Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

जहर के प्रकोप से हजारों मछलियों की मौत

स्थानीय प्रशासन बेखबर गंदगी और मरी मछलियों से गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ा
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के कुष्मांडा नगर तालाब में अज्ञात व्यक्ति द्वारा डाली गई जहरीली दवा से तालाब में पल रही हजारों मछलियों की मौत हो गई है। वहीं गंदगी व मरी मछलियों की बदबू से आसपास के लोगों का रहना दूभर हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर कस्बा स्थित कुष्मांडा नगर वार्ड में हुलसा तालाब है। जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहरीली दवा डाल दी गई, जिसके चलते तालाब में पल रही मछलियां मरने लगी भारी संख्या में मछलियों की मौत से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। तालाब के किनारे हजारों मछलियों के मौत की खबर से नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही गंदगी व मरी मछलियों के सड़ने से फैल रही बदबू जानलेवा साबित हो रही है। स्थानीय प्रशासन बेखबर है। और बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है। अगर जल्दी ही कुछ नहीं किया गया तो आसपास के लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ जाएगा।

Read More »

दबंगों ने मजदूर के साथ की मारपीट

पीड़ित की पुत्री ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। भीतरगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम ओरिया में मूंग की फसल लगाने को लेकर दबंगों ने मजदूरों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ओरिया निवासी कल्लू सोनकर की पुत्री ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि आज उसके पिता जो दीप मिश्रा का खेत बटाई पर लिए है। मूंग की फसल में काम कर रहे थे। तभी राजू मिश्रा व उसके लड़के आकर गाली-गलौज करने लगे मेरे पिता कल्लू सोनकर के विरोध करने पर उक्त लोगों द्वारा उन्हें बुरी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिया गया और जातिसूचक गालियां दी गई। पुत्री का आरोप है जब वह बचाने के लिए गई तो हमलावरों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

योग से शारीरिक विकास होता है सीओ तेज बहादुर सिंह

मंगलपुर / कानपुर देहात, अजीत प्रताप सिंह लालू। मानसिक रूप से फिट और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए मंगलपुर थानाध्यक्ष तुलसीराम पांडेय थाना पुलिस को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन सुबह पुलिसकर्मियों के साथ योगाभ्यास करते हैं। इसमें थाना के सभी पुलिसकर्मी कुछ करते हैं। इस दौरान तुलसीराम पांडेय पुलिसकर्मियों और महिला आरक्षी को आत्मरक्षा करने का तानालेंट देते हैं।
इस सबन्ध में क्षेत्राधिकारी तेजबहादुर सिंह ने बताया कि सर्किल के पुलिसकर्मियों को शिविर में स्वैच्छिक रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि काम के साथ ही वे अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे सकें। पुलिस की ड्यूटी में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वदेश रहना बहुत आवश्यक है। इसके लिए योगाभ्यास सबसे बेहतर उपाय है। वहीं योगाभ्यास कर रहे पुलिस कर्मियों ने माना कि योग के जरिये उन्हें काफी राहत मिलती है। उन्होंने बताया कि उन्हें नियमित अभ्यास में आनंद आता है और एकाग्रता बढ़ती है। यह पूरे दिन काम करने के बाद भी थकान हावी नहीं होने देता है।

Read More »

जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए ग्राम स्तर तक अभियान चलाने हेतु मुख्य सचिव ने दिये निर्देश

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम स्तर, तहसील स्तर एवं जनपद स्तर पर प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी 22 जून, 2019 को जल संरक्षण कार्यों के शुभारम्भ के रूप में श्रमदान कार्यक्रम तहसील स्तर पर आयोजित कराया जाये। उन्होंने कहा कि श्रमदान कार्यक्रमों में जनपद के प्रभारी मंत्रिगणों को आमंत्रित किये जाने के साथ-साथ जनपद स्तरीय अधिकारी स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद गोरखपुर में आगामी 22 जून को जल संरक्षण कार्यों के शुभारम्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की बैठकें बुलाकर जल संचय हेतु ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजे गये पत्र को पढ़कर सुनाया जाये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज योजना भवन में वीडियोकान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दे रहे थे।

Read More »

पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर हुई बैठक

चन्दौली, दीपनारायण यादव। मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान समस्त सीएचसी,पीएचसी केन्द्र प्रभारी की मौजूदगी में बैठक की रूपरेखा तैयार की गयी। साथ ही अधिस्थ्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मीटिंग के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा फोन पर वार्ता करने पर जमकर फटकार लगाते हुये समस्त अधिकारियों को निदेर्शित किया कि बैठक के दौरान मोबाइल फोन बन्द रखे अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
श्री श्रीवास्तव ने समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारियोें को निदेर्शित करते हुये कहा कि आगामी पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने के लिए आशा एवं आगनवाड़ी कार्यक्रत्री को निदेर्शित कर दिया जाये कि 22 जून,को अपने गाॅव व क्षेत्र में भ्रमण कर प्रत्येक व्यक्ति से मिलकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को 23 जून, (रविवार) को अपने पल्स पोलियो बूथ पर पहुॅचकर पोलियो ड्राफ जरूर पिलायें।

Read More »

दोपहर तक गोदाम में बन्द रहता है ताला, भटक रहे है किसान

चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। स्थानीय विकास खण्ड़ परिसर में स्थित सरकारी बीज गोदाम आज कल दोपहर तक बन्द रह रहा है।गोदाम पर लटकते ताले किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे है। बताया जाता है कि गोदाम प्रभारी कभी भी समय से नहीं आ पाते,जबकि इस वक्त किसानों के लिए धान की नर्सरी डालने हेतु बीज निन्तात आवश्यक है।किसान अपना सब काम छोड़ कर समय पर प्रतिदिन आ रहे है,लेकिन गोदाम प्रभारी के आने का समय दूसरा है, अब किसान या तो इनका इन्तजार करे या फिर मंहगे दामों पर दुकानों से बीज खरीद कर घर चले जाये, इससे प्रभारी का कोई लेना नहीं है। इस सम्बन्ध में बिठवल गांव के श्यामदेव सिंह ने बताया कि हम यहां कृषक पंजीकरण के लिए आये थे, बीज हम ड़ाल चुके है। पौने ग्यारह बजे तक बन्द गोदाम के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि यह कर्मचारियों की लापरवाही है। वहीं अमरा निवासी किसान फूलचन्द्र पाल ने बताया कि हम यहां बीज के लिए आये थे, यहां की स्थिती बहुत गड़बड़ है, ग्यारह बजे आफिस खुल रही है, कास्तकारों का पैसा अभी भी बैंक में नही आया है, जिसके लिए किसान यहां आये है उसका पता ही नहीं है, यहां कौन क्या देखता है किसी को पता नहीं चलता है।

Read More »

योग है भारत की देन चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने जीते पुरस्कार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। योग को बढ़ावा देने तथा नन्हें मुन्ने बच्चों में योग के प्रति आकर्षण पैदा करने के उद्देश्य से आर पी एस इण्टर कालेज रूरा में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे प्राथमिक विद्यालय बाजपेईपुरवा ,डेरापुर के प्रधानाध्यापक कैलाश नाथ पाल ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि योग शब्द संस्कृत भाषा के युज शब्द से बना है जिसका अर्थ है जुड़ना। आज भारत जनित योग ने पूरे विश्व को एक सूत्र में जोड़ दिया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए 54 यूपी बटालियन एन सी सी के सेकेण्ड आफीसर वी के पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि आदि योगी महादेव ने योग का जो गूढ़ ज्ञान हिमालय पर कान्ति सरोवर के किनारे सप्त रिषियों को दिया था वह विश्व में भारत को गौरवान्वित कर रहा है। योग शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा शरीर सौ साल के लिए ईश्वर ने बनाया है इसे नियम, संयम व योग से ही सौ साल के तक सुरक्षित व बलिष्ट रखा जा सकता है।योग हमारे देशवाशियों को बीमारियों से बचाता है जिससे दवा का आयात नहीं करना पड़ता और हमारा विदेशी मुद्रा भण्डार सुरक्षित रहता है देश आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है। उक्त प्रतियोगिता में सी एल पाल विद्यालय सिठमरा की शाक्षी प्रथम,बेसिक शिक्षा के जूनियर स्कूल सिठमरा की प्रियंका द्वितीय तथा गौरी शँकर महाविद्यालय की गरिमा मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर मदरलैण्ड विद्यालय के डायरेक्टर अशोक सिंह यादव, समाजसेवी गोपी किशन, देवान्श मिश्रा, ग्रेपलिंग खिलाडी शान्या व शिवम, चित्राँशी, महेन्द्र यादव, अर्चना, जान्हवी, मानवी, शोभित सिंह, आकाश सिह, स्वाती सिंह यादव, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

नोडल अधिकारी का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम 21 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने अवगत कराया कि जनपद की विकास कार्यां की समीक्षा हेतु नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं महिला कल्याण का एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रही हैं। नोडल अधिकारी द्वारा 21 जून को प्रातः 10ः30 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किये जायेगे, शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यां की जनपद के जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगी तथा अपरान्ह 3 बजे के उपरान्त जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगी। उक्त के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह द्वारा समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह समीक्षा बैठक व स्थलीय निरीक्षण के दौरान माह मई 2019 एवं अद्यतन विभागीय प्रगति के साथ समय से स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Read More »

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत निर्वाचन अधिकारी सकुशल सम्पन्न कराना करें सुनिश्चितः डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समयवद्ध, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) राकेश कुमार सिंह ने तात्कालिक प्रभाव से नगर निकाय नगर पंचायत अमरौधा हेतु पद सदस्य, वार्ड संख्या 03 पातेपुर हेतु निर्वाचन अधिकारी डा0 बृजेन्द्र कुमार वर्मा उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पुखराया व सहायक निर्वाचन अधिकारी डा0 तेजेन्द्र सिंह पशु चिकित्साधिकारी रनिया को रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर के रूप में नियुक्त किया है तथा रिजर्ब निर्वाचन अधिकारी जिला लेखा परीक्षा अधिकारी अकबरपुर रोबिन रस्तोगी व रिजर्ब सहायक निर्वाचन अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी मलासा अरूणोदय सचान को लगाया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगे।

Read More »

कानपुर विकास प्राधिकरण ने गंगा विहार में अवैध कब्जेदारों को हटाया

कानपुर,जन सामना संवाददाता। केडीए कालोनी जाजमऊ गंगा विहार में भूखण्ड सं.7/3 एलआईजी एवं भवन सं.73, एमआईजी को केडीए ने अवैध कब्जेदारों से कब्जा मुक्त कराकर, मौके पर मूल पार्टी को कब्जा दिया।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट बिन्दा प्रसाद, केडीए सहायक अभियंता अखिलेश सिंह, अवर अभियंता प्रदीप राजपूत, योगेंद्र सिंह एवं क्षेत्रीय पुलिस बल व पीएसी की सहायता से कब्ज मुक्त कराया गया।

Read More »