चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। स्थानीय विकास खण्ड़ परिसर में स्थित सरकारी बीज गोदाम आज कल दोपहर तक बन्द रह रहा है।गोदाम पर लटकते ताले किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे है। बताया जाता है कि गोदाम प्रभारी कभी भी समय से नहीं आ पाते,जबकि इस वक्त किसानों के लिए धान की नर्सरी डालने हेतु बीज निन्तात आवश्यक है।किसान अपना सब काम छोड़ कर समय पर प्रतिदिन आ रहे है,लेकिन गोदाम प्रभारी के आने का समय दूसरा है, अब किसान या तो इनका इन्तजार करे या फिर मंहगे दामों पर दुकानों से बीज खरीद कर घर चले जाये, इससे प्रभारी का कोई लेना नहीं है। इस सम्बन्ध में बिठवल गांव के श्यामदेव सिंह ने बताया कि हम यहां कृषक पंजीकरण के लिए आये थे, बीज हम ड़ाल चुके है। पौने ग्यारह बजे तक बन्द गोदाम के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि यह कर्मचारियों की लापरवाही है। वहीं अमरा निवासी किसान फूलचन्द्र पाल ने बताया कि हम यहां बीज के लिए आये थे, यहां की स्थिती बहुत गड़बड़ है, ग्यारह बजे आफिस खुल रही है, कास्तकारों का पैसा अभी भी बैंक में नही आया है, जिसके लिए किसान यहां आये है उसका पता ही नहीं है, यहां कौन क्या देखता है किसी को पता नहीं चलता है।