Tuesday, November 5, 2024
Breaking News

श्री कुशवाहा सेवा समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह की धूम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्री कुशवाहा सेवा समिति द्वारा आगरा रोड स्थित एम.जी. पाॅलीटैक्निक कालेज के पीछे प्रेमरघु आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज में श्री कुशवाहा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमंे 21 जोड़ों को परिणय सूत्रों में बाँधा गया। समारोह का उद्घाटन पूर्व सांसद आंवला व पूर्व राज्य मंत्री व सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मौर्य द्वारा फीता काटकर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कुशवाहा समाज दिल्ली के अध्यक्ष उमाशंकर कुशवाहा थे। नोयडा प्राधिकरण इं. डी.एस. कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा, पुरदिलनगर के पूर्व चेयरमैन हर्षकांत कुशवाहा ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश व लवकुश की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित किया। विशिष्ट अतिथि मुरसान चैयरमेन रजनेश कुशवाहा, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रेमसिंह कुशवाहा, श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ के पूर्व अध्यक्ष गोकुलचन्द्र कुशवाहा व अमर सिंह कुशवाहा ममौता कलां, श्री कुशवाहा समाज सेवा समिति सासनी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे। बारात 21 दूल्हों से सजी हुई नयाबाग चकलेश्वर से आगरा रोड से होती हुई एम.जी. पाॅलीटैक्निक के पीछे प्रेमरघु आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज पर पहंुची। समिति के पदाधिकारियों ने बारात का जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन में दूल्हा व दुल्हनों ने एक दूसरे को वरमाला डालीं। फेरे आदि की रस्म पूरी होने के बाद सभी बारातियों को भोजन कराकर दान दहेज के साथ विदा किया गया।

Read More »

वरिष्ठ नागरिकों के हित संरक्षण हेतु समाज कल्याण अधिकारी को सौंपा 14 सूत्रीय ज्ञापनःआंदोलन की चेतावनी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपदीय जनमंच के समन्वयक तथा भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति के केन्द्रीय महासचिव व जनपदीय वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्य हरीश कुमार शर्मा एड. ने समाज कल्याण अधिकारी एस. पी. सिंह से वार्ता कर 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है।  पत्र में 13 फरवरी 2016 को तत्कालीन जिलाधिकारी की बैठक में हुये विचार विमर्श के आधार पर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कराकर माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों को भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम एवं तत्संबंधित उ. प्र. नियमावली 2014 का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने की मांग की है।
पत्र में श्री शर्मा ने कहा है कि अप्रैल माह में कार्यवाहियां नहीं की गई तो मई में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि आन्दोलन तथा उच्च स्तरीय कार्यवाही करने को विवश होंगे। उन्होंने मांग की है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा भी ध्यान आकर्षण कराने पर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव को छह सप्ताह में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने इस दौरान यह भी जानकारी दी कि प्रभारी जनपद न्यायाधीश सभापति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हाथरस डा. ए. के. विश्वेस के निर्देश पर सचिव व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी ध्यान आकर्षण करने पर जिलाधिकारी को पत्र भेजकर वरिष्ठ नागरिकों के हित संरक्षण के लिये बने कानून और नियमावली के अनुपालन के लिये कहा था। श्री शर्मा ने समाज कल्याण अधिकारी से इन सभी बिन्दुओं में उल्लेखित व्यवस्था का अनुपालन कराने की मांग की है।

Read More »

सरस्वती शिशु व विद्या मंदिर में प्रतियोगितायें आयोजित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड स्थित सेठ धर्मपाल मेहरा सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर में आयोजित अभिभावक प्रतियोगिता व सांस्कृतिक गतिविधियों का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर पहले दिन रंगोली प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता एवं दूसरे दिन व्यंजन, मेहंदी आदि प्रतियोगितायें हुई। कार्यक्रम में महिला विशेषज्ञ ने अपने निर्णय से पुरस्कार प्रदान किये। निर्णायक मंडल में मेघा मेहरा, एकता अग्रवाल, सरला अग्रवाल, अनुपम वाष्र्णेय, मेघा राठी, सोनल अग्रवाल, आशा सपड़िया, अंजलि बंसल, श्रीमती कौशिक ने अभिभावकों के प्रदर्शन को खूब सराहा। सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किये गए। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष रमेशचंद्र अग्रवाल, प्रबंधक मनोज अग्रवाल, दुर्गेश वाष्र्णेय, कपिल अग्रवाल, आनंद गोयल, प्रधानाचार्य प्रेमकिशोर शर्मा आदि ने विचार व्यक्त करते हुये विद्यालय को तंबाकू एवं धूम्रपान से मुक्त किये जाने के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम की प्रभारी लता सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन प्रतिष्ठा, मनोज शुक्ला, महेश आचार्य ने किया।

Read More »

नगर पंचायत मेंडू की बोर्ड बैठक का फिर बहिष्कार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेंडू नगर पंचायत की आज आयोजित बजट की दूसरी बैठक भी हंगामे की भेंट चढ़ गई। जिसके चलते सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और अपनी मांग पूरी न होने तक आगे भी बैठक का बहिष्कार करने की चेतावनी देते हुए एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को सौंपा।
पिछले हफ्ते नगर पंचायत मेंडू की आयोजित बजट बैठक सभासदों के बहिष्कार के चलते नहीं हो सकी थी। आज एक बार फिर नगर पंचायत मेंडू में बजट की बैठक का आयोजन किया गया। लेकिन सभासदों द्वारा पूर्व में मांगी गई विकास कार्यों से संबंधित सूचनाएं और बोर्ड की प्रथम बैठक में पास हुए विकास कार्यों को न कराए जाने को लेकर सभासदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिससे बैठक में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन ने आक्रोशित सभासदों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन इतने पर भी सभासद नहीं माने और इस दौरान कुछ सभासदों में आपस में नोकझोंक भी हो गई। ईओ व चेयरमैन ने सभासदों को हरसंभव बैठक के लिए मनाने का प्रयास किया। लेकिन सभासदों ने दो टूक लहजे में कहा कि जब तक उनके द्वारा नगर पंचायत से मांगी गई विकास कार्यों की सूचना व उनके क्षेत्र में पहली बैठक में पास विकास कार्य नहीं कराए जाते हैं तब तक वह किसी भी बोर्ड की बैठक को सफलता पूर्वक सफल नहीं होने देंगे। इस दौरान आक्रोशित सभासदों ने नगर पंचायत मेडू के अधिशासी अधिकारी लल्लन राम यादव को एक ज्ञापन अपनी मांगों को लेकर सौंपा।
बैठक का बहिष्कार करने वालों में मुख्य रुप से कमल गोस्वामी, जाकिर हुसैन, शेर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, भगवती देवी, नूतन अग्रवाल, राजू, मदनमोहन शेट्टी आदि सभासद उपस्थित थे।

Read More »

ब्राह्मणों को परशुराम प्रभातफेरी निकालना पड़ा भारी

सासनी, जन सामना संवाददाता। भगवान परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज के लोगों को हवनयज्ञ के बाद प्रभातफेरी निकालना भारी पड गया। प्रशासन ने दो दर्जन से अधिक लोगों को 107/116 के तहत पाबंद किया है। प्रशासन की ओर से एसडीएम ने फौरी कार्रवाई करते हुए पुलिस को निर्देश दिए कि धारा 144 लगी होने के बावजूद परशुराम जयंती पर शोभायात्रा निकालने पर आमादा तथा शांति व्यवस्था भंग होने के संबध में शोभायात्रा निकाल रहे लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए। जिसे लेकर पुलिस ने 26 लोगों को नामजद तथा करीब 175 अज्ञात को 107/116 के तहत पांबद कर न्यायालय में उपस्थित होकर पांच पांच लाख रूपये प्रति व्यक्ति बंधनामा तथा धनराशि की दो-दो विश्वनीय जमानतें बहक उत्तर प्रदेश सरकार लेकर शांति बनाए रखने के लिए छह माह के लिए बाध्य किया है। नामजदों में प्रकाश शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, संजय उपाध्याय अविनाश तिवारी, सुरेश्ज्ञ दीक्षित, संजीव उपाध्याय, कांता प्रसाद, बंटी उर्फ विष्णु शमा्र, श्रीनिवास, विष्णु उर्फ बैंजू, राहुल पहलवान, दीपू पंडित, पिंकू शर्मा, बिट्टू शर्मा, पंकज गौड, राजेश शर्मा, गुड्डू शर्मा, भोलू पंडित, नवीन शर्मा, आसू, संतोष, शशीकांत शर्मा, पवन, भानू, मुंगेलाल, प्रेमदत्त शर्मा आदि के अलावा करीब 175 अज्ञात के खिलाफ धारा 188 का मुकदमा दर्ज किया है।

Read More »

कबाड़ बस्तियों में शर्बत व सत्तू का किया वितरण

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। बुधवार को मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन के सहयोग से लक्ष्य प्रेरणा डिवाइन फाउन्डेशन ने पटेल नगर, रामा देवी कानपुर में शर्बत वितरण का आयोजन किया गया और साथ ही कोयला नगर की सभी कबाड़ बस्तियों में सत्तू वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था द्वारा संचालित मानवता का भोजन बैंक के अध्यक्ष आशीष कुमार पाण्डेय ने किया । इस मौके पर आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि गर्मी से राहत दिलाने के लिए राहगीरों को शर्बत वितरण किया गया और बस्तियों के लोगों को गर्मी एवं बिमारियों से निजात दिलाने के लिए सत्तू वितरण किया गया है।

Read More »

प्रदेशीय समीक्षा में उछाल मारकर प्रथम पायदान पर आया विंध्याचल मण्डल

मीरजापुरः संदीप श्रीवास्तव। राजस्व से लेकर लोकशिकायतों के निवारण तथा कानून व्यवस्था आदि विभिन्न क्षेत्रों में मण्डलायुक्त मुरली मनोहर लाल की मेहनत का परचम राजधानी लखनऊ में उस वक्त लहराने लगा जब मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विंध्याचल मण्डल को वर्ष 2016-17 के 18वें स्थान से वर्ष 2017-18 में पहला स्थान घोषित किया गया। यह पहला अवसर है जब मण्डल को अव्वल स्थान मिला है। प्रदेश के 18 मंडलों में पड़ोस का वाराणसी मण्डल इस बार 18वें स्थान पर चला गया।
बुधवार को लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सारे मण्डलीय आयुक्तों की महत्त्वपूर्ण बैठक की खबर इंटरनेट पर प्रसारित होते ही विंध्याचल मण्डल के प्रबुद्ध नागरिकों, अधिवक्ताओं, प्रशासनिक अधिकारियों ने कमिश्नर के होमवर्क, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता पर हर्ष व्यक्त किया। मण्डल में राजस्व, चिकित्सा, पंचायत, समाज कल्याण, विकलांग कल्याण, महिला कल्याण, खाद्य-रसद, नगर विकास, बेसिक शिक्षा, विद्युत, कृषि, बाल विकास, आई टी, नियोजन, खनिज, पी डब्लू डी जैसे विभिन्न विभागों में संचालित होने वाले 134 कार्यों पर 73.09 प्रतिशत प्राप्तांक पाकर इस मण्डल ने जबरदस्त छलांग लगाकर अन्य मंडलों से आगे निकल गया ।

Read More »

लोक कल्याण मेले में दी योजनाओं की जानकारी

फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। तहसील परिसर शिकोहाबाद में लोक कल्याण मेले का एस0डी0एम0 अम्बरीश कुमार बिन्द ने किया शुभारम्भ लोागो को एक छत के नीचे उपलब्ध करायी गयी विभिन्न योजनाओं की जानकारी। तहसील परिसर शिकोहाबाद में बुधवार को वृहद स्तर पर लोक कल्याण में बुधवार को वृहद स्तर लोक कल्याण मेले का आयोजन कर सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ से आयी एल0ई0डी0 वैन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओ का प्रचार-प्रसार किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी अम्बरीश कुमार बिन्द ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को एक-एक करके विस्तार से समझाया और जरूरतमंदों की समस्या को देखते हुये लाभार्थीपरक योजनाओं के आवेदन पत्र भरने व आनलाइन करने की समुचित व्यवस्था की। प्रदीप कुमार पी0ओ0 नेड़ा की ओर से वृहद पैमाने पर नवीनीकरणीय ऊर्जा का स्आल लगाकर लोगो को सोलर पैनल, सोलर-लाइट आदि के प्रयोग के विषय में जानकारी दी गयी। समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के साथ सभी पंशन योजनाओ के विषय में जानकारी दी गयी व आनलाइन फार्म भी कराये गये। लोक कल्याण मेले में आये लाभार्थिओं ने स्वंय की सफलता की कहानी बताते हुये अन्य लोगो को भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में परिवर्तन किये जाने की प्रेरणा दी।

Read More »

थ्रेसर में फंसी महिला, मौके पर ही मौत

फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव बडा गाॅव में गेहूॅ निकालने वाली मशीन में महिला जाने से मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि थ्रेसर में मूठा लगाते समय महिला मशीन में खिंची चली गयी।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव बडा गाॅव निवासी 40 वर्षीय सुशीलादेवी अपने खेत पर परिजनों के साथ गेहू की बालों से गेहॅू भूसा अलग-अलग करने के लिए मशीन में गेहू की फसलों के गठ्ठर को लगा रही थी। उसी दौरान अचानक मशीन में हाथ आने से वही सूखी फसल के साथ मशीन में चली गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। महिला के मशीन में जाने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड लग गयी। उन्ही में सें किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।

Read More »

नगर निगम के खत्ताघर में लगी आग

⇒क्षेत्रीय लोगों ने डीएम मेयर से की शिकायत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव चनौरा के समीप नगर निगम द्वारा कूडा डालने का खत्ताघर बना दिया गया है। जहां शहर का अधिकांश कूडा वही पर नष्ट किया जाता है। दोपहर में अचानक लगी आग से हडकम्प मच गया। जिसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगो ने डीएम सहित मेयर से की है।
बताते चले कि रामगढ़ क्षेत्र के गांव चनौरा स्थित एक खुले मैदान में चारदीवारी बना कर नगर निगम द्वारा शहर का कूडा एकत्रित कर उसको नष्ट करने का कैन्द्र बना दिया है। आज दोपहर को उसमें अचानक आग लगने से आस-पास के लोगो में हडकम्प मच गया। क्यो कि आसपास के खेतों में किसानों को आनाज की फसल भी पडी हुई है। आग की सूचना पर आस-पास के ग्रामीणों में हडकम्प मच गया। मौके पर सैकडों लोग एकत्रित हो गये। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ मेयर नूतन राठौर को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की माने तो आग की लपटें से किसानों को नुकसान हो सकता है।

Read More »