फिरोजाबाद। थाना लाइनपार पुलिस ने बार-बार मना करने पर आपात कालीन में दुकान खोलने पर दो लोगो को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा।
देष में कोरोना जैसी भंयकर बीमारी को लेकर लाॅकडाउन किया गया है। दुकानों को बंद करा दिया गया। लेकिन लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू निवासी 23 वर्षीय आमिर पुत्र पप्पू खाॅ द्वारा देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश का पालन न करने पर गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। वही दतौजी कला निवासी 28 वर्षीय इन्द्रवीर पुत्र लटूरी सिंह को भी उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी डाक्टरी परीक्षण को लाये पुलिसकर्मी द्वारा दी गयी।
सड़क पर मैच खेलने को लेकर दो पक्ष आये आमने-सामने
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र टीला मोहल्ला में लाॅकडाउन के दौरान सूनसान सड़क पर मैच खेलने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस के पहंुचते ही विवाद करने वाले लोग गायब हो गये।
थाना दक्षिण क्षेत्र टीला मौहल्ला में सुनसान सड़क पर कुछ लोग मैच खेल रहे थे। उसी दौरान दूसरे पक्ष ने सड़क पर खेलने के लिए मना किया। जिसको लेकर दो पक्ष आपस में आमने-सामने आ गये। सूत्रों की माने तो पथराव भी हुआ, घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक दक्षिण प्रमोद कुमार मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहंुचे। पुलिस को देख दोनो पक्ष घरों को भाग लिये। पुलिस ने बताया के बच्चे मैच खेल रहे थे आपस में भीड गये। कुछ लोगो ने पत्थर फैंका लेकिन लोगो ने समझाते हुए उनको भागा दिया। फिलहाल मामला कोई बढ़ा नही था।
परदेश से अपने घर के लिए पैदल निकले लोग
फिरोजाबाद। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन का आदेश करने क बाद आने-जाने के लिए रेल-बस सेवाये पूरी तरह बंद कर दी हैं। जिसके कारण जनता को काफी परेशानी का सामना करना पडा है। वही लोग पैदल कौंसो दूर अपने घर के लिए निकल पडे है।
बताते चले कि जनपद मैनपुरी के गांव करहल निवासी अंकुश पुत्र हीराला, औरेया के देवराना निवासी विकास पुत्र रामसिंह, मैनपुरी के औछा क्षेत्र चेतई निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र गैंदालाल, हरियाण प्रांत के गुडगांव सोनीपत में वाहन चालक रेडी चालक के रूप में कार्य करते थे। देश में लाॅकडाउन होने के कारण वाहन की व्यवस्था न मिलने पर दो दिन पूर्व अपने घर के लिए पैदल ही निकल लिये। आज वह लगभग सैकडों किलो मीटर चलकर दोपहर को फिरोजाबाद के सुभाष चैराहा पर पहुचे, जहाॅ से पुलिस से बचते हुए पैदल ही मैनपुरी के लिए निकल पडे।
मस्जिद में नहीं पढ़ी जायेगी जुमे की नमाज-मुश्ताक अहमद खां
चकिया चन्दौलीः दीप नारायण यादव। कोरोना वायरस को देखते हुए गुरुवार को शासन के निर्देश पर नगर स्थित जामा मस्जिद चकिया में जमात से नमाज बंद कर दी गई। नमाजे असिर के बाद जामा मस्जिद के सदर मुश्ताक अहमद खां ने जामा मस्जिद चकिया में नमाजियों से अपील किया कि आप लोग कोरोना वायरस को देखते हुए अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ लें। मस्जिद में आज से अग्रिम आदेश तक जमात से नमाज नहीं पढ़ी जायेगी और जुमे की भी नमाज मस्जिद में नहीं होगी। लोगों से अपील किया कि अपने घरों में रहकर इस महामारी से बचे और उन्होने बताया कि कोरोना वायरस की बीमारी इंसान पर एक गहरी संकट है। अल्लाह इस अजाब से बचाएं। और इंसानों पर रहम करें। यह एक अजाब है जो हमारे कुकर्मो का नतीजा है। इसके लिए हमें दुआ भी करनी चाहिए की अल्लाह ताला इस वबाई मर्ज से पूरी इंसानियत की हिफाजत फरमाएं। साथ ही साथ विशेषज्ञों की तरफ से जो हिफाजती तदवीर बतलाई जा रही है। उसपर भी अमल किया जाए। क्यों कि एहतियाती तदबीर अपनाने की ताकीद खुद हदीस से साबित है।
Read More »डॉ0 राज गुप्ता ने कोरोना से बचाव हेतु बताई सावधानियां
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। कोरोना (नोवेल कोविड-19) के संक्रमण के कारण जहां लगभग पूरे विश्व में हो हल्ला मचा हुआ है। इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिये कई तरह की सावधानियाँ जैसे-बार बार साबुन से हांथ धोना, सेनेटाइजर का प्रयोग करना, माॅस्क का उपयोग करना, छीकते-खांसते समय मुंह ढकना आदि। इस बारे में डॉ0 राज गुप्ता ने बताया कि इक्कीस दिनों का लॉक डाउन कोरोना वायरस को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है और इसकासभी को अच्छी तरह से पालन करना चाहिए यह कहना है। उन्होंने बताया कि यह वायरस हवा से नहीं फैलता बल्कि एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है इस लिए यह जरूरी है कि भीड़ इकट्ठा न हो एक मीटर की दूरी बना कर रहे और हाथों को हर दो घंटे में साफ करे बाजार कम से कम जाएं।
Read More »कोरोना कालः राशन वितरण प्रणाली में बायोमैट्रिक मशीन का प्रयोग क्यों ?
कानपुर नगर। कोरोना (नोवेल कोविड-19) के संक्रमण के कारण जहां लगभग पूरे विश्व में हो हल्ला मचा हुआ है। इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिये कई तरह की सावधानियाँ जैसे-बार बार साबुन से हांथ धोना, सेनेटाइजर का प्रयोग करना, माॅस्क का उपयोग करना, छीकते-खांसते समय मुंह ढकना आदि। इसके साथ ही सरकारी विभागों में बायोमैट्रिक मशीनों से कर्मचारियों की हाजिरी लेना तक बन्द कर दिया गया है। लेकिन राशन वितरण की सरकारी दुकानों में अब भी वितरण प्रक्रिया बायोमैट्रिक मशीन के द्वारा जारी है। नाम ना छापने की शर्त पर कई दुकानदारों यानि कि कोटेदारों ने बताया कि अभीतक कोई नया आदेश नहीं प्राप्त हुआ है इस लिये राशन सामग्री का वितरण बायोमैट्रिक मशीन के द्वारा ही कर रहा हूं।
इस बावत जब एडीएम आपूर्ति से फोन पर सम्पर्क किया तो उन्होंने हैलो बोलकर काॅल को होल्डिंग मोड में कर लिया…. जब दुबारा फोन मिलाया तो उन्होंने फोन को रिसीब करना मुनासिब नहीं समझा।वहीं डीएसओ ने बताया कि उप्र के मुख्यमन्त्री जी का आदेश है कि बायोमैंट्रिक मशीन से वितरण करवाया जायेगा। कोटेदार इस दौरान सेनेटाइजर का प्रयोग करेंगे और राशन सामग्री का वितरण करेंगे क्योंकि कालाबाजारी रोकना भी जरूरी है।
पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को घरों में रहने का अनुरोध करें: मुख्य सचिव
लाॅकडाउन के दौरान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित न होने पाये तथा जन सामान्य को आवश्यक वस्तुयें उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्रमुख जिम्मेदारी: मुख्य सचिव
जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य मजिस्ट्रेट/काउण्टर-पार्ट पुलिस अधिकारी प्रतिदिन संयुक्त पेट्रोलिंग कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें: राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी लाॅकडाउन के दौरान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित न होने पाये तथा जन सामान्य को आवश्यक वस्तुयें उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्रमुख जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य मजिस्ट्रेट/काउण्टर-पार्ट पुलिस अधिकारी प्रतिदिन संयुक्त पेट्रोलिंग कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को घरों में रहने का अनुरोध करें तथा उन्हें आवश्यक व्यवस्थाओं की डिलीवरी कराना सुनिश्चित कर शासन को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि होम डिलीवरी की व्यवस्था अधिक से अधिक क्षेत्रों में हो, जिससे कि जन सामान्य को आवश्यक वस्तुओं हेतु निकलना न पड़ें तथा सब्जी मंडी, फल मंडी इत्यादि में भीड़क एकत्रित न होने पाये।
सरकार को वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पंजीकृत पैरामेडिकल स्टॉफ को करना चाहिये नियुक्त
डीएम ने किया कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण, शिकायत मिलने पर करे तत्वरित कार्यवाही
लाॅक डाउन के दौरान सभी जनपदवासी अपने-अपने घरों में रहे, घर से निकलें न बाहर: डीएम
जिला कन्ट्रोल रूम नं0-05111-271007 एवं 05111-271366 व व्हाट्सएप नम्बर 9044070030,7080815336 पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जनपदवासियों से अपील की है कि लाॅक डाउन के दौरान अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहे, कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर कदापि न निकलें। जनपदवासियों को धैर्य बनाये रखने की जरूरत है, घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया जायेगा।
पुलिस की सख्ती से जनता को कोरोना के कहर से बचने में मिलेगी राहत
कानपुर। सडकों पर बिना कारण उचित कारण निकलने वालो के किये 3024 चालान और वाहन किये 72 सीज। गलती का अहसास भी कराया मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ कें कड़े रुख कें वाद डी आई जी अनन्त देव कें निर्देशन में एस पी सिटी एस पी एल आई यू सी ओ एल आई यू सर्किल कें सी ओ थानो के इंस्पेक्टर चैकी इंचार्ज मय फोर्स के प्रशासन द्वारा आवश्यक सामान खरीदने की छूट के वाद कड़ाई से लोगों को घरों में जाने को कहा हम आपके लिये है सड़कों पर आप रहे अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिये घरों मे प्रशासन के लोग सख्ती कें साथ कडी धूप में टाटमिल चैराहा घंटा घर चैराहा नरोना चैराहा बड़ा चैराहा पर चेकिंग करते दिखे।
Read More »