कानपुरः जन सामना ब्यूरो। गणेश शंकर विद्यार्थी के 127 वें जन्म दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता शोध केन्द्र, आवास विकास, हंसपुरम्, नौबस्ता, कानपुर में पत्रकारिता संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आज आयोजन हुआ, जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों को गणेश शकंर विद्यार्थी पत्रकारिता रत्न (स्वर्ण पदक) से सम्मानित किया गया।
गणेश शंकर विद्यार्थी के 127 वें जन्म दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता शोध केन्द्र, आवास विकास, हंसपुरम्, नौबस्ता, कानपुर में आयोजित पत्रकारिता संगोष्ठी में ज्योतिष योग मासिक पत्रिका के संपादक व भारतीय ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष पं. के.ए. दुबे पद्मेश ने विद्यार्थी जी को पत्रकारिता का पुरोधा बताते हुये कहा कि जो लोग गणेश जी व उनके प्रताप अखबार को नहीं जानते वे पत्रकार कहलाने योग्य नहीं हैं। विद्यार्थी जयंती पर प्रातः पत्रकारों ने गणेश चैक में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता शोध केन्द्र, आवास विकास, हंसपुरम्, नौबस्ता, कानपुर में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों में जसवंत सिंह ‘जनमेजय‘ (नयी दिल्ली), रतीश त्रिवेदी (लखनऊ), सुरेश पाण्डेय-अर्थसंसार, राज कुमार सिंह दैनिक आज, फैयाजुल हसन सिद्की-संपादकः खुशनवा-ए-शान, डाॅ. अनिल कटियार संपादक-रोजगार रिक्तयाॅ, डाॅ.रामनाथ-पूर्व कुलपति, डाॅ. गीता चैहान संपादक-ज्योति मधुरिमा, अपर्णा शुक्ला संपादक – वामा समाचार, मधुकर राव मोघे उपसंपादक-स्वतंत्र हित, प्रदीप वर्मा संपादक-मेघालक्ष्मी, राजेश कुमार बाजपेयी संपादक-उड़न तश्तरी, अवधेश मिश्रा-संपादक, भावना सम्राट, सर्वोत्तम तिवारी-ब्यूरोचीफ अवधनामा, को गणेश शकंर विद्यार्थी पत्रकारिता रत्न (स्वर्णपदक) से सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वतंत्र पत्रकारों में किशन चंदेल, गोपाल गुप्ता, मुकेश शुक्ला, संजय बहल, आकाश शर्मा, डी. सी. बाजपेयी, देव कुमार, जयंती शुक्ला को गणेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुभाष मिश्र, गिरीश त्रिपाठी, श्याम दीक्षित, विपिन गुप्ता, एम.बी. सिंह, राहुल कश्यप आदि उपस्थित थे।