Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाडा 30 जनवरी से प्रारम्भ

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाडा 30 जनवरी से प्रारम्भ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम जनपद के अन्तर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाडा दिनांक 30 जनवरी से 13 फरवरी तक मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान एवं पखवाडा कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस अभियान के तहत जिला समन्वय समिति के समान तहसील, ब्लाक समन्वय समिति का गठन उप जिलाधिकारी व ब्लाक चिकित्सा अधिकारी की सह अध्यक्षता में 25 जनवरी तक किया किया जायेगा। चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रोगी कल्याण समिति की बैठक में उक्त अभियान के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे एवं आशा, आशा संगिनी, आंगनबाडी, एएनएम व सभी कार्यकर्ताओं की बैठक कर उनका संवेदनशीलता, किया जायेगा। ब्लाक विकास अधिकारी द्वारा ग्राम स्तर पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार अपनी निगरानी में कराना सुनिश्चित करेंगे। विकास खण्ड स्तर से चिकित्सा अधीक्षक द्वारा उक्त अभियान में उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्री को ग्राम स्तर पर 27 जनवरी तक उपलब्ध कराया जायेगा तथा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक सुचारू रूप से सफल बनतो हुए प्रत्येक दिन की रिपोर्ट संकलित कर दिनांक 15 फरवरी को जिला कुष्ठ अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश कटियार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बीपी सिंह, डा0 एपी वर्मा, जिला प्रतिरक्षा अधिकारी डा0 एमके जतारया, डीएलओ डा0 फतेहबहादुर, चिकित्सा संबंधित अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।