Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पांच स्थानों पर मोदी-योगी सेवा रसोई शुरू की

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पांच स्थानों पर मोदी-योगी सेवा रसोई शुरू की

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने मंडल अध्यक्षों में नीरज गुप्ता, अरविंद सिंह, चंद्रमणि चौबे एवं सुमित सरोज के साथ मिलकर तय किया कि विधानसभा क्षेत्र में पांच स्थानों पर मोदी-योगी सेवा रसोई को कैसे शुरू की जाए। शुक्रवार को यह रसोई उद्देश्य पूर्ण करने लगेगी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोई भी भूखा ना रहे, लॉक डाउन के दौरान उनके भोजन का प्रबंध मोदी-योगी सेवा रसोई के माध्यम से किया जाए। विगत 22 मार्च से लगातार विधायक सुरेंद्र मैथानी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर खाद्यान्न के पैकेट व तैयार भोजन बनवाने की व्यवस्था चल रही है। इसमें समाजसेवी संस्थाओं से भी सहयोग लिया जा रहा है। देखने में आ रहा है कि काफी समाजसेवी संस्थाएं भी मजबूरी या करोना के भय से इस कार्य में शिथिल पड़ गई है। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में पांच रसोई अतिरिक्त शुक्रवार यानी आज से लोगों को भूख से बचाने के लिए काम में लग जाएगी। मोबाइल न० डायल करके लोग भोजन के पैकेट को मंगा सकता है। कार्यकर्ताओं से भी संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं सरकार की यह भी मंशा है कि उनके राशन कार्ड बनवा दिया जाए, उनको सरकार की व्यवस्था के अनुरूप राशन वितरित कराया जाए। इस कार्य के दौरान यह निरंतर चलता रहेगा। विधायक मैथानी ने कहा कि वह स्वयं सभी मंडलों की मॉनिटरिंग करेंगे विधायक पहले भी नौरैया खेड़ा, संजय नगर व पनकी आदि क्षेत्रों में पांच हजार खाद्यान्न के पैकेट वितरित कर चुके हैं। इन पैकेट में पांच किलो आटा, तीन किलो दाल, पांच किलो चावल, रिफाइंड व कड़वा तेल के एक-एक किलो के पैकेट व मिर्च मसाले आदि शामिल रहे। इसके अलावा तीन हजार लोगों के राशन कार्ड के लिए जनसेवा केंद्रों में पंजीकृत भी करवाया गया है।