Thursday, November 7, 2024
Breaking News

साहित्यकार शायर मंगल नसीम को भारतेंदु हरिश्चंद 2017 नवाजा गया

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ने अपना चतुर्थ अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव रविवार 19 नवम्बर की सुबह प्रातः 9 बजे से पी.के. रोड, रेलवे अधिकारी क्लब, नई दिल्ली-1 में श्री जितेन्द्र निर्मोही (वरिष्ठ साहित्यकार, कोटा राजस्थान) जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ इंदु शेखर थे। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में प्रो. सरन घई (अध्यक्ष विश्व हिंदी संस्थान, कनाड़ा) एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाज सेवी डॉ अशोक मैत्रेय, हरिसुमन बिष्ट वरिष्ठ कथा एवं उपन्यासकार (सचिव ,भोज पुरी अकादमी दिल्ली), डॉ देवनारायण शर्मा (अध्यक्ष देशज हिंदी समिति ), डॉ रमा दिवेदी (वरिष्ठ साहित्यकार हैदराबाद एवं डॉ राम कुमार चतुर्वेदी, कवि एवं व्यंग्यकार (मध्य प्रदेश )उपस्थित हुए !
सभा में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र के समुख दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरान्त सरस्वती वंदना सरस्वती पुत्री मंजू वशिष्ठ ने अपने मधुर कंठ से की। अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान मंच के पदाधिकारियों रामकिशोर उपाध्याय, त्रिभुवन कौल, सुरेशपाल् वर्मा, श्वेताभ पाठक, अकेला ईलाहाबादी और ओमप्रकाश शुक्ल द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर किया गया, इसके उपरान्त मंच के महासचिव ओम प्रकाश शुक्ल ने मंच की गत एक वर्ष की साहित्यिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ‘ वर्तमान में साहित्य एवं साहित्यकार तथा ‘कविता के समक्ष वर्तमान की चुनौतियों ‘ पर एक परिचर्चा आयोजित की गई जिसमें कई वरिष्ठ साहित्यकार डा. पुष्पा जोशी, प्रमिला आर्य, डा,अतिराज सिंह, त्रिभवन कौल देश ने अपने विचार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने मंच के कार्य की भूरी भूरि प्रशंसा की। इस सुअवसर पर ओमप्रकाश शुक्ल द्वारा रचित काव्य पुस्तक ‘गांधी और उनके बाद’ एवं मँच की स्मारिका ‘उत्कर्ष की ओर (वार्षिकी 2016-2017 )का विमोचन भी सभा में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।

Read More »

मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 नवम्बर को

कानपुर देहात:जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) केदारनाथ सिंह ने बताया कि पंचायत एवं नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल एवं शांन्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पोलिंग पार्टी में लगाये गये मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अकबरपुर हिन्दी भवन में 23 नवम्बर 2017 को दोनो पालियों में प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9ः30 से 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है तथा 24 नवम्बर 2017 को प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9ः30 बजे से 12ः30 बजे तक तथा छूटे हुए मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 24 नवम्बर 2017 को अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया है।

Read More »

समाज का पुश्तैनी कार्य-उसका जातीय सम्बोधन नही-श्याम साधु

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। किसी भी मानव समाज का पुश्तैनी कार्य उस समाज का जाति सम्बोधन होना, उसके कार्य को अपमानित करता है जबकि कोई भी कार्य छोटा-बड़ा नही होता है। उक्त विचार पर्यावरण एवं पशु सेवी श्याम साधु ने प्रान्तीय संयोजिका श्रीमती मंजू सिंह (काकुस्थ) नाम देव महा सभा उत्तर प्रदेश (रजिस्टर्ड) के निवास पर उनकी चित्रकूट यात्रा के पूर्व उन्हें और सम्पूर्ण नामदेव समाज को षुभकामनाएं देने उनके निवास पधारे। इस अवसर पर प्रान्तीय संयोजिका मंजू सिंह (काकुस्थ) ने अपने निवास के एक हाल को संत शिरोमणि हाल को घोषित कर श्री श्याम साधु से फीता कटवाकर उद्घाटन किया। श्याम साधु ने यह भी कहा कि जीविको पार्जन हेतु किये गये कार्य को जातीय सम्बोधन बनाना अशिक्षित एवं विकृति मानसिकता का द्योतक है।

Read More »

विद्यालय की समस्या से सीडीओ को कराया अवगत

सलोन, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विद्यालय की समस्या से सीडीओ को अवगत कराते एस0एस0पाण्डेय सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ में बच्चों को बैठने के लिए उत्पन्न समस्या के निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे के समक्ष समस्या रखते हुए कहा कि विद्यालय में 5 कक्षाएं संचालित है। लेकिन शिक्षण कार्य हेतु मात्र दो ही कक्ष है इन्हीं दोनों कमरों में पांचों कक्षाएं संचालित की जा रही है जिसके कारण बच्चों को टिकाऊ एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने में समस्या उत्पन्न हो रही है विद्यालय भवन के चारों तरफ गांववासी के अपने निजी खेत खलिहान होने के कारण कोई भी किसान अतिरिक्त कक्षा निर्माण हेतु जमीन देने को तैयार नहीं जबकि विद्यालय के खाते में पूर्व से एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण की धनराशि पड़ी है प्रधानाध्यापक ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा छत पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने की अनुमति नहीं मिल सकती ऐसी दशा में यदि छत के ऊपर सीमेंट की चादर डालकर शिक्षण कार्य की अनुमति प्रदान कर दी जाए तो बच्चों को टिकाऊ एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकेगी प्रधानाध्यापक द्वारा दिए गए प्रस्ताव का समर्थन ग्राम प्रधान हरिमोहन के साथ साथ एसएमसी अध्यक्ष रामचंद्र सदस्य रमेश कुमार गौर सहित अन्य सदस्यों एवं अभिभावकों ने मुख्य विकास अधिकारी बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए छत पर सीमेंट चादर डालने की अनुमति प्रदान करने का निवेदन किया

Read More »

डीह ब्लाक अध्यक्ष ने फीता काट कर किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत परशदेपुर से अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्यासी हाजी अब्दुल कय्यूम खान ने चुनाव संचालन हेतु कार्यालय खोला जिसका उद्घाटन विधान सभा प्रभारी रजवाड़ी प्रसाद डीह ब्लाक अध्यक्ष फूलचन्द्र ने फीता काट कर उद्घाटन किया। विधान सभा प्रभारी ने कहा कि ये हाजी कय्यूम की जीत नही कांग्रेस की जीत होगी सभी कार्यकर्ता तन मन से प्रचार में लग जाये और भारी मतो से विजयी बनाये।

Read More »

कर्पूरी ठाकुर विचार मंच की कार्यकारिणी की मासिक बैठक सम्पन्न

रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। कर्पूरी ठाकुर विचार मंच की कार्यकारिणी की मासिक बैठक इंदिरा नगर रायबरेली गिरजाशंकर महामंत्री के निवास स्थान पर हुई। जिसमें दिनांक 24 एक 2016 को विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह सूर्या होटल रायबरेली में मनाया जाने हेतु निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बड़े अथक प्रयास के बाद कर्पूरी ठाकुर का सार्वजनिक अवकाश तत्कालीन शासन सत्ता द्वारा स्वी.त किया गया था परंतु खेद का विषय है कि वर्तमान शासन सत्ता द्वारा उक्त महापुरुष जिसे जननायक की उपाधि प्राप्त हो चुकी है की जयंती रद्द कर दिया गया।

Read More »

इन्दिरा गांधी का जन्म दिवस मनाया

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी का शताब्दी जन्म दिवस समारोह इंदिरा पार्क रवि कुंज पर धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा इंदिराजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व कांग्रेस जनों ने पुष्प अर्पित किए।
शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि इंदिरा गांधी जी के पांच सूत्र दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कड़ी मेहनत, दृढ़ निश्चय, अनुशासन यदि यह पांच सूत्र आज प्रत्येक कांग्रेसी अपना ले तो नगर पालिका चुनावों में किसी भी वार्ड से कांग्रेस नहीं हार सकती।

Read More »

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

रायबरेलीः राहुल यादव। विकास खण्ड अमावां ग्राम बूढनपुर में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर रंगोली, स्वच्छता रैली व सामूहिक साफ सफाई अभियान चलाया गया जो मंचितपुर विद्यालय से होकर गांव की गलियों में किया गया। इस अवसर पर खण्ड प्रेरक शरद चन्द्र तिवारी ने कहा की ग्रामवासी स्वच्छता में सहयोग करेगे तो विकास की विभिन्न योजनाओं से सन्तृप्त कराया जायेगा। ग्राम प्रधान सूर्यभान सिंह ने ग्रामीणों को आष्वासन दिया की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जायेगा।

Read More »

तालाब पर हो रहा है अवैध निर्माण

रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। ऊंचाहार तहसील के ब्लाक ऊंचाहार के ग्राम पंचायत जब्बारीपुर के तालाब की भूमि पर अवैध निमार्ण भू माफियाओं के द्वारा बेखौफ होकर किया जा रहा है जिसकी लीखित शिकायत बावजूद प्रशासन की एंटीभूमाफिया के अभियान तक खमोश है। ऊंचाहार केातवाली के ग्राम पंचायत जब्बारीपुर गंगाकटरी क्षेत्र मे है। जहां पर तालाब की गाटा संख्या 05 मे बकायदा तालाब दर्ज है।जिसमे एंटी भूमाफियाओं के अभियान को चुनौती देते हुए भू माफियाओं के द्वारा अवैध निर्माण करवाया जा रहा है।जिसमे लेखपाल ने दिनांक 12-10-2017 को अपने रिपोर्ट मे ग्रामीणों की शिकायत पर ये आख्या लगा चुका है कि अवैध निर्माण को रोकवा दिया गया है और वहां पर कोई निर्माण नही हो रहा है। जिसमे हलाकि ग्रामीणों ने शनिवार के दिन थाना समाधान दिवस व तहसील के अधिकारियों को लीखित तहरीर देकर एक गांव के भू माफिया पर आरोप लगाया है कि भू माफिया के द्वारा जबरन दबंगई से अवैध निर्माण किया जा रहा है।

Read More »

रोड शो व जनसभा में उमड़ा हाथरसः भगवा छाया

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय चुनावों के पहले चरण के चुनाव प्रचार अभियान के आज अंतिम दिन भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी आशीष शर्मा के समर्थन में आयोजित रोड शो व जनसभा में फिल्म स्टार शिवांगी आत्रे (अंगूरी भाभी), आदित्य पंचोली व शमिता शेट्टी को देखने व एक झलक पाने को शहर की सडकों पर पूरा हाथरस उमड पडा और शहर की सभी सडकें जाम हो गईं तथा पूरा शहर भगवा रंग में रंगा हुआ नजर आया तथा जिधर देखो उधर ही जनसैलाब दिखाई दिया। बाॅलीवुड कलाकारों ने जहां आशीष शर्मा को भारी मतों से जहां जिताने की अपील की वहीं रोड शो में अलग-अलग जत्थे बाइक सवार पैदल, गाडियों के काफिले के साथ हजारों समर्थकों व कार्यकर्ताओं की भीड दिखाई दी। सिने स्टार व मथुरा की सांसद हेमा मालिनी नहीं आ सकीं।
भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी आशीष शर्मा के समर्थन में आज शहर में आयोजित विशाल व ऐतिहासिक रोड शो में हजारों कार्यकर्ता व समर्थक जहां बाइकों, गाडियों व पैदल शामिल थे वहीं एक गाडी पर फिल्म अभिनेत्री शमिता शेट्टी व आरती नागपाल के साथ भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार सवार थे और सभी का अभिवादन करते हुए चल रहे थे।

Read More »