Thursday, November 7, 2024
Breaking News

मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन द्वारा गरीबों को बांटे गए कपड़े

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन द्वारा संस्था की तहसील टीम और कानपुर युवा टीम के तत्वावधान में आज गंगागंज पनकी में दो जगह पर संस्था का मानवता के वस्त्र बैंक कार्यक्रम के अंतर्गत वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 2000 ऊनी कपड़ों का वितरण टीम द्वारा किया गया। संस्था के मंड़ल अध्यक्ष विनोद वर्मा ने पत्नी सहित पधार कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन करके वितरण शुरू कराया। वितरण कार्यक्रम में आम जनमानस ने खास कर बच्चों और बुजुर्गों ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को शांति पूर्ण ढंग से पूरा करवाया।

Read More »

शारीरिक शोषण का आरोप लगाकर महिला व पुत्री ने दरोगा को चप्पलों से पीटा

⇒आरोपी मां बेटी का कर रहा था शारीरिक शोषण
कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर थानाक्षेत्र की रेवना पुलिस चौकी में रविवार सुबह मां-बेटी ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाकर चौकी इंचार्ज को दौड़ा-दौड़ाकर चप्पलों से पीटा। चौकी इंचार्ज ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 6ः30 बजे मूसानगर थाना क्षेत्र के ग्राम लवरसी निवासी एक महिला अपनी युवा पुत्री के साथ रेवना पुलिस चौकी पहुंची। लोगों ने बताया रेवना चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह ने महिला को कमरे के अंदर ले जाकर किसी बात पर लात घूसों से जमकर मारा-पीटा। महिला शोर मचाते हुए कमरे से बाहर आई और फिर मां बेटी ने मिलकर चप्पलों से रेवना चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह को जमकर मारा-पीटा। इस बीच मौका पाकर दरोगा नंगे पैर किसी दूसरे की बाइक से मौके से भाग निकला। घटना के समय मौजूद स्टाफ मूकदर्शक बना तमाशा देखता रहा। महिला ने फोन करके दिबियापुर में तैनात सिपाही पति को भी बुला लिया। आक्रोशित लोगों ने मौके पर पड़ी कुल्हाड़ी से चैकी इंचार्ज की BULLET बाइक की टंकी तोड़ दी और आग लगाकर बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Read More »

चारा लेने गई किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूप नगर में बकरी का चारा लेने गई किशोरी के साथ गांव के दबंग ने दुष्कर्म की कोशिश की। किशोरी के शोर मचाने पर उसने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और मौके से भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रूप नगर निवासी पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को बताया कि उसकी 12 वर्ष की बहन अपनी भांजी के साथ खेतों की ओर बकरी का चारा लेने गई थ। जहां पहुंचे गांव के अरविंद उर्फ लंगड़ा पुत्र शेर सिंह ने मेरी भांजी को 10 रुपये का नोट देते हुए उससे 5 रुपये की गुटकी व 5 रुपये की चॉकलेट लेने के लिए भेज दिया। आरोप है कि इसी बीच मौका पाकर अरविंद ने बहन को पकड़ लिया और उसके साथ गंदी हरकतें करने लगा।

Read More »

पुरानी कारों ने लगाई दौड़ः मालिक हुए सम्मानित

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। पुरानी कार रैली में पुरानी कार प्रेमियों ने आज एनआरआई सिटी से बिठूर गंगा महोत्सव में नानाराव पेशवा स्मारक पार्क तक अपनी कार दौड़ाई जिसमें समस्त प्रतिभागियों को नाना राव पार्क में नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बिठूर गंगा महोत्स व समिति का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजिन प्रति वर्ष कलैंडर के हिसाब से जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक भव्य आयोजन किया जायेगा। जिससे कानपुर की पहचान बनेगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ आई जी कानपुर ने एनआरआई सिटी से झण्डी दिखाकर प्रारम्भ किया, जिसमें 10 कारे थी तथा जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपनी धर्म पत्नी गरिमा व बच्चों के साथ कार में बैठे।

Read More »

अशोक वाटिका में 108 पौधा का किया गया रोपण

⇒महापौर ने इस सराहनी कार्य के लिए सभी को दिया धन्यवाद
⇒हरा भरा क्षेत्र वातावरण में लाता है परिर्वतन- नूतन राठौर
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। भारतीय जैन मिलन शाखा फिरोजाबाद द्वारा जिला अस्पताल में पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें शहर की महापौर शाखा के लोगो जिला अस्तपाल के अधिकारियों द्वारा 108 पौधे लगाकर अस्पताल के वार्तावरण का बदलने का कार्य किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आयी पौधा रोपण कार्यक्रम में महापौर सुश्री नूतन राठौर ने कहा कि आज जो भारतीय जैन मिलन शाखा के पदाधिकारियों जिला अस्पताल के सीएमएस डा0 आर के पाण्डे की टीम द्वारा वार्ड नम्बर एक के पास अशोक वाटिका के रूप में जो पार्क स्थापित करते हुए लगभग 108 पौधो का रोपण विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर किया है। इस से अस्पताल का वार्तावरण बदलेगा।

Read More »

अजीत सिंह पाल नवनिर्वाचित हुए विधायक

कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता। 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन मतगणना स्थल स्टेडियम पर मतगणना का कार्य प्रेक्षक एएन कारनजकार, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एएसपी अरूण कुमार श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन/उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिवशंकर गुप्ता,आरओ/एसडीएम सिकन्दरा, दीपाली कौशिक, परवेज अहमद, राजीव पाण्डेय, मनोज कुमार सिंह की देख रेख में समय से मतगणना कार्य प्रारंभ होकर अनवरत मतगणना कार्य समाप्ति पर सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित पारदर्शी तरीके से मतगणना कार्य सम्पन्न हो गया। मतगणना में 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी सिकन्दरा से युवा अजीत सिंह पाल भारी मतों से विजय रहे। नवनिर्वाचित विधायक ने प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया। डीएम के निर्देशन में पुलिस प्रशासन की देख रेख में नवनिर्वाचित विधायक को उनके गतंव्य/घर तक सकुशल, ससम्मान पहुंचाया गया। 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन के मतदान व मतगणना कार्य को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक, भयरहित व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, जनपदवासियों, प्रत्याशियों व पत्रकार बन्धुओं को हार्दिक सहयोग के लिए बधाई दी है कर्मचारियों के मेहनत, लगन से लोकतन्त्र के महान पर्व 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन में मतदान व मतगणना कार्य को सकुशल सूझ बूझ, पारदर्शी, निष्पक्ष और निर्भीक रूप से सम्पन्न कराने मंे सहयोग दिया है। सभी जनपदवासियों, प्रत्याशियों, एजेन्ट बुद्धिजीवी वर्ग, पत्रकार बन्धुओं ने भी सहयोग दिया है।

Read More »

बिजली की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में आप ने निकाला मशाल जुलूस

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। बीते दिनों प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की कीमतों में की गई बढ़ोतरी से आम जनमानस के जीवन में पल रहे विध्वंसकारी प्रभाव को मुद्दा बनाकर शनिवार को आम आदमी पार्टी की घाटमपुर इकाई ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया। ज्ञात हो कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में डेढ़ गुना की वृद्धि की है। आप का कहना है कि बिजली महंगी होने से ग्रामीण अंचल में किसान कृषि की लागत दोगुनी हो जाने से बेहाल है। वही शहरी मध्यम वर्ग महंगी बिजली के बिलों के कारण अपनी जमा पूंजी खर्च करने को मजबूर है। नगर के बगिया मैदान से शुरू होकर सदर बाजार पहुंचे मशाल जुलूस में सैकड़ों नागरिकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जुलूस का नेतृत्व आप विधानसभा प्रभारी बलवंत सचान और नगर संयोजक अंसार अहमद कर रहे थे। घाटमपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व प्रत्याशी इस्लाम कुरैशी ने भी अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ जुलूस को सफल बनाने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।

Read More »

एसेंट स्कूल में क्रिसमस डे पर बच्चे झूमे

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर स्थानीय एसेंट पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे पर विद्यालय के बच्चों द्वारा क्रिसमस ट्री व झांकी सजाकर तथा नृत्य करके बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस डे व नव वर्ष का आनंद उठाया। इस मौके पर आयोजित अभिभावक शिक्षक मीटिंग में पहुंचे अभिभावकों ने भी कॉलेज के प्रति अपने विचार दर्ज कराए। सफल आयोजन के लिए कालेज प्रबंधतंत्र ने अभिभावकों और बच्चों को नववर्ष की बधाई देते हुए उनका धन्यवाद अदा किया है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक संदीप वर्मा, निदेशक मुकेश कुमार माथुर, शिक्षक नवीन प्रजापति, भूपेंद्र सचान, मनीष बघेल व सोनी सचान तथा कालेज परिवार के लोग मौजूद रहे।

Read More »

किसानो की उपेक्षा बर्दाश्त नही की जायेगी- धर्मसिंह यादव

रजवाहों में पानी नही सफाई के नाम पर करोडो रूपये के बनते है फर्जी बिल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार जनपद के किसानों की उपेक्षा कर रही है सत्ता पक्ष के विधायक होते हुए भी मनीष असीजा को आलू एवं अस्पताल की दुर्दशा पर सवाल खडा करना पड़ रहा है। उक्त बात कहते हुए जिला काॅग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महासचिव, / अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ धर्मसिंेह यादव कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रकाश निधि गर्ग, महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद खाॅन ने एक राय होकर कहा कि तहसील टूण्डला फिरोजाबाद सदर के किसानों की उपेक्षा वर्ष 1989 के बाद से ही होती रही है। दोनो तहसीलों के किसानों की सिचाई माइनर व बरहन माइनर से होती थी फिरोजाबाद माइनर से राजमल गोथूआ से लुहारी फतेहपुर तक के किसानों की सिंचाई 208 क्यूसेक जनल से होती थी जबकि बरहन माइनर से देवखेडा से टीकरी नियामतपुर तक किसानों की सिचाई 192 क्यूसेक जल से होती थी। जैसे कि वर्ष 2012 में जेडाझ़ाल से 34 क्यूसेक जल के लिए हजारों करोडो रूप्ये खर्य होने के बाद भी नगर निगमम फिरोजाबाद के लिए जल आपूर्ति को सकेगी। इस पर भी सवाल खडा है फिरोजाबाद तक को 15 क्यूसेक जल मिलना असंभव है क्यो कि जेडाझाल से गांव भकार से पहले जमीन नीची है जबकि गांव भकार पर उससे आगे जमीन ऊॅची है इसकी अनदेखी की गई है।

Read More »

हेलमेट पहन कर बाइक सवारों को किया जागरूक

कानपुरः जन सामना संवाददाता। आज समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वावधान में दो पहिया वाहन सवारों को हेलमेट पहन के वाहन चलाने के हेतु जागरूक करने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन फूलबाग चौराहे पर किया गया। संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा ने बताया कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट न पहनने वाले चालकों को जागरूक करने के लिए आज संस्था ने नया तरीका अपनाया जिसके अंतर्गत संस्था सदस्यों ने स्वयं हेलमेट पहन कर बाइक सवारों को रोका और हेलमेट न पहनने वाले बाइक सवारों को पर्चे दे कर हेलमेट पहनने का निवेदन किया। यदि बाइक पर दो लोग सवार हैं तो दोनों को ही हेलमेट पहनना है। इस बात की जानकारी भी दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बार एसोसिएशन के मंत्री एड. संतोष सिंह उपस्थित रहे। मंत्री एड. संतोष सिंह ने पनाह संस्था की पहल को सराहा और कहा कि यदि प्रत्येक दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाए तो मार्ग दुर्घटना में होने वाली मृत्यु का प्रतिशत कम हो जाएगा।
प्रमुख रूप से संस्था अध्य्क्ष एड.समीर शुक्ला,ए.के.सिंह,सोनू पाण्डेय, ऋषभ दीक्षित, विजय यादव, अजय शर्मा, प्रियांशू अवस्थी, रजत अवस्थी, मोनू अग्रवाल, एड.सुजीत तिवारी आदि उपस्थित थे।

Read More »