स्थानीय प्रशासन बेखबर गंदगी और मरी मछलियों से गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ा
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के कुष्मांडा नगर तालाब में अज्ञात व्यक्ति द्वारा डाली गई जहरीली दवा से तालाब में पल रही हजारों मछलियों की मौत हो गई है। वहीं गंदगी व मरी मछलियों की बदबू से आसपास के लोगों का रहना दूभर हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर कस्बा स्थित कुष्मांडा नगर वार्ड में हुलसा तालाब है। जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहरीली दवा डाल दी गई, जिसके चलते तालाब में पल रही मछलियां मरने लगी भारी संख्या में मछलियों की मौत से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। तालाब के किनारे हजारों मछलियों के मौत की खबर से नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही गंदगी व मरी मछलियों के सड़ने से फैल रही बदबू जानलेवा साबित हो रही है। स्थानीय प्रशासन बेखबर है। और बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है। अगर जल्दी ही कुछ नहीं किया गया तो आसपास के लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ जाएगा।