Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात निरीक्षक ने सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आयोजित की गोष्ठी

यातायात निरीक्षक ने सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आयोजित की गोष्ठी

प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज गुरूवार को ट्रैफिक लाइन में यातायात निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शहर के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की गई।
यातायात निरीक्षक प्रयागराज ने बैठक में कहा कि समाज के लोग जागरूक होगे तो सुरक्षित होंगे जिससे वाहन जाम से मुक्ति मिले। अपर आयुक्त प्रशासन महोदय का एक आदेश आया था। विशेष सड़क सुरक्षा दिवस 16 से 22 जनवरी तक मनाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे उसी के तहत आज शहर के गणमान्य व्यक्तियों, टैम्पों, टैक्सी यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन आदि लोगों को आमत्रिंत किया गया है। उन्होंने बताया कल 17 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाइक रैली का भी आयोजन किया जा रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=8O5c4x0_7zg

राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि सड़क हादसों से बचना है तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी है। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं, उनके लिए भारी जुर्माने का प्रावधान किया है। इसके पीछे सरकार की मंशा यही है कि हादसे कम से कम हों। लोग सुरक्षित रहे।
इस मौके पर मुख्यरूप से कुलदीप धर, लक्ष्मीकांत मिश्रा एडवोकेट, सतीश चंद्र मिश्र, रमाकान्त रावत महामंत्री टैक्सी यूनियन, रघुनाथ द्विवेदी, उपाध्यक्ष टैक्सी यूनियन, अंकुर त्रिपाठी, चन्द्रशेखर द्विवेदी, विनय कुमार सिंह, कमल मिश्रा, विसार श्रीवास्तव, योगेश चैरसिया, अरविन्द दुबे, रामचन्द्र भट्ट, दन्द्रजीत बनर्जी, पीएन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।