रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सोमवार को रायबरेली जनपद में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के कुशल नेतृत्व में आगामी निकाय चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य सलोन तहसील के टाउन एरिया परसदेपुर तथा टाउन एरिया नसीराबाद में उप जिलाधिकारी सलोन श्रीराम सचान के दिशा निर्देश पर संजय कुमार शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली के संरक्षण में संचालित विद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर सभी मतदाताओं को आगामी 29 नवंबर को अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन एवं संयोजन एस0एस0 पांडे प्रधानाध्यापक एवं रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा द्वारा किया गया। टाउन एरिया परसदेपुर मैं रैली को एसडीएम सलोन श्रीराम सचान द्वारा रवाना करते हुए मतदाताओं से अपील की सभी मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग कर राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें। टाउन एरिया परसदेपुर में लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल तथा जूनियर हाईस्कूल परसदेपुर बच्चों ने जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां हम सब ने ठाना है शत प्रतिशत मतदान कराना है । पहले मतदान फिर जलपान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
Read More »मतगणना तिथि नजदीक आते ही बढ़ रहीं धड़कनें
मतपेटियों की कड़ी सुरक्षा व निगरानी
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय चुनावों के पहले चरण में गत 22 नवम्बर को जिले में नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद पदों के लिये हुए मतदान के बाद अब सभी की निगाहें आगामी 1 दिसम्बर को आने वाले चुनाव परिणाम पर टिक गई हैं और सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत हार के दावों को लेकर चर्चायें कर रहे हैं वहीं मतगणना स्थल एमजी पाॅलीटेक्निक में मतपेटियों को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखकर मतगणना की तैयारियां की जा रही हैं।
जनपद में दो नगर पालिकाओं हाथरस व सिकन्द्राराऊ के अलावा जिले की 7 नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद पद हेतु मतदान के बाद गली-गली व चैराहे-चैराहे तथा चाय व पान की दुकानों पर सुबह-शाम समर्थकों द्वारा कयासबाजी करने के साथ अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे किये जा रहे हैं। और हार जीत को लेकर आपस में शर्त भी लगा रहे हैं। मतगणना को लेकर अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने एजेण्ट नियुक्त करने हेतु मतगणना प्रपत्र आदि तैयार कराये जा रहे हैं तथा चुनाव परिणाम की तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों की धुकधुकी बढती जा रही है लेकिन चर्चाओं व कयासबाजी पर आगामी 1 दिसम्बर को जहां विराम लग जायेगा वहीं यह भी पता लग जायेगा कि जनता द्वारा किसके सिर पर ताज पहनाया गया है।
शक्ति डिग्री कॉलेज में हुआ रक्तदान
कानपुर, शीराजी। घाटमपुर क्षेत्र स्थित श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाकाहरी में एनसीसी दिवस पर संचालित एनसीसी कैडेट्स के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन आई एम ए कानपुर के सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें रक्तदान शिविर लगाया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर के सहयोग से कार्यक्रम किया गया। रक्तदान शिविर में सबसे पहले कॉलेज के प्रबंधक विनय त्रिवेदी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन तथा प्राचार्य डॉ भावना शर्मा के द्वारा रक्तदान किया गया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स के अलावा कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी रक्तदान करके खून की कमी से जूझ रहे मरीजों को खून की जरूरत को देखते हुए अपना खून उपलब्ध कराने का काम किया है। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने बताया कि वर्ष के नवंबर माह के चैथे रविवार को एन सी सी दिवस मनाया जाता है जिसके चलते इस विद्यालय के द्वारा आई एम ए के सहयोग से जो रक्तदान किया गया वह किसी मजबूर व्यक्ति के काम आ सकेगा। इस कार्यक्रम में जिन छात्र छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया वह बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आई एम ए के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण कटियार ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और इसे 18 वर्ष की आयु से लेकर 65 वर्ष तक के लोग बखूबी कर सकते हैं तथा रक्तदान करके मरणासन्न लोगों की जान बचा सकते हैं।
Read More »नगर निकाय चुनाव 2017 कल
विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की जारी रही जोरआजमाइश
व्हाट्सअप व फेसबुक पर करते रहे गुपचुप तरीके से वोट देने की अपील
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निकाय चुनाव 2017 कल है। सुबह साढ़े सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा। हालांकि प्रचार का शोर सोमवार को थम गया, इसके बावजूद विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की गुपचुप जोरआजमाइश जारी है। कोई व्हाट्सअप पर संदेश भेज उसे वोट देने की अपील कर रहा है तो कोई फेसबुक पर। इसके अलावा गली-मौहल्लों में क्षेत्र के संभ्रान्त लोगों संग बैठक कर भी वोटों के धुव्रीकरण का प्रयास जारी है।
बेशक चुनाव प्रचार थम गया है पर प्रत्याशियों का अभी भी प्रयास बरकरार है कि गेंद उनके खेमे में हो। इसके लिये कोई झाड़ू लगाने की तो कोई कमल खिलाने की तो कोई पंजा पर मुहर लगाने की तो कोई साइकिल को चुनने की व्हाट्सअप, फेसबुक पर बात कर रहा है।
एसेंट स्कूल में चला जनजागरूकता अभियान
कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित शिक्षा की अग्रणी संस्था एसेंट पब्लिक स्कूल में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता जन जागरूकता हेतु चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 9 तक के छात्र छात्राओं की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जिस में निबंध लेखन और वाद विवाद हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में हुआ राष्ट्रीय एकता धर्मनिरपेक्षता विरोधी सांप्रदायिकता प्रधानमंत्री द्वारा 15 सूत्री कार्यक्रम भाषाई सौहार्द कमजोर वर्गों का उत्थान सांस्कृतिक एकता महिलाओं का सम्मान व पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर बच्चों ने अपने-अपने विचार पेश किए। इस मौके पर पीटीआई भूपेन्द्र सचान द्वारा राष्ट्रीय एकता व कौमी एकता की महा शपथ विद्यालय में दिलाई गई। विद्यालय प्रबंधक संदीप वर्मा, निदेशक मुकेश कुमार माथुर कार्यक्रम में मौजूद रहे। संचालन संगीत एवं कला शिक्षक नवीन प्रजापति और सोंनी सचान द्वारा किया गया।
Read More »आधे अधूरे इंतजामों में होगा मतदान
ऊॅचाहार, रायबरेली। अध्यक्ष व सभासद के लिये बनाये गये बूथों मे आधू अधूरे इंतजाम है जिसमे ऊंचाहार नगर मे 29 नवंबर को मतदान को लेकर तैयारियों पर यदि एक झलक डाला जाये तो यहां पर 10 वार्डों मे 13 बूथ है कुल मतदाता 9372 है। जिनको मतदान करने के लिये डिग्री कालेज ऊंचाहार; प्राथमिक व पूर्वमाध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद; पूर्वमाध्यमिक विद्यालय नगर पंचायत को बूथ बनाया गया है। जिसमे बिजली व्यवस्था पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर पंचायत को छोडकर यदि देखा जाये तो अन्य बूथों पर नल खराब है या तो नल दूषित जल दे रहे है बिजली व्यवस्था से लेकर सुलभ शौंचालय तक प्रयोग हित मे नही है जहां पर गंदगी का अंबार है।
Read More »वरिष्ठ पत्रकार श्याम बैनवाल को दी श्रद्धांजलि
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। साहित्य विकास मंच द्वारा किला गेट चक्रधारी बगीची के पास स्थित मंच कार्यालय कमल आर्ट पर वरिष्ठ पत्रकार व नगर केसरी के सम्पादक स्वर्गीय श्याम बैनवाल की आज प्रथम पुण्यतिथि पर भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष डा. ओमप्रकाश शर्मा द्वारा की गई।
स्मृति श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारम्भ स्व. श्याम बैनवाल के छविचित्र पर माल्यार्पण से हुआ। मंच संरक्षक साहित्यसेवी थानसिंह कुशवाहा द्वारा उनके सामाजिक-साहित्यिक कार्यो का वर्णन करते हुए अपनी संस्मरणात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका संदेश था मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान होता है और स्व. बैनवाल इसी भावना से समर्पित होकर समाजसेवा का कार्य करते रहे आज उनकी यादें हमें उनका एहसास करा रही है। सार्वजनिक जीवन जीने वाले कार्यकर्ता थे इसलिए उनके अधूरे कार्य पूर्ण किये जायेंगे। मंच महामंत्री जयप्रकाश शर्मा ने स्व. बैनवाल को कर्म योगी पत्रकार बताया। वे अपने पत्रकारिता के द्वारा हाथरस को हरित स्वच्छ हाथरस बनाने की मुहित अंतिम समय तक चलाते रहे। उन्हें सर्वज सम्मान प्राप्त था। आज उनकी भीगी यादें हम सभी के दिलों में है।
वरिष्ठ कवि रामभजनलाल सक्सैना ने अपनी कविता-श्याम बैनवाल के दर्शन से होता था। भावों में, कवि प्रदीप पंडित-बैनवाल जी हमेशा याद किये जायेंगे। पैदा उमंग, उत्साह, प्रेम, सद्भाव-समरता और प्यार। इसलिये हम सभी आये यहां उनके सम्मान में। श्रद्धांजलि समारोह में मास्टर दिनेशचन्द्र, मुन्नालाल शर्मा, डा. देशराज सिंह, राधारमन एसटीडी, सतीश तिवारी, कादिर पहलवान सहित बैनवाल के परिजन सोहन बैनवाल, हृदेश चैटाला, पुत्र सुनील बैनवाल, मनोज बैनवाल, नवनीत बैनवाल, त्रिलोकी बैनवाल, बेजू बैनवाल, अजयराज, बिरजो चारली, चमन बैनवाल, जयप्रकाश शास्त्री, शंकरलाल चैहान द्वारा अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
रोडाबेटर से कट कर युवक की दर्दनांक मौत
इटावाः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के इटावा जिला के थाना ऊसराहार के छिरयाहार में एक 13 वर्षीय बालक की रोडाबेटर से कट कर दर्दनांक मौत हो गई। मनीष कुमार पुत्र करन सिंह जाटव होम सिंह के ट्रैक्टर पर मजदूरी का कार्य करता था। मनीष कुमार सुबह अपने घर से ट्रैक्टर थ्रेसर पर मजदूरी के लिए अपने घर से निकला था, लेकिन जब उसे काम नहीं मिला, तो वह अपने चचेरे भाई के साथ ट्रेक्टर पर जुताई के निकल गया। खेत में ट्रैक्टर से रोडाबेटर से जुताई हो रही थी तो मनीष कुमार ट्रैक्टर पर बैठने के लिए रोडाबेटर से ट्रेक्टर पर चढ़ा, लेकिन मनीष का पैर फिसल जाने से वह रोडाबेटर में फस गया और दर्दनांक मौत हो गई।
घटना की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक के बाबा राकेश कुमार ने 100 नंबर पर फोन किया गया, तब जाके घटना स्थल पर पुलिस पहुंची।
दून पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई नृत्य की कार्यशाला
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज शास्त्रीय नृत्य विशेषज्ञों देवेन्द्र शर्मा (कत्थक), हिमांशु महापत्रा (ओडिसी), मधु सिंह (भारतनाट्यम) को आमंत्रित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शरदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता खरे ने ‘इको फ्रेण्डली’ पौधा भेंट कर नृत्य विशेषज्ञों का स्वागत किया। तत्पश्चात देवेन्द्र शर्मा ने कत्थक नृत्य स्टेप करके उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। उसके बाद हिमांशु महापत्रा ने ओडिसी नृत्य के महत्व को समझाया। तदोपरांत मधु सिंह ने भी भरत नाट्यम स्टेप करके नृत्य की विशेषता बताते हुए उसकी उपयोगिता के बारे में भी बताया। बच्चों ने भी विभिन्न प्रकार के नृत्य सम्बंधी प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। आगे बच्चों को समझाते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि आज कल लोग शास्त्रीय नृत्य से पाश्चात्य नृत्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं। जिस कारण आज कल शास्त्रीय नृत्य का प्रभाव कम दिखाई दे रहा है जबकि हमारी संस्कृति में शास्त्रीय नृत्य का बहुत महत्व है।
…..और जब फरियाद लेकर पहुंची युवती को दिल दे बैठे डीएम साहब
रायबरेलीः राहुल यादव। उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ के विवाद के बाद चर्चा में आये गाजीपुर के पूर्व डीएम संजय खत्री वर्तमान जिलाधिकारी रायबरेली एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल राजस्थान के जयपुर निवासी संजय खत्री 2010 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। गाजीपुर निवासी युवती विजय लक्ष्मी से उनकी मुलाकात पढ़ाई के दौरान दिल्ली में हुई थी।
गाजीपुर से इंटर की पढ़ाई के बाद विजय लक्ष्मी सिविल सर्विसेज की तैयारी करने दिल्ली गई थी। जिस क्लास में विजय लक्ष्मी जाती थी, वहीं संजय खत्री भी परीक्षा की तैयारी में लगे थे। विजय लक्ष्मी परीक्षा में सफल न होने के कारण वापस गाजीपुर लौट आईं जबकि संजय कुमार खत्री सिविल सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ट्रेनिंग में चले गए। बाद में संजय की पोस्टिंग कई इलाके में हुई।
2017 में संजय खत्री की पोस्टिंग गाजीपुर में हुई, जहां विजय लक्ष्मी अपनी फरियाद लेकर एक दिन ऑफिस पहुंची थी। सात साल के बाद हुई इस मुलाकात ने अचानक पुरानी यादें ताजा कर दी और यह मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ दिन पहले ही संजय खत्री का गाजीपुर से रायबरेली तबादला कर दिया, मगर इस बीच भी मुलाकात का सिलसिला जारी रहा।