गरीब व्यक्ति न रहे भूखा, दिया जाये समय से भोजन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कोविड-19 कोरोना वायरस जनपद लॉक डाउन के चलते रसूलाबाद क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर भ्रमण के दौरान लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की अपील की तथा लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी तथा संचालित कम्युनिटी किचन का जायजा लिया व बैंक के बाहर लगे लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश दिये तथा लोगों को मास्क भी वितरित किये। वहीं उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सही प्रकार से साफ सफाई व सेनेटाइज करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने रसूलाबाद में संचालित कम्युनिटी किचन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम रसूलाबाद, तहसीलदार, ईओ आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को अच्छा खाना दिया जाये तथा किसी भी प्रकार की शिकायत नही मिली चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी भूखा न रहे उसे खाना समय से उपलब्ध कराये तथा राशन सामग्री का वितरण सही प्रकार से किया जाये तथा गरीब व्यक्ति को हर हाल में मिलना चाहिए। वहीं बैंक के बाहर मौजूद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये तथा लोगों को मास्क वितरित करते हुए समस्त जनपद वासियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि कोविड-19 से निवारण हेतु आप सब द्वारा अब तक प्रदान किए गए सहयोग के अनुक्रम में ही कृपया घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय अनिवार्य रूप से ’’फेस कवर’’ पहनने को अपनी आदत में सम्मिलित कर कोविड-19 को जड़ से उखाड़ने में जिला प्रशासन के जन हितार्थ किए जा रहे प्रयासों को समर्थन प्रदान करने का कष्ट करें। वहीं नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा सेनेटाईज करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि घरों के बाहर अनावश्यक रूप से न निकले अपने अपने घरों में ही रहे प्रशासन द्वारा सारी व्यवस्थायें घरों पर ही पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर एसडीएम रसूलाबाद अंजू वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रसूलाबाद, तहसीलदार रसूलाबाद आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु थाना शिवली क्षेत्र में सामुदायिक भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन बनाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।