Thursday, November 7, 2024
Breaking News

लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने सांसद, विधायकों से की मंत्रणा

हाथरसः जन सामना संवाददाता। आगामी 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर जिले में विकास कार्यो की समीक्षा व प्रशासनिक स्तर पर समस्याओं के समाधान आदि की समीक्षा के लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर लोकसभा हाथरस की समीक्षा बैठक हुई जिसमें 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में समस्त विधायकों व सांसद से वार्ता की गयी।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में कराये जा रहे विकास कार्यो की जनप्रतिनिधियों से रिपोर्ट ली तथा शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासनिक स्तर पर समस्या समाधान के बारे में जानकारी ली। बैठक में शामिल होने के बाद सांसद राजेश दिवाकर ने फोन पर बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष आदर्श सांसद गांवों में विकास कार्यो के क्रियान्वयन में तेजी लाने व उन्नति लाने के लिए बात रखी। बैठक में जनप्रतिनिधियों में आपसी तालमेल ठीक रहे और विकास कार्य तेजी से हो सकें पर जोर दिया गया।
सांसद राजेश दिवाकर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि शहर के तालाब चैराहा पर ओवरब्रिज निर्माण हेतु 25 करोड रूपये की धनराशि से निर्माण होना है लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद उक्त धनराशि अब 29 करोड रूपये हो गई है और ओवरब्रिज निर्माण की फाइल स्वीकृति हेतु वित्त अनुभाग में लंबित है जिस पर मुख्यमंत्री ने अपने अधीनस्थों को आदेशित कर शीघ्र स्वीकृति दिलाकर निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया।

Read More »

पेड़ पर लटकी मिली साधू की लाश

हाथरसः जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अमोखरी के पास जंगलों में बने एक मंदिर के पुजारी साधू की आज पेड पर लटकी लाश मिलने से भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड लग गई। सूचना पाकर थाना पुलिस भी पहुंच गई तथा घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चायें थीं।
थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अमोखरी में खेतों में बने एक मंदिर पर एक साधू करीब 40-45 वर्षीय वहीं मंदिर पर रहकर पूजा पाठ करता था तथा पुजारी का शव आज मंदिर के पास ही एक पेड़ पर लटका मिला है।

Read More »

पेपर देने जा रहे छात्रों की बाइक बुग्गी में घुसी

हाथरसः जन सामना संवाददाता। पुरदिलनगर स्थित एक आईटीआई कालेज में पेपर देने जा रहे बाइक सवार 3 छात्र बुग्गी का बैल बिदक जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बुग्गी में घुस गई जिससे तीनों छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गये।
बताया जाता है तीन छात्र लोकेश पुत्र राजू निवासी प्रेमनगर अशोका टाकीज, संजय पुत्र कालीचरन निवासी नगला चैबेतथा शुभम पुत्र ब्रजेश निवासी गांव इगलास अड्डा आज एक बाइक पर सवार होकर पुरदिलनगर स्थित आईटीआई कालेज में इलैक्ट्रीशियन का पेपर देने जा रहे थे तभी रास्ते में कस्बा मैण्डू के पास एक बुग्गी का बैल बिदक गया और छात्रों की बाइक बुग्गी में घुस गई जिससे तीनों छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा घायल छात्रों को उपचार हेतु बागला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

Read More »

डीजे व बैण्ड संचालक दर दर भटकने को हुये मजबूर

शादी विवाह समारोह को यादगार बनाने के लिये बाजे गाजे की पुरानी प्रथा अब सरकार को प्रदूषण लगने लगी है।
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। डीजे बैण्ड पर पाबंदी लगाने के लिये हाईकोर्ट के शासनादेश के बाद बैण्ड संचालको की आर्थिक स्थिति बद से बद्तर करने के लिये सरकार ने पहल कर दी है जहॉ इस सरकार का नारा है, गरीबी नही गरीबों को खत्म करने का है जिस पर सरकार बहुत तेजी से काम भी कर रही है सरकार के इस फैसले के विरोध पर रविवार को कानपुर में पूरे प्रदेश से डीजे, बैण्ड, साउन्ड संचालक का एक दल कानपुर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चन्द्र कुण्डे के नेतृत्व में सैकडो बैंण्ड व डीजे संचालक उत्तर प्रदेश के मंत्री सतीश महाना के निवास पर ज्ञापन देने पहुंचे।

Read More »

अलीगढ़ महोत्सव में हिंदीसेवी हुए सम्मानित

अलीगढ, जन सामना ब्यूरो। अलीगढ़ महोत्सव – 2018 (राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी) में मुक्तांकाश मंच से ‘हिंदी प्रोत्साहन समिति उ. प्र. (इकाई)’ के सौजन्य से हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदी सेवी साहित्यकारों, कलाकारों, पत्रकारों सहित हिंदी में उच्च अंक प्राप्त छात्र/छात्राओं को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी कड़ी में युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार जनपद – आगरा निवासी मुकेश कुमार ‘ऋषि वर्मा’ को विधायक संजीव राजा (शहर-अलीगढ़) द्वारा आकर्षक प्रशस्ति पत्र/स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया, इनके साथ ही युवा साहित्यकार एवं फिल्म अभिनेता जैस चैहान ने भी मुकेश को पुष्पोपहार व मैडल, पटखा आदि पहनाकर सम्मानित किया।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 10 फरवरी को होगा

भव्य कार्यक्रम, सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, किसी भी प्रकार की न रहे कमी: डीएम
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत अगली 7 फरवरी को होगी बैठक, सामूहिक विवाह कार्यक्रम बेहतरी के लिए जनसामान्य के अनुभवों को दी जायेगी वरीयता: डीएम
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में अचानक बदलते मौसम बरसात, आंधी, ठंडी हवायें आदि को देखते हुए विवाह स्थल पर वैकल्पिक व्यवस्था भी रखे: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों विशेषकर अधिशाषी अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, एएमओ, सीएमओ, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य, शादी विवाह कराने वाले विभिन्न धर्मो के लोग आदि को निर्देश देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 10 फरवरी को अकबरपुर महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 100 जोडों का सामूहिक विवाह आदि हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसकी तैयारियों की प्रगति में अपेक्षित गति लाये।

Read More »

समाधान दिवस 6 फरवरी को डेरापुर तहसील में डीएम की अध्यक्षता में होगा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता में किया जा रहा है।

Read More »

मौसम की सेहत में सुधार

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। दांत बजाती सर्दी और घने कोहरे ने राजधानी समेत पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले रक्खा था। कई दिन तो पारा 2-3 डिग्री तक जा पहुंचा था। कोहरे का आलम ये कि आदमी अपने आपको भी न देख पाता था। उस पर तुर्रा ये कि बिजली घंटों तलक गुल, घरों का मेकअप न बिगड़े सो लकड़ी-कोयला जलाने से हर शरीफ शहरी ने दूरी बनाये रक्खी। शहरी नागरिकों की मंशा जानकर सरकार ने भी चैराहों की जगह कागजों पर अकेले 5 करोड़ के अलाव जलवा डाले! वैसे सरकार 30 करोड़ के अलाव सूबे भर में जलवाने व कंबल बटवाने की बात कह चुकी है।

Read More »

2019 का ‘संग-राम’ इसी साल!

लखनऊ मुल्क के वजीर-ए-खजाना जिस समय संसद में 2018-19 का बजट भाषण पढ़ रहे थे ठीक उसी समय राजस्थान और पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की 5 सीटों के नतीजों की गिनती हो रही थी। इधर वित्त मंत्री ने गांव, गरीब, किसान पर सरकारी खजाना लुटाकर अपना भाषण खत्म किया, उधर पाँचों सीटों के नतीजों का एलान हुआ। पूरी पांचों सीटें भाजपा बुरी तरह से हार गई। कांग्रेस के प्रवक्ता ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आज राजस्थान कल पूरा हिंदुस्तान। कुछ ऐसा ही आमार बंगाल में भी सुनने को मिला। यहां यह बताना जरूरी है कि इन उपचुनावों में भाजपा के ‘पोस्टर ब्वाय/स्टार प्रचारक’ नरेंद्र मोदी प्रचार करने नहीं गये थे।

Read More »

तमसा नदी बनी नगर पालिका अकबरपुर की कूड़ेदान

नदी के दोनों मुहाने पर लगा कूड़े का ढेर, रोजाना नदी में 30 टन फेंका जा रहा है कूड़ा
अम्बेडकरनगर, संदीप सिंह। आम जनता के साथ साथ प्रशासनिक उपेक्षा की शिकार हुई पवित्र सलिला तमसा को दाग दार करने पर लोग अमादा है। स्थित यह है कि आज उसका जल आचमन लायक भी नहीं रहा। यह अलग बात है कि इस नदी से तमाम लोगों की श्रद्धा और आस्था जुडी हुई है। इसके बावजूद भी नगर पालिका प्रशासन भी उसकी अनदेखी कर रहा है। देश भर में पौराणिक मान्यता वाली नदियों में सफाई अभियान चलाकर भले ही नदियों को साफ करने का अभियान चलाया जा रहा हो,लेकिन वह अभियान नगरपालिका अकबरपुर के लिए मायने नहीं रखता है।

Read More »