Thursday, November 7, 2024
Breaking News

पत्रकारिता रत्न से सम्मानित किए गए पत्रकार

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। गणेश शंकर विद्यार्थी के 127 वें जन्म दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता शोध केन्द्र, आवास विकास, हंसपुरम्, नौबस्ता, कानपुर में पत्रकारिता संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आज आयोजन हुआ, जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों को गणेश शकंर विद्यार्थी पत्रकारिता रत्न (स्वर्ण पदक) से सम्मानित किया गया।
गणेश शंकर विद्यार्थी के 127 वें जन्म दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता शोध केन्द्र, आवास विकास, हंसपुरम्, नौबस्ता, कानपुर में आयोजित पत्रकारिता संगोष्ठी में ज्योतिष योग मासिक पत्रिका के संपादक व भारतीय ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष पं. के.ए. दुबे पद्मेश ने विद्यार्थी जी को पत्रकारिता का पुरोधा बताते हुये कहा कि जो लोग गणेश जी व उनके प्रताप अखबार को नहीं जानते वे पत्रकार कहलाने योग्य नहीं हैं। विद्यार्थी जयंती पर प्रातः पत्रकारों ने गणेश चैक में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More »

सड़क हादसे में एक युवक की मौत पांच लोग घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव राजपुर के समीप दो बाइकों की आपसी भिडन्त में एक युवक की मौत हो गयी। वही पांच लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखा गया है।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव बिठवारा निवासी 38 वर्षीय उमेंश कुमार पुत्र लाल्लू, 18 वर्षीय कौशल पुत्र रामबाबू, 20 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र मुकेश के साथ बाइक पर सवार होकर कही जा रहा था।

Read More »

अमन कमेटी ने किया शान्तिपूर्ण मतदान कराने में योगदान

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश अमन कमेटी के पदाधिकारियों ने शान्ति सद्भाव बनाये रखने हेतु पोलिंग बूथों पर भ्रमण किया गया। जिसमें हमसफर मैरिज के बूथों पर तैनात सिपाही ने पानी की मांग की। जिसको कमेटी ने तुरन्त पेयजल व्यवस्था करवाई तथा क्षेत्र के सभी बूथों रहमानियां इंटर काॅलेज, सुपर स्टार मैरिज होम, एकता पब्लिक स्कूल, रियाज पब्लिक स्कूल, मदरसा बसिया, मुस्लिम पब्लिक स्कूल व अन्य बूथों पर भ्रमण किया गया और लोगों से शान्तिपूर्ण मतदान करने की अपील की गयी।

Read More »

अमेरिका में गूंजी कांच उद्योग की समस्यायें

फिरोजाबाद के अर्पित चतुर्वेदी ने दिया प्रजेंटेशन
कहा-प्रदूषण से जुड़ी चुनौतियों के विकल्प भी बताये
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। कांच उद्योग से जुड़ी समस्याओं को अर्पित चतुर्वेदी ने अमेरिका कार्नेल यूनिवर्सिटी से उठाया। उन्होंने किस तरह समस्याओं से उबर कर विकास के पथ से जुड़ने पर मंथन किया। अर्पित ने वहां इस विषय पर प्रजेंटेशन भी दिया।
अर्पित फिरोजाबाद निवासी उद्योगपति अतुल चतुर्वेदी के बेटे हैं। कार्नेल इंस्टीट्यूट फाॅर पब्लिक, यूएसए में अर्पित कार्नेल पाॅलिसी रिव्यू के एडिटर इन चीफ हैं। पिछले कुछ महीनों से उन्होंने फिरोजाबाद ग्लास इंडस्ट्री से संबंधित परेशानियां, उसका अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में भविष्य दर्शाया। इसके साथ ही शहर के प्रदूषण से जुड़ी हुयीं चुनौतियों के विषय में व्यापक अनुसंधान के बारे में बताया।

Read More »

नगर निकाय का चुनाव आजनगर निकाय का चुनाव आज

लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। लालगंज नगर में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये होने वाले मतदान में कुल 22 प्रत्याशियों ने जीत के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनावी बिगुल बजते ही कस्बे की गलियों एवं मोहल्लों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के पांच सालों में कार्य करने के वादों के साथ प्रचार टोलियों के माध्यम से जोरर आजमाइश करते दिखायी पड़े। लालगंज के अध्यक्ष पद का ताज किसके सिर चमकेगा ये तो आने वाले 1 दिसम्बर को ही पता चलेगा। नगर पंचायत की सीट पर कब्जा जमाने के लिये अपनी पूरी ताकत एवं प्रतिष्ठा के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके है।

Read More »

धधक रहीं अवैध शराब की भट्टियां, धड़ल्ले से बिक रही शराब

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। खीरों थाना क्षेत्र के कई गांवो मे खुले आम शराब माफिया द्वारा अवैघ कच्ची शराब बनायी जा रही है जिनकों संरक्षण स्थानीय पुलिस दे रही। इतना ही नही इसे बेचने के लिये खुले आम गांवो की बाजारो मे बेचा जा रहा है वही स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है पुलिस अपना कोरम पूरा करने के लिये कभी कभी किसी को शराब की धाराओ मे पाबन्द कर अधिकारियो की थपथपी ले लेते है वही क्षेत्र मे बन रही शराब से पियक्कड़ों की संख्या भी बढ रही है इतना ही नही शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग भी करते है लेकिन पुलिस शराबी कह कर छोड़ देती है।
बताते चलें कि क्षेत्र्र के कलुआ खेडा, मोहनपुर, अजीतपुर, जोगापुर, महरानीगंज, आदि दर्जनो जगहो पर बेशुमार अवैध कच्ची शराब की भट्टियां धधक रही है लेकिन स्थानीय पुलिस अपना हिस्सा ले लेती है वहीं कभी-कभी आबकारी टीम भी आती है तो भी ये भट्टियां नही पकड़ी जाती है क्या़ें ?

Read More »

लोकार्पण व सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

दादरीः जन सामना ब्यूरो। हरियाणा राज्य की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर निर्मला स्मृति साहित्यक समिति द्वारा हरियाणा के चरखी दादरी में ‘अंतरराष्ट्रीय परिदृश्यः अनुवाद और शिक्षण,‘ पुस्तक -जय रक्तवीर,पत्रिका- शोध मंजूसा लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिष्ठित साहित्यकार यशपाल निर्मल व केवल कुमार केवल मुख्यअतिथि मंचासीन रहे। इसी कार्यक्रम में यशपाल निर्मल ने अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय सेमीनार में देश भर से साहित्यकार, अनुवादक, बुद्धीजीवीओं ने भाग लिया। जिनमें प्रो. पूरन चंद टंडन, दिल्ली, डा कृष्णा आचार्य, बीकानेर, डा कमल किशोर नागपुर, घोड़पड़े पद्माकर, पूणा, डा पवना कुमारी, चेन्नई, डा संजय चैपड़ा, कोल्हापुर, जगत सिंह हुड्डा, डा. अंजंना सैनी, डा. मान सिंह, प्रो शाम लाल कौशल, ड सुरेश सिंघल, डा. विकास, डा. सुभाष आसरा, डा. मधुकांत, डा कैलाश चंद शर्मा, कैप्टन राम भगत, लक्ष्मी नारायण, विश्वेश्वर दयाल, डा. बसंत वंसल, डा नरेश सिहाग, ज्योति स्वरूप और प्रो नरेश मिश्रा हैं, इनके साथ ही काव्य संग्रह – संघर्ष पथ के लिए मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार) को निर्मला युवा साहित्य सर्जन सम्मान – 2017 प्रदान किया गया।

Read More »

20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होगा बिठूर महोत्सव

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में मुख्य मंत्री के विशेष निर्देश से बिठूर महोत्सव का भव्य आयोजन 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक जिसकी थीम 1857 क्रान्ति शौर्य एवं गंगा तटीय संस्कृति होगी। 5 दिवसीय कार्य्रकम में गंगा आरती, संस्कृतिक कार्य्रकम, लोक संस्कृति, शिल्प हाट, कृषि प्रदर्शिनी, विन्डेज कार रैली एवं फूड मेला आदि के कार्य्रकम भी समायोजित किया गए है और पूरी संभावना है कि प्रदेश के मुख्य मंत्री इस कार्य्रकम का उदघाटन करेंगे। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी0 के0 महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित बिठूर महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों का निर्धारण करते हुए समन्वय सचिव नीरज श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि बिठूर महोत्सव को राष्ट्रीय कलैंडर में आने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय में प्रस्ताव तत्काल भिजवाए। उन्होंने ने यह भी निर्देशित किया कि इस महोत्सव के सम्पूर्ण आयोजन का कार्य भार अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को सौपा गया हैं। इसके साथ ही बिठूर टाउन एरिया के अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि वह विशेष तौर घाटों की तथा बिठूर परिक्षेत्री की सफाई पर विशेष ध्यान दें। मण्डलायुक्त ने बताया कि बिठूर में नानाराव स्मारक प्रांगण में 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक विकास प्रदर्शनी, 1857 क्रान्ति की यात्रा प्रदर्शनी, शिल्प हाट / मेला , गंगा आरती के कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित होंगे। इसके साथ ही 20 दिसंबर को बिठूर में ही नाना राव प्रांगण में ही संगीतमय एकल नाट्य प्रस्तुति शेखर सेन मुंबई द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। 21 दिसंबर को उत्तर मध्य संस्कृतिक केंद्र इलाहबाद द्वारा नाना राव पार्क बिठूर प्रांगण में ही लोक कला गदका मार्शल आर्ट पंजाब का प्रदर्शन होगा और उसके बाद ही भजन संध्या का प्रस्तुतिकरण अनुराधा पोडवाल द्वारा किया जायेगा।

Read More »

भाजपा महानगर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

थाना प्रभारी ने घटना को राजनैतिक बताते हुए जांच के दौरान झूठ पाने की बात कही
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के भाजपा महानगर अध्यक्ष पर विगत रात्रि में अज्ञात लोगो ने फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला किया। घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच की। उक्त सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने मामले कां राजनैतिक बताते हुए घटना को झूठा पाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के पैमेश्वर गेट निवासी भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने सूचना दी कि विगत रात्रि में घर पर अज्ञात लोगो ने फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला किया। उसी दौरान मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच की। महानगर अध्यक्ष की माने तो विगत रात्रि में चुनाव कार्यालय को बन्द करते हुए रात्रि में ज बवह आर्दशनगर गली नम्बर 13 निवास पर पहुचे उसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज आयी। घटना से पूर्व वह अपने दरवाजे का ताला लगा चुके थे। जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नही हो सकी। फिलहाल थाने में अभी कोई तहरीर नही दी है।

Read More »

नगर अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 129305 मतदाता

कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो। जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के तहत तृतीय चरण के चुनाव में बुधवार को 7ः30 बजे से वोट डाले जायेंगे। जिसमें 2 नगर पालिका व 7 नगर पंचायत के अध्यक्ष पद तथा जनपद के समस्त नगरीय निकायों के सभासद प्रत्याशियों के भाग का फैसला होगा। 114 नगर अध्यक्ष व सभासद के लगभग 7 सैकड़ा प्रत्याशियों का फैसला 68064, पुरूष मतदाता 61241 महिला मतदाता कुल 129305 मतदाता उक्त प्रत्याशियों का मतदान कर उनके भाग्य का फैसला करेंगे।

Read More »