Friday, May 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर विकास प्राधिकरण ने गंगा विहार में अवैध कब्जेदारों को हटाया

कानपुर विकास प्राधिकरण ने गंगा विहार में अवैध कब्जेदारों को हटाया

कानपुर,जन सामना संवाददाता। केडीए कालोनी जाजमऊ गंगा विहार में भूखण्ड सं.7/3 एलआईजी एवं भवन सं.73, एमआईजी को केडीए ने अवैध कब्जेदारों से कब्जा मुक्त कराकर, मौके पर मूल पार्टी को कब्जा दिया।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट बिन्दा प्रसाद, केडीए सहायक अभियंता अखिलेश सिंह, अवर अभियंता प्रदीप राजपूत, योगेंद्र सिंह एवं क्षेत्रीय पुलिस बल व पीएसी की सहायता से कब्ज मुक्त कराया गया।