई. के जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह नेताजी ने अपने आवास ग्राम बूलगढ़ी में उनके छविचित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और उनके गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला।

Read More »

भूखे बच्चों के लिये दे रहे हैं दूध

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लाॅकडाउन में खाने की परेशानियों को देखते हुए दिहाडी मजदूर जिनके पास खाने की दिक्कत है व बच्चे दूध के लिए भूखे हैं। उन बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था गोपाल वैलफेयर सोसायटी समाजिक दूरी का पालन करते हुये निरन्तर सेवा कार्य में लगी है। सोसायटी द्वारा कांशीराम कालोनी में दूध का वितरण किया जा रहा है। सोसायटी के संस्थापक पं. गोपाल शर्मा, अध्यक्ष ललिता पालीवाल, निधी, गौरी आदि इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं।

Read More »

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग और ज्यादा अलर्ट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग और भी ज्यादा अलर्ट हो गया है। अब उन इलाकों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव के ठहरने की जरा सी भी आशंका है। सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने आज आयोजित बैठक में निर्देश दिए हैं कि लोगों का वर्गीकरण ठीक ढंग से करना है।
उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि सभी की स्क्रीनिंग ठीक तरह से हो इसके आलावा उनकी ट्रेवल हिस्ट्री सही से लें। यदि उसमें किसी प्रकार के लक्षण दिखाई पड़े तो उसके लिए आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अगर कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जाए। अगर किसी में लक्षण दिखाई पड़े तो उसे तत्काल इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन कराया जाए। सभी रोगी या संभावित रोगियों की अन्य लोगों से मिलने तथा कहीं भी यात्रा करने की हिस्ट्री व अन्य जानकारी सही तरह से लें।

Read More »

पशु पक्षियों को खिला रहे हैं भोजन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौरक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुलाटी व दानदाताओं द्वारा गौवंशों को हरी सब्जियां बाजारों में जगह- जगह खिलायी जा रही हैं। इस कोरोना वायरस की आपदा में कोई भी जीव जन्तु पशु पंक्षी भूखा न मरे, ऐसे समय में धनाढ्य लोगों को आगे आना चाहिए, जैसे जिस किसी पर बने सेवा करो, बस यही आपके साथ जायेगा।

Read More »

हाथरस में नहीं होने दी जायेगी राशन की कोई कमी-राजवीर दिलेर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए सांसद राजवीर दिलेर ने जनपद के मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में हाथरस में कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से कोरोना वायरस से निपटने के लिए जरूरी मेडिकल सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समीक्षा की। जनपद में कोरोना वायरस से अहम भूमिका निभाने वाले योद्धा डॉक्टरों के लिए जल्द से जल्द 5 हजार पी.पी.ई किट मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही जिले में सैनिटाइजर, मास्क दस्ताने भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे। हाथरस में जो 4 कोरोना पाॅजटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट में नेगेटिव आए हैं। जनपद में विशेष रूप से कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है और इसी का नतीजा है कि यह चारों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ठीक किया गया है और अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Read More »

अपनी कार्यशैली से सिंघम की पहचान बनाने वाले एसआई का जोरदार स्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे देश और प्रदेश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लागू लाॅकडाउन के तहत कोरोना से जंग लड़ने में जुटे स्वास्थ्य, सफाई एवं पुलिस के जवानों को कोरोना वॉरियर्स का नाम दिया गया है और इसी कड़ी में 24 घंटे अपनी-अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में जुटे पुलिस कर्मियों का जहां पूरे जिले भर में जगह-जगह पर स्वागत किया जा रहा है वहीं इसी कड़ी में आज कोतवाली सदर क्षेत्र की चैकी लाला का नगला पुलिस चैकी के प्रभारी एवं पूरे क्षेत्र में सिंघम के नाम से मशहूर एसआई राजेश कुमार यादव का जगह-जगह पर फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया जा रहा है।

Read More »

जरूरतमंदों को दी खाद्य सामग्री

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला कार्यालय वाटर वक्र्स पर जिला अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार स्थापना दिवस के अवसर पर अय्यापुर, नगला बेलन शाह, विक्रांत नगर, वाटर वक्र्स, आर्य नगर, ढकपुरा, मुरलीधर कालौनी के जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रदेश परिषद सदस्य श्रीमती डौली माहौर एवं ब्रज प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा बासुदेव माहौर ने खाद्य सामिग्री वितरित की। जिसमें डॉ. चंद्रकांत, डॉ. रक्षपाल सिंह, डॉ. सोहनलाल, आदेश अग्रवाल, मनोज, राधेश्याम शर्मा, संजय जैन, यतेन्द्र गहलौत, भवतेंद्रपाल, संजीव, जीवनलाल शर्मा, आशुकवि अनिल बौहरे, रामकिशोर, पंकज तिवारी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

इंडियन रोटी बैंक ने दिया आर्थिक मदद

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। इंडियन रोटी बैंक की शाखा ने देश पर आई आपदा पर लाॅक डाउन पर लगातार 15 वें दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन, पानी एवं आर्थिक मदद की गई।
इंडियन रोटी बैंक द्वारा प्रतिदिन वितरित किये जा रहे भोजन में 200पैकट भोजन का सहयोग कुमुद कुमार गुप्ता, पंकज ठाकुर, गन्नू ठाकुर और उनकी टीम की तरफ से दिया गया। 200 पैकट नमकीन का सहयोग श्री ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा (बन्टी भैय्या) द्वारा दिया गया। 10 पैकट राशन (आटा, चावल, दाल, आलू, सरसो तेल, मसाले, सर्फ, साबुन) का सहयोग अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने दिया। 2000 पाउच पानी के जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए। 200 पैकट बिस्किट एवं 200 पैकट नमकीन के जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए गए।

Read More »

लगातार जनमानस की सेवा में लगे हुए हैं लोग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स एवं संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक लगातार अपनी जनमानस की सेवा में लगे हुए हैं। जगह-जगह खाने के पैकेट जो जरूरतमंद और भूखे हैं, उनको पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। जिससे जनपद में कोई भी व्यक्ति भूख की वजह से परेशान न हो, ऐसा प्रयास किया जा रहा है और पूरे दिन भट्टीयां चलवा कर लगभग 2400-2500 पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। शहर में खोंडा हजारी, गिजरौली, कांशीराम, मैंडू, हाथरस जंक्शन, सासनी, ओड़पुरा, जागेश्वर आदि स्थानों पर वितरण कराया जा रहा है।

Read More »

भाजपा ने बांटी जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने खाद्य सामिग्री व हैंड मास्क जिला कार्यालय मंत्री विशाल गुप्ता के प्रतिष्ठान पर जरूरतमंद लोगों को वितरित किये।
जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता से निवेदन किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी अपनी कॉलोनियों, गली, मौहल्लो में जरूरतमंद लोगों का ध्यान रखें और उन्हें खाद्य सामग्री वितरित करें। यह एक धर्म का काम है और प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व है कि वह ध्यान रखें कि उसका पड़ोसी भूखा तो नहीं सो रहा है। हमें एकजुट होकर इस महामारी कोरोना जैसी बीमारी को हराना और भारत को कोरोना वायरस से मुक्त कराना है।

Read More »