कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। योग को बढ़ावा देने तथा नन्हें मुन्ने बच्चों में योग के प्रति आकर्षण पैदा करने के उद्देश्य से आर पी एस इण्टर कालेज रूरा में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे प्राथमिक विद्यालय बाजपेईपुरवा ,डेरापुर के प्रधानाध्यापक कैलाश नाथ पाल ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि योग शब्द संस्कृत भाषा के युज शब्द से बना है जिसका अर्थ है जुड़ना। आज भारत जनित योग ने पूरे विश्व को एक सूत्र में जोड़ दिया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए 54 यूपी बटालियन एन सी सी के सेकेण्ड आफीसर वी के पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि आदि योगी महादेव ने योग का जो गूढ़ ज्ञान हिमालय पर कान्ति सरोवर के किनारे सप्त रिषियों को दिया था वह विश्व में भारत को गौरवान्वित कर रहा है। योग शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा शरीर सौ साल के लिए ईश्वर ने बनाया है इसे नियम, संयम व योग से ही सौ साल के तक सुरक्षित व बलिष्ट रखा जा सकता है।योग हमारे देशवाशियों को बीमारियों से बचाता है जिससे दवा का आयात नहीं करना पड़ता और हमारा विदेशी मुद्रा भण्डार सुरक्षित रहता है देश आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है। उक्त प्रतियोगिता में सी एल पाल विद्यालय सिठमरा की शाक्षी प्रथम,बेसिक शिक्षा के जूनियर स्कूल सिठमरा की प्रियंका द्वितीय तथा गौरी शँकर महाविद्यालय की गरिमा मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर मदरलैण्ड विद्यालय के डायरेक्टर अशोक सिंह यादव, समाजसेवी गोपी किशन, देवान्श मिश्रा, ग्रेपलिंग खिलाडी शान्या व शिवम, चित्राँशी, महेन्द्र यादव, अर्चना, जान्हवी, मानवी, शोभित सिंह, आकाश सिह, स्वाती सिंह यादव, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।